गुजरात टाइटंस ने शुभ्मन गिल के शतक के साथ की बेहतरीन शुरुआत:
गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर IPL 2023 के फाइनल में पहुंचा, सुमन गिल ने लगाया शानदार शतक: –अहमदाबाद के खूबसूरत स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए प्री क्वालीफायर के दूसरे महा मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर एक बार फिर से आईपीएल ट्रॉफी जीतने की बेहद करीब पहुंच गई है। टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया लेकिन मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा का फैसला उस समय गलत होता हुआ साबित दिखाई दिया जब गुजरात टाइटंस की तरफ से पहले विकेट के लिए 54 रनों की बेशकीमती साझेदारी रिद्धिमान साहा और शुभ्मन गिल के बीच हुईइसके बाद पहले आउट होने वाले खिलाड़ी रिद्धिमान साहा रहे जिन्होंने 16 गेंदों में तीन चौके की मदद से 18 रन बनाए और उन्हें पीयूष चावला ने ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया।
इसक बाद बैटिंग करने के लिए साईं सुदर्शन भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 31 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए लेकिन एक बॉल जो उनके हेड पर जाकर हेलमेट से टकराई उसमें उनको कुछ छोटे आई और उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा l वहीं दूसरी छोर पर शुभ्मन गिल बेहतरीन बैटिंग करते हुए 60 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 129 रनों की बेशकीमती पारी खेली। वहीं तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 13 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाए इसके अलावा राशिद खान नॉट आउट रहे। इस तरह से गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आई पी एल 2023 के दूसरे महत्वपूर्ण प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 233 रन बनाए l
जीत के लिए मिले 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस संघर्ष करती हुई नजर आई: –
आई पी एल 2023 गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए महत्वपूर्ण प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस द्वारा बनाए गए 233 रनों के जवाब में खेलने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब नहीं यदि बात करें रोहित शर्मा और निहाल वगैरह जो की ओपनिंग के लिए आए थे उनकी पहले विकेट की पार्टनरशिप ज्यादा देर नहीं टिक सकी और महज 5 रनों के स्कोर पर निहाल वादेहरा मोहम्मद शमी की गेंद पर रिद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे और 3 गेंदों में मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। इसके बाद रोहित शर्मा भी कुछ ज्यादा खास नहीं कर सके और वह मात्र 7 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर जोशुआ लिटिल के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन चलते बने।
इसके बाद तिलक वर्मा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए मात्र 14 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रनों की कीमती पारी खेली लेकिन वह राशिद खान की गेंद पर क्लीन बोल्ड आउट हो गए। इसके बाद कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर पारी को संभाला लेकिन यह दोनों जोड़ी भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर सकी यदि बात कह कैमरून ग्रीन की तो उन्होंने 20 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाए वहीं सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन खेल का एक बार फिर से प्रदर्शन करते हुए 38 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 61 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और वह मोहित शर्मा की गेंद पर क्लीन बोल्ड आउट हुए l
इस महत्वपूर्ण दूसरे क्वालीफायर महा मुकाबले में एक बात साफ तौर पर नजर आ रही थी कि इतने बड़े विशाल लक्ष्य का पीछा करने के दबाव में मुंबई इंडियंस खुलकर नहीं खेल पा रही थी और यही वजह थी कि रेट बढ़ने और बड़े स्कोर को चेज chase करने के दबाव में मुंबई इंडियंस पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आईl इसके बाद यह भी बात करें विष्णु विनोद की तो वह कुछ खास नहीं कर सके और 7 गेंदों में मात्र 5 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैसे थमा कर पवेलियन चलते बने
वहीं टीम डेविड 3 दिनों में मात्र 2 रन बनाए इसके बाद कृषि जॉर्डन भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 5 गेंदों में 2 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर साईं सुदर्शन के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन चलते बने वही पीयूष चावला 2 गेंदों में बिना खाता खोले कैच आउट हो गए , वहीं मुंबई इंडियंस का लास्ट विकेट के रूप में कुमार कार्तिकेय आउट हुए जिन्होंने 7 गेंदों में एक चौके की मदद से मात्र 6 रन बनाए और इस तरह से मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 18.2 ओवरों में मात्र 171 रन बनाकर आल आउट हो गईl वही एक बार फिर से गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच कर एक बार फिर से नया कीर्तिमान अपने नाम किया , आई पी एल 2023 में पहले से ही फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अब 28 मई 2023 संडे को गुजरात टाइटंस के साथ महा मुकाबला होगा जिसमें एक बार फिर से यदि गुजरात टाइटंस बेहतरीन परफॉर्मेंस करता है तो एक बार फिर से बड़ा इतिहास क्या रज पाएगा यह देखने वाली बात होगी l
प्लेयर ऑफ द मैच बने शुभ्मन गिल:-
अहमदाबाद के खूबसूरत स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने से पहले कुछ हल्की फुल्की बारिश हुई थी जिसके चलते दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहती थी लेकिन जैसे ही टॉस हुआ और मुंबई इंडियंस ने बॉलिंग करने का फैसला लिया उनका यह फैसला बेहद उम्मीदों के विपरीत रहा
जिसमें यदि बात करें गुजरात टाइटंस के बेहतरीन खिलाड़ी शुभ्मन गिल की तो उन्होंने एक छोर पर टिके रहते हुए मुंबई इंडियंस के हर एक बोलेरो की जमकर धुनाई की इतना ही नहीं आकाश माधव जिन्होंने पिछले मैच में सर्वश्रेष्ठ पोलिंग का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके थे उन्हीं के चारों ग्रुप में जमकर चौके छक्के लगाए और उनकी बोलिंग की धज्जियां उड़ा दी।
सुमन गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के चारों तरफ चौके छक्के जल करना सिर्फ केवल दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया , बल्कि दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की जीत की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी भी फेर दिया, यदि बात करें इस महत्वपूर्ण मुकाबले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की तो वह शुभ्मन गिल रहे ,जिन्होंने मात्र 60 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया।