गदर 2 मूवी 15 अगस्त के पहले इस दिन हो रही रिलीज, अभी से दर्शकों में टिकट को लेने की लगी होड़:-

 

गदर 2 मूवी 15 अगस्त के पहले इस दिन हो रही रिलीज, अभी से दर्शकों में टिकट को लेने की लगी होड़:-

 

सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 मूवी का पोस्टर रिलीज हो चुका है ऐसे में दर्शकों में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है कि आखिर गदर2 मूवी कब रिलीज होगी। यहां पर मिली ताजा जानकारी के अनुसार हाल ही में गदर2 मूवी के कुछ स्क्रिप्ट ट्रेलर रिलीज किए गए हैं जिसमें सनी देओल एक व्यक्ति का फोटो लिए हुए हाथ में उसकी तलाश में है आखिर यह व्यक्ति है कौन जिसके लिए सनी देओल और अमीषा पटेल भी काफी चिंतित से दिख रहे हैं, वही गदर2 मूवी में एक ऐसा भी सीन है जहां पर सनी देओल अपनी बहू को बचाने के लिए खंभे को उठाते हुए नजर आ रहे हैं ऐसे में दर्शकों के मन में बेहद उत्साह और नया जोश है कि यह फिल्म कुछ नया और पहले से ज्यादा रोमांचित करने वाली होगीl

 

गदर 2 मूवी के सभी सीन है बेहद रोमांचकारी और फुल एक्शन से भरपूर: –

जा वही एक सीन में तो सनी देओल बैलगाड़ी का पहिया उठाए हुए काफी क्रोधित एक्शन में दिख रहे हैं इन सभी में से एक सिम तो ऐसी भी है जिसमें सनी देओल हाथ में हथोड़ा लिए हुए बेहद ही डेंजर नजर आ रहे हैं, यह सभी प्रश्न दर्शकों के मन में अभी से कौतूहल उत्पन्न कर रहे हैं ऐसे में सभी के मन में बस एक ही प्रश्न है कि आखिर गदर2 मूवी किस दिन रिलीज होगी जिससे की हम सभी की इतने दिनों से प्रतीक्षा और मन में जो सस्पेंस बने हुए हैं वह सब दूर होंगे और एक नई गदर2 मूवी के दर्शन कर पाएंगे तो आपको बताते चलें कि गदर2 मूवी को रिलीज करने की डेट 15 अगस्त से पहले यानी 11 अगस्त 2023 को रखी गई है और यह गदर2 मूवी पहले के मुकाबले इस बार डबल धमाका बचाने वाली है क्योंकि जहां एक तरफ भारत में जश्न का माहौल है गदर2 मूवी को लेकर तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में कई जगहों पर इसका विरोध भी किया जा रहा है लेकिन भारतीय दर्शकों के उत्साह और जुनून को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गदर2 मूवी सुपर डुपर हिट होने वाली है और यह कमाई के मामले में अपने सभी पिछले आंकड़ों को तोड़ देगी लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि क्या वाकई में गदर2 मूवी इतनी शानदार परफॉर्मेंस कर पाती है या फिर नहीं यह एक प्रश्न भी दर्शकों के मन में बना हुआ है।

Q.1 गदर2 मूवी का विलेन कौन है?

 

 Ans:- गदर2 मूवी में जहां एक तरफ हीरो का किरदार निभा रहे सनी देओल नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ विलेन के रूप में इसमें कौन सा नया चेहरा होगा यह दर्शकों के मन में बेहद ही रोमांचित करने वाला प्रश्न बना हुआ है ऐसे में हाल ही में सामने निकल कर आ रही जानकारी के अनुसार गदर2 मूवी में पहले के विलेन अमरीश पुरी की जगह लेने के लिए मनीष वाधवा को लिया गया है जो कि अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूंखार विलेन के रूप में जाने जाते हैं। ऐसे में गदर2 मूवी और भी ज्यादा बेहतर और हिट होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Q.2 गदर2 मूवी में लड़का कौन है?

 

Ans:- ग़दर मूवी में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का रोल निभाने लड़के का नाम चरणजीत था वही गदर2 मूवी में भी चरणजीत ही सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का रोल निभाने के लिए एक बार फिर से आ रहे हैं लेकिन इस बार उनका बचपन वाला किरदार आप सभी एक नौजवान युवा के रूप में देख पाएंगे चरणजीत का असली नाम उत्कर्ष शर्मा है।

Q.3 क्या गदर2 में सकीना मर चुकी है? दर्शकों द्वारा पूछा जाने वाला सबसे बड़ा सवाल?

 

Ans :-गदर2 मूवी में हाल ही में रिलीज हुए एक टीचर में एक ऐसा भी सीन था जिसमें तारा सिंह यानी सनी देओल एक कब्र के पास बैठकर बेहद दुख भरे माहौल में आंसू बहा रहे हैं ऐसे में कई लोगों के मन में यह प्रश्न है कि क्या सकीना की गदर टू मूवी में मृत्यु हो गई है या फिर सनी देओल यानी तारा सिंह का कोई खास शख्स है जिस पर वह अपने आंसू बहा रहे हैं तो इस पर कई अटकलों और मीडिया पर उठ रहे सवालों के बीच अमीषा पटेल ने साफ कर दिया है कि गदर2 मूवी में सकीना मरी नहीं है।

 

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment