अब अपने फोन में 5G ऐसे करें एक्टिवेट, Jioजियो, Airtel एयरटेल,VI वी आई वाले यूजर्स के लिए 5G सर्विसेज देश के सभी बड़े शहरों में पूरी तरह से चालू:-देश में 5G सर्विसेज लॉन्च हुए 2 महीने से ज्यादा का समय हो गया है और 2022 वर्ष पूरी तरह से अलविदा कहते हुए अब हमने 2022 में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे में कई यूजर्स अभी तक 5जी को लेकर कई तरह के सवाल उनके मन में है जो कि, पूरी तरह से उन्हें अभी भी संदेह में डाले हुए हैं कि क्या 5G सेवाएं देश में अपना सेवाएं पूरी तरह से बड़े प्रमुख शहरों में दे पा रही हैं या फिर अभी नहीं, तो आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि देश के इन प्रमुख शहरों में 5G सर्विसेज पूरी तरह से काम करना शुरू कर दिया है।
भारत के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हरियाणा गुरुग्राम, लखनऊ नोएडा जैसे प्रमुख शहरों में 5G सेवाएं पूरी तरह से अपना काम करना शुरू कर दिए हैं । लेकिन कई यूजर्स इन सेवाओं को सही तरह से इस्तेमाल करने में अभी भी पूरी तरह से संघर्ष करते नजर आ रहे हैं क्योंकि उनके पास 5G सपोर्टेड एंड्राइड फोन है तो लेकिन वह ठीक तरह से 5G सर्विसेज की सेटिंग अपने फोन में ना कर पाने की वजह से या तो उनका डाटा कुछ ही समय में पूरी तरह से खत्म हो जा रहा है या फिर वह किसी और मोड पर अपने फोन को 5G एक्सेस करके सही तरह से 5G का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, l
यदि आप भी अपने फोन में 5G की पूरी सेटिंग सही तरीके से जानना चाहते हैं और आप Jio जिओ, Airtelएयरटेल, VI वी आई इनमें से कोई भी सिम अपने एंड्राइड 5G फोन में उपयोग कर रहे हैं तो आप बेझिझक इन सेटिंग्स को सही तरीके से अपने फोन में करके आप 5G सर्विसेस को बेहतर तरीके से अपने फोन में एक्सेस कर पाएंगे।
Airtel एयरटेल में 5G नेटवर्क की सेटिंग कुछ इस प्रकार से करें:-
कल आएंगे यदि आप एक ही एयरटेल की सिम अपने 5G एंडॉयड फोन में चला रहे हैं तो आप अपने फोन में 5G की सेटिंग करने के लिए एयरटेल बैंक Airtel Bank Apl ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Airtel mein 5G service activate karne ke liye aap sabse pahle phone ki setting mein jaen
- एयरटेल में 5जी सर्विस एक्टिवेट करने के लिए आप सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं l
- नेटवर्क मोड को 5G, 4G ,3G, या 2G चुनने का विकल्प आपके सामने दिखाई देगा l
- यदि आपने 5G सर्विस का रिचार्ज करवा रखा है तो वहां पर आपको 5G का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आप 5G वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने फोन में 5 जी की सेवा का इस्तेमाल पूरी तरह से कर पाएंगे।
Jio, जिओ में 5G सर्विसेस इस तरह एक्टिवेट करें: –
जिओ ने अभी हाल ही में अपने 5G यूजर्स के लिए एक नई लिस्ट भी अपडेट कर दी है, जिसके तहत लोगों को 5G सर्विसेज मिलने लगेंगी जो इस लिस्ट में सम्मिलित है लेकिन इसके साथ साथ जो भी जिओ यूजर्स 5G एंड्राइड फोन में 5जी इंटरनेट को एक्सेस करना चाहता है और वह भारत के बड़े शहरों में रह रहे हैं उनके लिए 5G सेवाओं को एक्सेस Access कर पाना अब बेहद ही आसान हो गया है।
जिओ Jio ne 5जी ट्रायल सर्विसेज को फिलहाल अभी इनवे इनविटेशन पर कुछ अपने चुनिंदा उपभोक्ताओं को यह सर्विसेज देना स्टार्ट कर दिया है:
जिओ टू 5G वेलकम ऑफर के तहत यूजेस को अभी 1gbps से ज्यादा स्पीड के साथ-साथ अनलिमिटेड 5G डाटा भी देने की बात जियो ने कही है जो कि कुछ यूजर्स को मिलने लगा है यदि आपके एरिया में jio5g सर्विसेज शुरू हो गई है तो फिर आप कुछ इस प्रकार से अपने फोन में सेटिंग करके जिओ 5G की सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं: –
-
अपने 5जी एंड्राइड फोन की सेटिंग में जाकर आप सबसे पहले सेटिंग ऐप को ओपन कर ले l
- मोबाइल नेटवर्क में और अपनी सिम को सेलेक्ट करें l
- यहां पर आपको ट्रैफर्ड नेटवर्क में 5G नेटवर्क का ऑप्शन दिखाई देगा इसको आप चुन लेl यदि आपके एरिया में 5G शुरू हो गया है तो कुछ ही मिनटों में 5G काश साइन आपको दिखने लगेगा और 5G सेवाएं आपके फोन में पूरी तरह से एक्सेस हो पाएंगी l
आपको बताते चलें कि अभी भारत में केवल बड़े शहरों जैसे दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई अहमदाबाद गुजरात नोएडा लखनऊ जैसे शहरों में ही यह सेवाएं पूरी तरह से काम कर रही हैं आने वाले 2 से 3 महीनों में यह सेवाएं भारत के एक तिहाई हिस्से में अपना काम करने लगेंगे ऐसा टेलीकॉम कंपनी की तरफ से खबर निकल कर सामने आ रही है।