घरेलू पालतू कुत्तों को भूलकर भी ना खिलाएं कच्चा मांस ! लग सकती है यह भयंकर बीमारी :-

घरेलू पालतू कुत्तों को भूलकर भी ना खिलाएं कच्चा मांस :-

पूरे विश्व भर में कुत्ता (Dog) एक ऐसा वफादार जानवर है जिसको लगभग प्रति 100  में से हर एक व्यक्ति इसे अपना दोस्त बनाकर अपने घर में पालता  है । किसी अन्य जानवर की अपेक्षा कुत्ते में अनेक प्रकार की वह खूबियां पाई जाती हैं जो की किसी अन्य जानवर में नहीं देखने को मिलती हैं । कुत्तों में किसी चीज को सूंघकर पहचानने  की अद्भुत क्षमता पाई जाती है, वहीं इनमें मानवीय हाव-भाव , संवेदनशीलता, जैसे गुण पाए जाते हैं जिसकी वजह से घर के पालतू  (डॉगी )अपने मालिक के प्रति वफादार होते हैं ।

इतना ही नहीं कई ऐसे किस्से कहानी सुनाने को मिलते हैं जिनमें अपने मालिक के प्रति उनकी वफादारी, सोचने समझने की अद्भुत क्षमता और अपने पराए को पहचानने की क्षमता जैसे गुणों  को देखा और अनुभव किया गया है  हैं जो कि वर्तमान समय में भी हमारे सामने उनके अनेक उदाहरण देखने को मिलते हैं । यही वजह है कि आज भी पूरे विश्व भर में डॉग Pet Dog को पालतू जानवर के रूप में लोग रखना पसंद करते हैं और उनकी देखरेख ठीक उसी प्रकार रखते  हैं जैसे कोई व्यक्ति अपने लाडले बेटे के खाने-पीने, और विषम परिस्थितियों में उनका ध्यान रखता है ।

वर्तमान समय में कुत्तों को पालने का चलन तेजी से दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन  सही जानकारी ना हो पाने की वजह से लोग अपने घर के इस प्रिय सदस्य के खान-पान का उतना ज्यादा ठीक से ध्यान नहीं रख पाते हैं या यूं कहें कि सही जानकारी ना हो पाने की वजह से वह उन्हें कुछ ऐसी चीज खिला बैठते हैं जिससे कि आए दिन कुत्तों को अस्पताल  लेकर भागना पड़ता है और उन्हें भर्ती करना पड़ता है, वहीं डॉक्टर द्वारा इनका इलाज करते समय इनमें कई प्रकार की बीमारियां विशेष कर खान-पान के सही तरीके से न होने की वजह से आए दिन इस सच्चे दोस्त से मा लिक को बिछड़ना पड़ता है जिसका दर्द वही जान सकता है जो की इन्हें बड़ी शिद्दत और अपने लाडले की तरह पालता है और इन्हें बड़ा करता है ।

 

 

अभी हाल ही में ब्रिटिश विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 600 स्वस्थ पालतू कुत्तों को विशेष देखरेख में इन पर किए गए एक गहन अध्ययन में पाया कि जो लोग कुत्तों को कच्चा मांस खिलते हैं उन पालतू कुत्तों की आंतों में एक विशेष प्रकार का बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाता है जो की एंटीबायोटिक सिप्रोफ्लाक्सासिन

फ्लोरोक्विनोलोंन   सिस्टम को प्रभावित करता है, जिसका उपयोग मनुष्य और जानवरों में कई प्रकार के जीवाणु संक्रमण की इलाज के समय किया जाता है उसको यह प्रभावित करता है, जिससे कि कई प्रकार की अनगिनत बीमारियां पनपने  लगतती हैं और उनको सही समय पर इलाज न मिल पाने के कारण इन कुत्तों की असामयिक मौत हो जाती है ।

 

ब्रिटिश विश्वविद्यालय की शोधकर्ताओं ने इस पर शोध करके दी महत्वपूर्ण जानकारी:

हाल ही में वन हेल्थ में प्रकाशित एक अध्ययन में घर में पालतू कुत्तों के बारे में इनमें बढ़ रहे संक्रमण और इसे बढ़ाने वाले खतरों से लेकर वैज्ञानिकों की बड़ी रिसर्च के ऊपर इस पर एक महत्वपूर्ण लेख प्रकाशित हुआ है जिसमें कहा गया है कि ब्रिटिश विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया है कि घर में पालतू कुत्तों को कच्चा मांस खिलाने से इनमें ईकोलाई उत्सर्जन करने की संभावना दोगुनी बढ़ जाती है, जिसके कारण इन कुत्तों के बीमार हो जाने पर इन्हें दी जाने वाली एंटीबायोटिक सिप्रोफ्लाक्सासिन द्वारा इन्हें नष्ट नहीं किया जा सकता है

जिससे कि खाद्य विषाक्त जैसी स्थिति उत्पन्न होती है जिसकी वजह से कुत्तों की आंतों में एक विशेष प्रकार का संक्रमण उत्पन्न होता है और धीरे-धीरे यह कई बीमारियों के उत्पन्न होने का प्रमुख कारण भी बनता है, जिसका सही समय पर इलाज न मिल पाने की वजह से कुत्तों में संक्रमण बढ़ने के साथ-साथ इनके द्वारा श्वसन से छोड़ी गई हवा में बैक्टीरिया के कारण घर में रह रहे लोग भी इसे संक्रमित हो जाते हैं जो कि आगे चलकर गंभीर बीमारियों का प्रमुख कारण बनता है । इसलिए एक्सपर्ट डॉक्टर यह सलाह दे रहे हैं कि जो भी लोग कच्चा या फिर कई दिनों का भजन अपने पालतू डॉगी को खिला रहे हैं उन्हें फिलहाल ऐसा नहीं करना चाहिए उन्हें यदि खिलाना ही है तो इन भोजन को अच्छी तरह से पीकर ही खिलाना चाहिए जिससे कि इस प्रकार की गंभीर समस्याओं से छुटकारा पाया जा सके ।

 

600 स्वस्थ पालतू कुत्तों की आंतों के इंफेक्शन के कारण इसमें मौजूद जीवाणु,बैक्टीरिया पर किया गया अध्ययन:

हाल ही में वन हेल्थ में प्रकाशित एक अध्ययन में शिशु स्वास्थ्य पालतू कुत्तों की आंतों में मौजूद सिप्रोफ्लाक्सासिन प्रतिरोधी ईकोलाई की वैज्ञानिकों द्वारा जांच की गई जिसमें शॉर्ट टीम ने पाया कि इसमें शामिल स्कूल आफ सेल्यूलर एंड मॉलेक्युलर मेडिसिन सीएम में रिसर्च एसोसिएटेड डॉक्टर जॉर्डन सिली ने बताया कि कुत्तों को दिए जाने वाले कच्चे मांस और कच्चे भजन पर हमारा अध्ययन नहीं था लेकिन हमारे यहां आए सभी कुत्तों में लगभग एक समान बीमारी देखने को मिली जिसमें कुत्तों को कच्चा भोजन खिलाने के बीच एक बहुत मजबूत संबंध पाया गया जिससे कि एक महत्वपूर्ण जानकारी यह निकलकर सामने आई की कच्चे मांस और कच्चे भजन के उपयोग से एंटीबायोटिक प्रतिरोधी एक गोली से संक्रमित होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है जिससे कि इन घरेलू पालतू जानवरों के संक्रमित होने के साथ-साथ इनके साथ रहने वाले व्यक्ति में भी इनसे संबंधित संक्रमण देखने को मिलते हैं जो की काफी चिंता की बात है ।

 

कुत्तों में मौजूद एंटीबायोटिक के प्रति प्रतिरोधी हो जाने की वजह से इलाज करना हो जाता है कठिन

कुत्तों में मौजूद एंटीबायोटिक और कई अन्य प्रकार के बैक्टीरिया को नष्ट करने वाले एंजाइम तत्व तब तक काम करते हैं जब तक इन्हें सही और उचित पका हुआ खाना सही समय पर मिल पाता है वहीं कई महीना में यह देखा गया है कि कुत्तों को फ्रीजर में रखा हुआ मांस या फिर कच्चा मांस खिलाने से इनमें कई प्रकार की गंभीर बीमारियां सोता उत्पन्न हो जाती हैं और यह धीरे-धीरे कई बड़ी अन्य बीमारियों का विकराल रूप ले लेती हैं जिससे कि आए दिन कई पालतू कुत्तों की असम में एक मौत हो जाती है ।

एंटीबायोटिक के प्रति प्रतिरोधी क्षमता हो जाने की वजह से डॉक्टर सिली बताते हैं कि कच्चा भोजन करने और जानवरों को खिलाने से कोले कोले जो कि विषाक्त का कारण बनता है इसकी वजह से यह धीरे-धीरे लोगों और जानवरों में फैलता जाता है जब घर में रह रहा कुत्ता सांस लेता है तो पर्यावरण और घर में प्रतिरोधी बैक्टीरिया उत्सर्जित होते हैं तो यह बैक्टीरिया मनुष्यों तक पहुंच जाते हैं जिसकी वजह से यह व्यक्ति के शरीर में भी प्रवेश करने के बाद ईकोलाई बैक्टीरिया संक्रमण पैदा करके कई सालों तक आंतों में बने रहते हैं और धीरे-धीरे जब शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है तब यह विकराल रूप धारण करके कई प्रकार की गंभीर बीमारियों को उत्पन्न करके असामयिक मृत्यु का कारण बनते हैं ।

 

डिस्क्लेमर:

घर में पालतू कुत्तों को भूलकर भी कच्चे मांस और फ्रिज में जमे हुए कई दिनों के मांस को उन्हें नहीं भूल कर भी नहीं खिलाना चाहिए । ऐसा करने से कुत्तों में गंभीर बीमारियों के साथ-साथ घर में अन्य सदस्यों को भी उनके संक्रमण से फैलने वाली बीमारी का प्रसार हो सकता है जिसकी वजह से कई प्रकार के गंभीर परिणाम लोगों को भुगतने पड़ सकते हैं ऐसा विशेषज्ञ और एक्सपर्ट डॉक्टर का कहना है इसलिए यदि अपनी कुत्तों को मांस खिलाना ही है तो उन्हें अच्छी तरह से पका हुआ भुना हुआ मांस खिलाना चाहिए जिससे कि इस प्रकार की गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाया जा सके जिससे कि घर परिवार सहित सभी लोग स्वस्थ और निरोगी रह सकें ।

 

 

 

Rate this post

Leave a Comment