अपने स्मार्टफोन में Jio 5G इंटरनेट चलेगा या नहीं? ऐसे करें चेक, बहुत ही आसान हैं यह तरीका आओ जाने:-

भारत में जियो 15 अगस्त 2022 से अपनी 5G सेवाएं सभी भारतवासियों को देने जा रहा हैl भारत के स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर जिओ Jio का मुख्य उद्देश्य भारत के आजादी का अमृत महोत्सव को नए Look और 5G इन्टरनेट जैसी नई 5G टेक्नोलॉजी को भारत में लॉन्च करके एक सुनहरा गिफ्ट भारत को देना चाहता है। हाल ही में पिछले दिनों 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी पूरी हो चुकी है जिसमें जियो ने सबसे ज्यादा 5G spectrum नीलामी में बेहतर परफॉर्मेंस करते हुए एक बड़ी बोली लगाकरके सबसे ज्यादा 5g बैंड्स खरीदे हैं। जियो कंपनी नहीं इंटरनेट की बेहतर सुविधाओं को भारत केसरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण स्तर तक बड़े लेवल पर पहुंचाने के लिए 700 MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz, और 26GHz बैंड Band में बड़े स्पैक्ट्रम खरीदे हैं l

भारत में यदि 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने की बात चीज है तो यह पिछले 2 सालों से मार्केट में आना स्टार्ट हो चुका था जो कि अभी तक अपने अलग-अलग बैंड्स के साथ मार्केट में लांच होता रहा है l 5G technology के इन सभी एंड्रॉयड फोन में चार या पांच तरह के बैंड अभी तक आपको देखने को मिल रहे हैं l इन्हीं बैंड्स के आधार पर 5G मोबाइल की सर्विसेज आप तक पहुंचती है इसको और ज्यादा बारीकी से समझने के लिए आइए एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं –

आपको jio 5G इन बैंड्स में मिलेगा जो आपके 5g फोन support के लिए बेहतर होंगे :-

5G SIM CARD LONCH IN INDIA (NEW LOOK 2022)

भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री मार्केट में सबसे बड़ा प्लेयर जिओ कंपनी रहा है जिसने की 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाते हुए सबसे ज्यादा कीमत के 5G स्पेक्ट्रम खरीदे हैं। जिओ कंपनी ने सभी 22 सर्किल में 5G स्पेक्ट्रम हासिल किए हैं इसमें लो बैंड मिडबैंड और एमएम वेव ( mmWave)सीरीज के स्पेक्ट्रम शामिल हैं l

5G स्मार्टफोन में जिओ 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है वे सभी N सीरीज से शुरू होते हैं इस बैंड्स को यदि उसी के रूप में देखा जाए तो 5जी एंड्रॉइड मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों ने N सीरीज से शुरू होने वाले फोनों को बनाया है। N सीरीज से शुरू होने वाले इन बैंड्स को यदि उस रूप में देखा जाए तो कंपनी ने N28, N5,N3,N77, और N- 258  बैंड्स में स्पैक्ट्रम खरीदे हैं l यह सभी N सीरीज के बैंड्स 700MHz यानी N28 बैंड में आपको 5g इंटरनेट की service देंगे l

उदाहरण के लिए:-

Xiaomi कम्पनी ने भारत में हाल ही में Redmi K50i

5g इंटरनेट मोबाइल फोन को लॉन्च किया है, जिसमें आपको N1,N3,N5,N7,N8,N20,N28A,N38,N40,N41,N77,और N78 बैंड्स तक का सपोर्ट आपको मिलता है l जोकि 5जी इंटरनेट यूजर्स फोन के हिसाब से परफेक्ट हैl

दूसरा उदाहरण Example:-

भारत में इसी हफ्ते iQ00 9T 5G एंड्राइड फोन लांच हुआ है इस स्मार्टफोन में भी आपको N1,N3,N5,N7,N8,N20,N28A,N38,N40,N41,N77,और N78 बैंड्स  का सपोर्ट आपको मिलता है l जोकि 5G जिओ इंटरनेट यूजर्स के साथ -साथ Airtel 5g SIM,VI 5g इंटरनेट के लिए परफेक्ट फोन है।

यहां पर आपको पूरी कन्फ्यूजन दूर हो गई होगी क्योंकि भारत में आने वाले इन 5G  एंड्राइड फोन में n3 बैंड्स का सपोर्ट आपको पूरी तरह मिलता है, जोकि 5जी इंटरनेट एक्सेस करने के लिए पूरी तरह सपोर्ट करता हैl यहां पर आपको एक कन्फ्यूजन और हो रही होगी कि क्या हम सिर्फ इन फोन में जियो 5जी इंटरनेट को ही एक्सेस कर पाएंगे तो इन सभी एंड्रॉयड फोन में आप जिओ के अलावा एयरटेल Airtel,VI सभी प्रकार की 5जी इंटरनेट सेवा कंपनियों के सिम को आप चला पाएंगे।

अपने एंड्रॉयड फोन में 5G बैंड सपोर्ट को ऐसे करें चेक: –

ऊपर बताए गए विकल्प में से यदि आपको कुछ समझ में नहीं आता तो आपको घबराने की बात नहीं है आप एक छोटी सी बहुत ही आसान ट्रिक को अपनाकर अपने 5G स्मार्टफोन के बेंच को आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको स्मार्टफोन ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, और उसके बाद आपको दिए गए स्पेसिफिकेशन पेज पर जाना होगा यहां पर आपको कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलेगा यहां पर आप पाइप जी के सामने दिए गए बैंक की लिस्ट को चेक कर सकते हैं जोकि एन N बैंड्स की सीरीज से स्टार्ट होती है जो कि ऊपर हमने दर्शाया है।

Rate this post

Leave a Comment