अब बिना सिम और बिना किसी रिचार्ज के चलाएं अपने किसी भी फोन में अनलिमिटेड इंटरनेट :-

बिना किसी रिचार्ज के इंटरनेट कैसे चलाएं?

वर्तमान समय में इंटरनेट के बगैर कोई भी काम करना लगभग नामुमकिन सा होता जा रहा है ऐसे में एयरटेल जिओ जैसी कंपनियों द्वारा अपनी नई रिचार्ज पॉलिसी के अंतर्गत इंटरनेट के पैक डाटा और कॉलिंग उत्तर में लगातार दिनों दिन बढ़ोतरी की जा रही है जिससे कि करोड़ मध्य और गरीब वर्ग के लोगों के लिए इंटरनेट चलाना अब पूरी तरह से मुश्किल से मुश्किल होता जा रहा है ।

पहले जहां डाटा पैक ₹10 से लेकर ₹20 में मिल जाते थे वहीं अब मंथली पैक के साथ रिचार्ज जिओ और वोडाफोन जैसी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को लगभग 10 गुना ज्यादा महंगा करती हुई अब नए प्लान के अंतर्गत जब तक आप डेढ़ सौ या ₹200 का रिचार्ज नहीं करते हो आपको कोई कॉलिंग फैसिलिटी के साथ कोई डाटा पैक नहीं दिया जाता है ।

हाल ही में सोशल मीडिया और यूट्यूब में कई वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगे जहां पर बिना किसी सिम की मदद से और बिना किसी रिचार्ज की मदद से इंटरनेट को अपने फोन में पूरी तरह से चलने में लोग सक्षम हो रहे हैं जिसकी सत्यता की पुष्टि tamatargyan.com नहीं करता है लेकिन जिस तरह से यह खबरें वायरल हो रही है उन पर एक गहन रिसर्च जांच करने की जरूरत है और इन नए तरह तौर तरीकों से क्या वाकई में हंड्रेड परसेंट इंटरनेट फ्री Free में लोगों को मिल पा रहा है इसकी भी पुष्टि एक जांच का विषय है । लेकिन जिस तरह से इन देसी जुगाड़ से इंटरनेट को फ्री में एक्सेस किया जा रहा है वह गरीबों तक के के और जो लोग रिचार्ज करने में अपने फोन को पूरी तरह से सक्षम नहीं है उनके लिए यह सोने पर सुहागा जैसी बात सच साबित होती दिख रही है ।

इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए कई ऐसे जुगाड़ और नए तरीके लोगों ने खोज निकाले हैं जो की इंटरनेट को फ्री में चलाने में मददगार हो रहे हैं लेकिन जो टैक्स और ट्रिप लोगों ने खोज निकाली है उसका आने वाले समय में क्या लंबे समय तक यह तकनीक कम कर पाएगी या फिर एडवांस टेक्नोलॉजी के आधार पर आप कंपनियां इन जुगाड़ू कामों पर भी पूरी तरह से बैन लगा देंगे यह देखने वाली बात होगी लेकिन जिस तरह से लोगों ने जुगाड़ करके और अपने नहीं खोजो से बिना किसी सिम और बिना किसी रिचार्ज के इंटरनेट को अपने फोन में इस्तेमाल करने की नई ट्रिक खोज ली है वह अपने आप में मध्य मिडिल वर्ग और गरीब लोगों के लिए किसी सपना के सुनहरे होने जैसा लग रहा है लेकिन यह तकनीक कब तक टिकी रह सकती है यह देखने वाली बात होगी ।

खबरों के आधार पर बिना किसी सिम और बिना किसी रिचार्ज के इंटरनेट चलाने के लिए जो विकल्प बताए जा रहे हैं वह इस प्रकार से हैं-

१- यदि आप भी अपने एंड्रॉयड फोन में बिना किसी सिम के और बिना किसी रिचार्ज के फ्री में इंटरनेट सेवा पाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपके पास कॉपर यानी तांबे का लगभग एक मीटर लंबा वायर होना चाहिए ।

2- इस लंबे कॉपर के वायर को आपको किसी पेन की मदद से उसे पर इसको गोल-गोल घूमर इसे स्प्रिंग के आकार में इसको बना लेना है और इसके दोनों सिरों पर लगभग आपको 6-6 इंच की जगह को सीधे सपाट रखना है यानी इन दोनों कोनों को आपको पूरी तरह से सीधा रखना है इन्हें मोड़ना नहीं है ।

3- इसके बाद आपको अपना डाटा केबल लेना है और उसे डाटा केबल के एक सिरे को जो चार्जिंग पॉइंट है उसमें लगाना है और दूसरे सिरे में जो की चार्जर से अटैच होता है उसमें आपको इन स्प्रिंग के दोनों  सिरे को डाटा केबल के अंदर दोनों सिरों पर अच्छे से टच करके रखना है ।

इसके बाद आपको अपने फोन में इंटरनेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करके उसको ऑन कर लेना है और उसके बाद आप अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल सर्च में जाकर अपनी वॉइस टाइपिंग से जो भी इंटरनेट पर सर्च करना चाहते हैं उसे बोलकर या फिर लिखकर आसानी से अपने इंटरनेट को एक्सेस करके इंटरनेट को स्मूथली और फास्ट चला  सकते हैं |

डिस्क्लेमर:-

उपरोक्त जानकारी केवल वायरल खबरों वीडियो के आधार पर यहां पर दशकों तक पहुंचाई जा रही हैं इसकी सत्यता की जांच अभी होनी बाकी है, क्या वाकई में बिना सिम और बिना किसी रिचार्ज के बताए गए उपरोक्त तरीकों से सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के आधार पर इंटरनेट किसी भी एंड्रॉयड फोन में एक्सेस किया जा सकता है या फिर नहीं, इसकी पोस्ट tamatargyan.com वेबसाइट नहीं करती है । इस तरह के कई प्रयोग आपके मोबाइल फोन या फिर डिवाइस को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं इसलिए यहां पर बताई जा रही खबरों को अमल में लाने से पहले पाठक गण कृपया इसकी सत्यता की जांच अवश्य करें इसके लिए लेखक किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगा ।

 

 

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment