कतर फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में सांसे थमा देने वाले मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर 36 साल बाद फीफा विश्वकप का खिताब जीतकर इतिहास रचा: –

अर्जेंटीना के कप्तान लियोन मेसी का सपना हुआ पूरा:

ARGENTINA FIFA WORLD CUP 2022 Champion:

कतर फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में सांसे थमा देने वाले मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर 36 साल बाद फीफा विश्वकप का खिताब जीतकर इतिहास रचा: -अर्जेंटीना ने लियोन मेसी की कप्तानी में 1986 के बाद 36 साल बाद फीफा विश्व कप जीतकर आज रविवार 18 दिसंबर 2022 को लुसेल स्टेडियम में एक नया इतिहास रच दिया है।

कतर फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में सांसे थमा देने वाले मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर 36 साल बाद  फीफा विश्वकप का खिताब जीतकर इतिहास रचा: -

दोनों टीमें पहले हाफ के लिए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जहां एक तरफ अर्जेंटीना की टीम पहले हाफ में 2-0 से आगे चल रही थी वही दूसरे हाफ में फ्रांस के स्टार खिलाड़ी अंबापे के शानदार गोल के चलते फ्रांस ने जबर्दस्त वापसी करते हुए फीफा विश्व कप के इस फाइनल निर्णायक मुकाबले में में 2-2 की बराबरी करके सभी की सांसे एक समय के लिए रोक दी थी,

इसके बाद खेल के आखरी समय में पहले अर्जेंटीना के लियोन मेसी ने तीसरा गोल दागकर अर्जेंटीना की तरफ से तीसरा गोल करके बड़ा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई लेकिन फ्रांस  कुछ ही समय में बाद मिले पेनल्टी कार्नर को फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन Ambape ने गोल में तब्दील करके मैच स्कोर फिर से तीन-तीन गोल की बराबरी पर ला दिया।

एक समय तो ऐसा लग रहा था कि कोई भी टीम आज फीफा विश्व कप को हारना नहीं चाह रही है और आज यह मुकाबला बराबरी पर ही खत्म होगा लेकिन आखिरी समय में मिले पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना की मेसी टीम फ्रांस की टीम पर भारी नजर आई l

पेनाल्टी शूटआउट में सबसे पहले फ्रांस के Players  गोल करने में सफल रहे उनके द्वारा किक किए गए बोल को अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज रोक नहीं पाए और वह  बेहतरीन शॉट गोल में तब्दील हो गयाl इसके बाद अर्जेंटीना के लियोन मेसी ने जबरदस्त वापसी करते हुए पेनाल्टी शूट को बेहद शानदार तरीके से गोल में तब्दील करके टीम के स्कोर को अभी बराबरी पर रखा।

इसके बाद अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनएज ने फ्रांस के स्टार खिलाड़ी कोमैन की लगाई गई किक बेहतरीन तरीके से बचाव करते हुए गोल में जाने से बचा लिया और इस तरह से अर्जेंटीना इस मैच में वापसी करते हुए आगे बढ़ रही थी वही अर्जेंटीना के लिए दिवाला द्वारा पेनाल्टी शूट को गोल में तब्दील करके अर्जेंटीना के दर्शकों में एक नया उत्साह और जोश जगा दिया लेकिन अभी मैच खत्म नहीं हुआ था फ्रांस के चूआमेनी  द्वारा लगाए गए एक बेहतरीन किक को एक बार फिर से मां टीनएज ने बेहतरीन बचाव करते हुए बोल को गोल में तब्दील होने से बचा लिया।

इसके बाद अर्जेंटीना टीम के खिलाड़ी पेरेडेस  को मौका मिला जिसको उन्होंने गोल में तब्दील करके अर्जेंटीना को बढ़त दिला दी वहीं फ्रांस के लिए पेनाल्टी शूट आउट करने आए कोलो मुआनी ने एक बार फिर से गोल करके मैच में नई जान डाल दी l

यहां पर फ्रांस को अपनी जीत की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए यह जरूरी था कि वह अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को बीट करके गोल को गोल पोस्ट में डालें लेकिन अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिन एज के द्वारा शानदार दो बचाव के चलते अर्जेंटीना की टीम इस फीफा विश्व कप के फाइनल में फ्रांस पर बढ़त बनाने में कामयाब रही वही अर्जेंटीना की तरफ से पेनाल्टी शूट आउट करने आए मॉन्टियल ने एक बार फिर से फुटबॉल को गोल पोस्ट में पहुंचा कर अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर 36 साल बाद  फीफा विश्वकप का खिताब जीतI ,नया इतिहास रचते हुए अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप में 36 साल बाद एक बार फिर से फीफा विश्व का चैंपियन बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फीफा विश्व कप के फाइनल मैच के पहले हाफ तक अर्जेंटीना ने फ्रांस पर 2-0 की बढ़त बना ली

अपना आखिरी फीफा विश्व कप खेल रहे लियोन मेसी के लिए उनका सपना था कि वह इस फीफा विश्व कप की चमचमाती ट्रॉफी को अपने देश के नाम करके वह इस फीफा विश्वकप को हमेशा के लिए अलविदा कहना चाहते हैं और आज वह उनका सपना पूरा हो गया। कतर फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में लुसाइल स्टेडियम में जब फ्रांस और अर्जेंटीना की टीम में खेलने के लिए उतरी तब किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि लियोन मेसी की अर्जेंटीना टीम इस फीफा विश्व कप को अपने नाम करने में कामयाब हो पाएगी क्योंकि एक तरफ फ्रांस जैसी तगड़ी टीम और उस पर अंबा पर जैसे विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन के आगे अर्जेंटीना की टीम पॉइंट और रेटिंग के हिसाब से पीछे लग रही थी लेकिन जब खेल शुरू हुआ तब लियोन मेसी ने अर्जेंटीना के लिए अपना पहला चमत्कारी गोल दागकर न सिर्फ इस फीफा विश्व कप के फाइनल मैच में जान डाल दी बल्कि खेल के 36 वें मिनट में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी बीमारियां ने दूसरा गोल करके अर्जेंटीना को 2-0 की बढ़त दिला दी।

इस गोल को भी करने के लिए सबसे बड़ा सहयोग लियोन मेसी का रहा जिन्होंने गेंद को आगे पास करते हुए उसे मैक एलिस्टर को पास कर दिया, इस मिले सुनहरे अवसर को एलिस्टर ने जिनको बाएं छोर से डिमारिया को दिया और डिमारिया ने  बेहतरीन शॉट लगाते हुए गोल पोस्ट के अंदर डाल कर अपनी टीम को 2-0 से इस मैच में बढ़त दिला दी।

किलियन अंबापे ने दूसरे हाफ में अपने बेहतरीन शानदार दो गोलों की मदद से फ्रांस को बेहतरीन वापसी कराई

खेल की अगली राउंड में फ्रांस की टीम पूरी तरह से अर्जेंटीना पर दबाव बनाने में कामयाब रही यदि बात करें फ्रांस की स्टार खिलाड़ी अंबा पर की तो उन्होंने दूसरे हाथ में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को बेहतरीन तरीके से गोल में तब्दील करके अपनी टीम को इस फाइनल और बेहद रोमांचक मुकाबले में वापसी कराई , खेल अभी आगे बढ़ ही रहा था कि एक बार फिर से किलियन अंबापे ने गेंद को गोल पोस्ट के अंदर भेजने में सफलता पाई और इस मैच को बेहद रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया अब फ्रांस और अर्जेंटीना दोनों दो-दो गोल की बराबरी पर आकर खड़ी हो गई l

खेल की आखिरी समय में दोनों टीमें एक बार फिर से मैच में वापसी करती हुई नजर आई एक तरफ जहां अर्जेंटीना की टीम ने खेल के आखरी समय में एक और गोल करके इस मैच में 3-2 की बढ़त बना ली वहीं फ्रांस की तीन ने भी बेहतरीन वापसी करते हुए एक और गोल करके एक बार फिर से इस फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले को 3-3 गोल की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया l कतर फीफा विश्व कप के इस महा मुकाबले को देखने के लिए लुसेंट स्टेडियम में लाखों की संख्या में मौजूद दोनों टीमों के समर्थकों की सांसे एक समय के लिए थम सी गई थी जब दोनों टीमें 3-3 गोल की बराबरी पर आखरी समय पर आकर कोई और गोल नहीं कर सकी,

कतर फीफा विश्व कप 2022 फाइनल मुकाबले का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के द्वारा हो पाया इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक समय के लिए तो सभी की सांसे थम सी गई थी। लेकिन पेनाल्टी शूट आउट मुकाबले में जिस तरह से अर्जेंटीना ने बेहतरीन वापसी करते हुए अर्जेंटीना के गोलकीपर मा टीनएज ने जिस तरह से दो पेनल्टी शूटआउट किक को गोल में तब्दील होने से बचाया वह मैच का टर्निंग प्वाइंट था और उनके इस बेहतरीन खेल के प्रदर्शन की वजह से ही अर्जेंटीना फ्रांस पर जीत हासिल करने में कामयाब हो पाया।

दि बात करें तो सास की भी तरफ से कई बेहतरीन कोशिश की गई जिसमें खुद एम वापरने पहला पेनल्टी शूटआउट को गोल में तब्दील करके अपनी फ्रांस की टीम को इस मुकाबले में बनाए रखा लेकिन आखरी समय में टीम के द्वारा किए गए कुछ गलतियों के कारण फ्रांस एक बार फिर से लगातार दूसरी बार फीफा विश्व कप की चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाया और इस तरह से अर्जेंटीना ने इस फीफा विश्व कप 2022 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम करके फीफा विश्व कप इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया जो कि सदियों -सदियों तक

लियोन मेसी जैसे स्टार खिलाड़ी और अर्जेंटीना फुटबॉल जगत को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अपनी गहरी छाप हमेशा के लिए छोड़ जाएगा।

फ्रांस का लगातार दूसरी बार फीफा विश्व कप जीतने का सपना टूटा: –

 

कतर फीफा विश्व कप 2022 में अपना बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर फाइनल में पहुंची फ्रांस की टीम इस फीफा विश्व कप को यदि जीत लेती तो वह दो हजार अट्ठारह और 2022 में लगातार दो बार फीफा विश्व कप जीतने वाली टीम बन जाती लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया।

यदि बात करें फ्रांस की टीम को तो रूस में खेले गए पिछले विश्व कप में खिताब जीतने वाली फ्रांस की टीम अपना खिताब नहीं बचा पाई थी अगर फ्रांस की टीम इस फीफा विश्व कप 2022 में जीत हासिल कर पाती तो इटली ब्राजील के बाद लगातार दो बार खिताब जीतने वाली वह तीसरी टीम बन जाती इससे पहले इटली ने 1934 और 1938 में लगातार दो बार यह खिताब अपने नाम किया था, वही यदि बात कही ब्राजील की तो ब्राज़ील ने 1958 और 1962 में लगातार दो बार फीफा विश्व कप की विजेता बनकर इतिहास रचा था l

Rate this post

Leave a Comment