भारत और श्रीलंका के बीच 3 T20 मैच की सीरीज 3 जनवरी से शुरू होने जा रही है।आपको बताते चलें कि फिलहाल अभी श्रीलंका भारत दौरे पर है जहां पर वह 3 T20 मैच की सीरीज खेलेगी वही ठीक इसके बाद वनडे मुकाबले और फिर उसके बाद टेस्ट मैच श्रीलंका से भारतीय टीम खेलेगी |

ऐसे में भारत के पास अपने तीनों प्लेटफार्म में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन करने का एक सुनहरा मौका है। भारत में इसी साल वनडे विश्व कप भी होना है जिसको देखते हुए भारत के लिए नए वर्ष पर श्रीलंका का दौरा अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि 2011 विश्व कप के फाइनल में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे मैच के फाइनल में श्रीलंका और भारत आमने-सामने हुए थे जिसमें श्रीलंका ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी।
यदि बात करें वर्तमान समय में भारत और श्रीलंका दोनों टीमों के कंपटीशन की तो दोनों टीमें अच्छा खेल रही है और एशिया महाद्वीप में यह दोनों टीमें अपने अपने मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ करने में हमेशा कामयाब रही हैं।
लेकिन देखना होगा कि दोनों टीमें नए वर्ष के शुरुआती अपने मैचों में किस तरह का प्रदर्शन करती हैं और किस तरह से आगे बढ़ती हैं जो कि वनडे विश्व कप के लिए उनके प्रदर्शन और उनकी विश्व कप चैंपियन बनने की संभावनाओं को दर्श आएगा कि वह अपने खेल द्वारा किसी विपक्षी टीम को कितना रोकने में सक्षम हो पाते हैं।
कब और कहां से देख सकेंगे लाइव मैच:
यदि बात करें भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली T20 सीरीज के मुकाबलों की तो पहला T20 मुकाबला 3 जनवरी 2023 मंगलवार को खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला t20 मैच खेला जाएगा जिसको आप शाम 7:00 बजे से अपने रेडियो एफएम आकाशवाणी रिले चैनल के माध्यम से लाइव कमेंट्री सुन सकते हैं, जिसका लाइव टेलीकास्ट ऑफ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं वही यदि अन्य चैनल की बात करें तो आप डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी इस मैच का आनंद उठा सकते हैं वही Jio जिओ यूजर्स इस मैच को फ्री Free में Jio जिओ टीवी एप पर लाइव देख पाएंगे।
भारतीय टीम इस प्रकार है:-
भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी संभावित टीम का चयन करते हुए टीम में इन खिलाड़ियों की लिस्ट बनाई गई है जिसमें शुभ्मन गिल, इशान किशन ,संजू सैमसंग, सूर्यकुमार यादव. दीपक हुड्डा ,वाशिंगटन सुंदर, यजुवेंद्र चहल ,अर्शदीप सिंह ,हर्षल पटेल और इमरान मलिक को शामिल किया गया है।
रोहित शर्मा इस सीरीज में चोट के कारण खेलते हुए नजर नहीं आएंगे उनकी जगह पर शुभ्मन गिल जो कि अपना डेब्यू करेंगे उनको टीम में खिलाया जा सकता है।