जहां झुग्गी वहीं मकान का वादा तो कई सारे नेता लोग करते आए हैं, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से किए गए वादों का साकार रूप उस समय दिखाई दिया जब कालकाजी एक्सटेंशन के पास रहने वाले झुग्गी- झोपड़ी के लोगों को भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वयं कालकाजी एक्सटेंशन के पास बने फ्लैट में उनको शिफ्ट Shift करने की योजना के तहत लोगों को उनके सपनों का घर की चाबी स्वयं प्रधानमंत्री द्वारा दी गई| इस योजना से मिलने वाले लाभ को पाकर झुग्गी झोपड़ी के लाखों लोगों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा, हो भी क्यों ना एक छोटे से कमरे में रहने वाले और सकरी गलियों और गंदगी के बीच रहने से कई प्रकार की समस्याओ का प्रतिदिन सामना करने वाले लोगों को जब इतना अच्छा अपार्टमेंट में (फ्लैट्स) घर मिल रहा हो तो इससे अच्छी खुशी और क्या हो सकती है| कई लोगों ने तो पत्रकारों से बात करते हुए यहां तक कहा कि उनको मानो अपने सपनों का घर मिल चुका है, और ये सिर्फ घर ही नहीं है यह उनके सपनों का वह महल है जहां पर वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छा खानपान ,अच्छी सीख ,खेलकूद और आने वाले अपने फ्यूचर को और अधिक अच्छा बनाने और अपने सपने को हकीकत होता हुआ बहुत बड़ा बदलाव के रूप में देख रहे हैं जो कि वास्तव में लाखों लोगों को मिले इस तोहफे से अपने जीवन में अब अच्छे दिन आने की रोशनी नजर आने लगी है।
केंद्र सरकार ने जहां झुग्गी वहीं मकान के तहत गरीब लोगों को फ्लैट बनाकर देने के लिए 345 करोड रुपए सिर्फ कालकाजी एक्सटेंशन में बने अपार्टमेंट बनाने पर खर्च किए:-
केंद्र सरकार ने अभी 2 साल पहले उठे कई सवालों के बीच जहां झुग्गी वही मकान देने के अपने वादों को साकार रूप देने के लिए इसकी शुरुआत कर दी है ,और उन्होंने कालकाजी एक्सटेंशन में बनने वाले अपार्टमेंट जो कि 14 मंजिल के बनाए गए हैं और उनमें एक किचन, एक बाथरूम एक बेडरूम और एक लिविंग रूम की पूरी व्यवस्था की गई है इसके लिए उन्होंने लोगों को कई अन्य सुविधाएं देने के लिए फ्लैट्स में उन सभी पहलुओं का ध्यान रखा है जो कि एक अपार्टमेंट में होने चाहिए| इसके लिए केंद्र सरकार ने कालकाजी स्टेशन के पास रहने वाले झुग्गी -झोपड़ी के लोगों को वहां से शिफ्ट करने के लिए इन अपार्टमेंट को बनाने के लिए 345 करोड़ रूपये इन आलीशान अपार्टमेंट को बनाने पर खर्च किए हैं ,जो कि आने वाले समय में दिल्ली के अन्य स्थानों पर रहने वाले झुग्गी झोपड़ी के लोगों के लिए एक अच्छे संकेत हैं और आने वाले समय में उनको भी इसी तरह के अपार्टमेंट फ्लैट बनाकर केंद्र सरकार की तरफ से आवंटित किए जाएंगे |आपको बताते चलें कि अभी 2 साल पहले से झुग्गी -झोपड़ी (SLUMS) में रहने वाले लोगों का पूरी तरह से सर्वे किया जा चुका है, और उनको आने वाले कुछ ही समय में जहां झुग्गी वहीं मकान के तहत उनकी झुग्गियों से कुछ ही दूरी पर बड़े फ्लैट अपार्टमेंट को बनाया जा रहा है और उनको आने वाले 2023 2024 यानी 2 सालों में पूरी तरह से उन अपार्टमेंट्स में शिफ्ट कर दिया जाएगा ,जिससे कि आए दिन झुग्गी- झोपड़ियों के लोगों को होने वाली कई प्रकार की समस्याएं जैसे – गंदगी, बीमारी, पढ़ाई लिखाई जैसी गंभीर समस्याओं से उनको छुटकारा मिल पाएगा और इससे सिर्फ केवल गरीब वर्ग के लोगों को फायदा नहीं होगा बल्कि, आने वाले समय में दिल्ली का पूरी तरह से कायाकल्प भी होने वाला है जिससे कि दिल्ली एक साफ-सुथरी और चमकती राजधानी नजर आयेगी I
कालकाजी एक्सटेंशन में बने अपार्टमेंट में कुल 3024 Flats हैं –
कालकाजी स्टेशन में यदि अपार्टमेंट में कुल Flats की बात करें तो यहां पर बनने वाले अपार्टमेंट में कुल टोटल 3024 Flats बनकर तैयार हुई थे , जिनको पूरी तरह से झुग्गी- झोपड़ी में रहने वाली उन सभी लोगों में आवंटित कर दिया गया है जिनका सर्वे में लिस्ट में नाम आया था ,यदि आप भी फ्लैट्स पाने के इच्छुक है, और किसी भी प्रकार की आपके डाक्यूमेंट्स Documents में कमी आ रही है, तो उसके लिए भी सरकार की तरफ से अभी रियायत दी जा रही है, यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप अपने नियर बाई ऑफिस में जाकर अपने डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करा सकते हैं | औरयदि किसी भी प्रकार का कोई भी प्रश्न यदि आपके मन में है तो उसको भी आप वहां पर पूछ सकते हैं और जिन किसी डाक्यूमेंट्स में किसी प्रकार की कमी है उनको आप सुधर( सही ) करवा करके आप भी अपना Flats पा सकते हैं |लेकिन इसके लिए जो क्राइटेरिया सरकार की तरफ से बताई जा रही है उसके लिए आपको अपनी पुरानी डाक्यूमेंट्स जो पूरी तरह से सर्वे के आधार पर वैध पाए गए थे वह मौजूद होने चाहिए |
30- 40 वर्षों से झुग्गी -झोपड़ी SLUMS में रहने वाले लोगों को जब अपार्टमेंट में फ्लैट मिले तो उन्होंने कुछ इस अंदाज में अपनी खुशी मीडिया से साझा की:-
कल्काजी एक्सटेंशन के पास लाखों गरीब परिवार जो कि 30 -40 सालों से झुग्गी झोपड़ी में अपना जीवन कठिनाइयों से जीते आ रहे थे उन्होंने अपने दुख -दर्द को मीडिया के सामने कुछ इस तरह से साझा किया की कई लोग तो हक्के- बक्के रह गए ,वहां की कई प्रकार की समस्याएं जैसे- लोगों को कई -कई दिनों तक पानी की समस्याओं से उन्हें पानी पीने तक के लिए भी नसीब नहीं होता था और यदि पानी मिलता भी था तो वह काफी गंदा होता था जिसको पीने से कई प्रकार की बीमारियां लोगों को लग जाया करती थी ,और लोग अक्सर कर अपनी मेहनत की कमाई जीवन पर्यंत दवाई के पीछे ही खर्च कर दिया करते थे |उनको ना तो अच्छा खाने को मिल पाता था और ना ही वह अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ा पाते थे, क्योंकि उनके पास इनकम ना होने और अच्छा घर ना होने की वजह से वह इन सभी प्रकार की समस्याओं से रोज परेशान रहते थे। जब माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा झुग्गी में रहने वाले मुस्लिमों में से एक व्यक्ति से पूछा गया कि क्या यह सरकार सिर्फ हिंदुओं के लिए जहां झुग्गी वहीं मकान की योजना का लाभ दे रही है तो उन्होंने खुद मिले हुए पास सर्टिफिकेट को दिखाते हुए कहा कि अभी अभी मैं नरेंद्र मोदी जी से इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करके आ रहा हूं और उनको अपने सामने देखकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा ,उन्होंने यह भी कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी जी हैं तब तक सब कुछ मुमकिन है क्योंकि मैं कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि आने वाले समय में मैं कभी ऊंची बिल्डिंग के फ्लैट में रह पाऊंगा |लेकिन जब स्वयं नरेंद्र मोदी जी द्वारा उनको अपने सपनों का फ्लैट अपार्टमेंट में अपनी झुग्गी के बदले मिला तो वह खुशी से फूले नहीं समाए और वह अपनी खुशी को हर एक तरफ जाहिर करते हुए एक दूसरे से बताते हुए नजर आए।
इसी तरह कई महिलाएं भी अपनी खुशी क्यों कुछ इस अंदाज में बयान किया कि उनकी खुशी का ठिकाना बस देखते ही बनता था। महिलाओं ने कहा कि यहां पर मिलने वाले फ्लैट्स में वह सभी प्रकार की सुविधाएं हमें नजर आ रही हैं जो कि एक उच्च श्रेणी के व्यक्ति को दी जाती हैं यहां पर मिलने वाले फ्लैट्स में यदि कमरों की बात करें तो इन कमरों में किचन KITCHEN के साथ-साथ BEDROOM बैडरूम, LIVING- ROOM लिविंग रूम, सरकार की तरफ से दिया जा रहा है वही टॉयलेट की भी उचित व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है इसके साथ-साथ इन 14 मंजिली ऊंची अपार्टमेंट में जीने Stairs के साथ-साथ Lift-लिफ्ट की भी व्यवस्था की गई है जिससे कि लोगों को आने- जाने में कोई दिक्कत परेशानी ना हो ,इसके साथ-साथ इन फ्लैट्स में पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है| इसके अलावा लोगों के व्यायाम खेलकूद के लिए पार्क भी बनाये गए हैं | जिससे कि वह अपने बच्चों को खेलने- कूदने के लिए पार्क में आसानी से ले जा सकेंगे ,और अपने बच्चों की शिक्षा को और ज्यादा बेहतर बना पाएंगे इसके साथ-साथ यहां पर कई अन्य प्रकार की वह सभी सुविधाएं का जिक्र महिलाओं ने किया जो कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था उन्होंने अपार्टमेंट में फ्लैट को पाकर सिर्फ एक ही बात कहती हुई दिखीं कि उन्हें अपने सपनों का महल मिल चुका है और वह माननीय नरेंद्र मोदी जी को जहां झुग्गी वही मकान देने के अपने वादे को पूरा करने के लिए दिल से धन्यवाद देना चाहती हैं |