ऑनलाइन और ऑफलाइ नकमाई करने की 2025 -2026 में 10 बेस्ट तरीके जिससे की स्टूडेंट हो फिर या चाहे कोई जॉब सीकर इन 10 प्लेटफार्म से अपना बेस्ट पार्ट टाइम और फुल टाइम इनकम प्राप्त कर सकते हैं :-
2025में यदि आप भीऑफलाइन या फिर ऑनलाइन जॉब सर्च कर रहे हैं और आपको सफलता नहीं मिल रही है तो यहां पर आपको बताते चलें कि कुछ ऐसे गिने-चुने और महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है जो की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह पर आपकोजॉब दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका वर्तमान समय में निभा रहे हैं जिनमें अभी तकइसी वर्ष 2025 मेंबीते महीना में लाखों लोगों ने अपनी फ्यूचर को नहीं उड़ान देते हुए बेस्ट कमाई कर रहे हैं यदि आप भी जॉब की तलाश में है और पैसों को लेकरज्यादा परेशान दिख रहे हैं तोइन प्लेटफार्म के जरिए आप आसानी सेआज ही अप्लाई करकेआसानी से आप पैसे कमा सकते हैं।
आपके यहां पर बताते चलें बेसिक प्वाइंट से की आपको यदिऑफलाइन जॉब ढूंढ रहे हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपकारिज्यूमयानी बायोडाटाकंपनियों द्वारा देखा जाता है तो इसके लिएआप सबसे पहले आप अपना रिज्यूम बना सकते हैंऔर वह भी मात्र 5 मिनट में अपने मोबाइल फोन द्वारा जिसमें आपको सिर्फ अपनेमोबाइल केप्ले स्टोर पर जाकर रिज्यूम मेकर एपडाउनलोड करना है और उसमें बताए गएऑप्शन में अपना
पूरा बायोडाटा फुल करके अपना रिज्यूम बना लेना है और उसको आप Job Hai, Indeed, वर्क इंडिया ,Monsterindia, जैसे न्यू प्लेटफोर्म प्लेटफार्म पर जाकर आज ही और अभी अपनारिज्यूम सबमिट कर सकते हैं और डायरेक्ट हुमन रिसोर्स HR से बात भी कर सकते हैंवह भी अपने मन मुताबिक जिस भी फील्ड में आप जॉब देख रहे हैं उसे रिलेटेड आपके यहां पर जॉब मिल जाती हैं ।
इसके अलावा यदि अन्य प्लॉट प्लेटफार्म की बात करें तो आपवर्तमान समय में यूट्यूब पर अपना एक अकाउंट बनाकर आपको जिस भी विषय पर आप का इंटरेस्ट है उसे पर अपना टॉपिक सेलेक्ट करके दिन में 3 से 4 घंटे प्रतिदिन मेहनत करकेअपना कंटेंट वीडियो रूप में अपलोड करके यदि आपका चैनलवायरलऔर मोनेटाइजहो जाता है और आपके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग देखते हैं तो इस प्लेटफार्म से भी आप ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
के अलावा आपऑनलाइन ट्यूशनया फिरआपको10वीं 12वीं के किसी भी टॉपिक परआप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़कर भी आप अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि अन्यप्लेटफार्म की बात करें तो यहां पर आपको फ्रीलांसिंगप्लेटफॉर्म जैसेफाइबर और अपवर्कजैसेप्लेटफार्म से भी आप अपनाकाम शुरू कर सकते हैं जिसके लिए आपको अपनाजिग और पोर्टफोलियो बनाने की जरूरत होती हैजिस पर आप अपनीस्किल और क्वालिफिकेशन के साथ-साथ वह सभी जानकारी देते हैं जिससे कि आपको उसे फील्ड में काम मिल सके इसके लिए आप इंटरेस्टेड हैं ।
ऑनलाइन कोर्सेज वर्तमान समय मेंबहुत ज्यादा ट्रेन कर रहे हैं जिनकी डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है यदि आपकोकिसी एक फील्ड में ज्यादा महारत हासिल है तो आपकिसी भी सब्जेक्ट को लेकर ऑनलाइन कोर्सेज बनाकर इसको आप सीधाअपने प्लेटफार्म पर अपलोड करके इसेस्टूडेंटकी जरूरत के हिसाब से उनकोकुछ पैसे लेकर दे सकते हैं और जिस की स्टूडेंटको एग्जाम औरबड़े पोस्ट की नौकरियां को पानी में सफलता मिल सके।
वर्तमान समय मेंऑफलाइन कि यदि बात करें तो ऑफलाइन फील्ड में आप अपना छोटा-मोटा व्यवसाय अभी से शुरू कर सकते हैं जिसके लिए आप मार्केट से कोई भीसस्ती चीज2000 Rs से लेकर 5000 Rs लगाकर भी अपना छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और उससे भी आप प्रतिदिन के200 से लेकर ₹500 तक आसानी से मात्र तीन से चार घंटे में ट्रेंड चीजों को बेचकर कमा सकते हैं।
डिस्क्लेमर:-
ऊपर दी जा रही जानकारी एक सामान्य जानकारी के तौर परपाठक गानों तक पहुंचाई जा रही है जिसे वर्तमान समय मेंनौकरियों की डिमांड को देखते हुए लोगों को सही रास्तों के जरिए मिलने वाली ऑनलाइन और ऑफलाइन कामों से यहां पर अवगत कराया गया है जिस परएक्शन लेना या ना लेना पाठकगण के अपने रिस्क पर उपलब्ध है यहां परवेबसाइट या फिर लेखककिसी भी वेबसाइट या फिर किसी भी प्लेटफार्म को चुनकरउसे पर काम करना या ना करनाखुद पाठक गानों की सुरक्षा पर निर्भर करता है।