भारतीय टीम में बदलाव होना बेहद जरूरी:-
T20 विश्व कप में मिली शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हो भी क्यों ना राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल को उनकी फॉर्म खराब होते हुए भी टीम में जगह दी जिसकी वजह से भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करती नजर आई वहीं यदि बात करें ऋषभ पंत की तो ऋषभ पंत ने भी पूरे मैच में कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यदि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा देखा जाए तो भारत में all-rounders और बड़े स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है आपको बताते चलें कि भारत में एक से एक बढ़कर धुरंधर ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद है लेकिन सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और भारतीय टीम के कोच कभी भी उन खिलाड़ियों को मौका ही नहीं देते हैं इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है यदि भारत को विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट जीतने हैं या बड़ी चैंपियन ट्रॉफी जितनी है तो उसके लिए भारत में महेंद्र सिंह धोनी जैसे स्टार खिलाड़ी आज भी भारत में मौजूद हैं और उनको भारतीय टीम में मौका देकर एक बार फिर से बेहतर से बेहतर टीम बनानी होगी यदि भारत आने वाले विश्व कप को जीतना चाहता है यदि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और भारतीय चयन समिति के साथ-साथ भारतीय कोच यदि अपने अड़ियल रवैया पर इसी तरह कायम रहते हैं तो यह सपना धरा का धरा ही रह जाएगा कि हम कभी विश्वकप जीत पाएंगे।
भारत में अभी भी महेंद्र सिंह धोनी जैसे स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं,बस जरूरत है उनको भारतीय टीम में जगह देने की:-
आज से एक दशक पहले कि यदि भारतीय टीम की तस्वीर देखें तो भारतीय टीम के सुपर स्टार महेंद्र सिंह धोनी भी रांची के एक छोटे से गांव से निकलकर भारतीय टीम में उनको मात्र 3 बार मौका मिला था जिसका उन्होंने पहले मैच में तो वह फ्लॉप साबित रहे वहीं दूसरे मैच में भी वह पूरी तरह से नहीं चले लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने अपना शानदार खेल का प्रदर्शन करके सभी भारतीयों का दिल जीत लिया वही भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एक मुकाबले में तो महेंद्र सिंह धोनी ने 11 छक्के लगाए थे जिसकी बदौलत उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने कैरियर के बेस्ट 184 रनों की विशाल पारी भी खेली थी तभी से वह भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी बन गए और ना सिर्फ उन्होंने अपने खेल के प्रदर्शन को यहीं तक सीमित किया बल्कि आने वाले T20 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करके उन्होंने भारतीय टीम को t20 विश्व कप भी दिलवाया,इसके साथ-साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट विश्व कप में भी अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के विरुद्ध 2011 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में आखरी बॉल पर गगनचुंबी छक्का जड़कर भारत को विश्व कप जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी, यदि इस तरह की स्टार खिलाड़ियों की बात करें तो भारत में सवा सौ करोड़ की जनसंख्या रहती है और भारत में यदि क्रिकेट का क्रेज देखा जाए तो सबसे ज्यादा क्रिकेट को ही महत्व दी जाती है और प्रतिदिन भारत के शहरों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक से एक बड़े स्टार खिलाड़ी निकल कर आते हैं जो कि छह गेंद पर छह छक्के जड़ने की काबिलियत रखते हैं इसके अलावा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की भी भारत में कमी नहीं है जो कि अपने स्पिन और सुपर फास्ट गेंदबाजी से सभी का मन अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं यदि भारतीय टीम को एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे बैट्समैन चाहिए तो भारतीय टीम में ने नए स्टार युवा खिलाड़ियों को जगह देनी ही होगी, जिससे कि आने वाले विश्वकप या बड़ी चैंपियन ट्रॉफी में भारत जिस तरह से दो बार से सेमीफाइनल में पहुंचकर हार जाती है , उस पर पूरी तरह से बदलाव की जरूरत है और यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और भारतीय टीम के कोच यदि अपने इस अड़ियल रवैया को एक तरफ हटाकर इस तथ्य पर निर्णय लेते हैं तो आने वाले समय में भारत में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी आपको देखते नजर आएंगे जो कि भारत को क्रिकेट की दुनिया में सरोज ऊंचाइयों में ले जाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वनडे और टी20 मैच के लिए इन स्टार खिलाड़ियों को दी जा सकती है जगह: –
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टीम T20 मैच और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे जिसके लिए भारतीय टीम न्यूजीलैंड के लिए जल्द ही रवाना हो जाएगी आपको बताते चलें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले अहम मुकाबलों की शुरुआत 18 नवंबर से होगी वही यदि बात करें भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आखिरी मुकाबले की तो यह मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैचों का पूरा शेड्यूल कुछ इस प्रकार है आओ देखें: –
T20 मैच का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है: –
- 18 नवंबर 2022 को पहला t20 मैच
- 20 नवंबर 2022 को दूसरा T20 मैच
- 22 नवंबर 2022 को तीसरा T20 मैच
वनडे मैच का पूरा शेड्यूल इस प्रकार से है: –
- 25 नवंबर 2022 को पहला वनडे क्रिकेट मैच
- 27 नवंबर 2022 को दूसरा वनडे क्रिकेट मैच
- 30 नवंबर 2022 को तीसरा वनडे क्रिकेट मैच
भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को इस मैच का सीधा प्रसारण देखने और सुनने को मिलेगा:-
भारतीय क्रिकेट प्रशंसक इन सभी मैचों को Star sports cricket चैनल के अलावा हॉटस्टार, रेडियो एफएम और अपने रेडियो सेट के अन्य आकाशवाणी केंद्रों से इसका सीधा प्रसारण देख हुआ सुन सकते हैं।
यदि भारतीय टीम में बदलाव की बात करें तो रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है वहीं यदि भारतीय टीम में बदलाव की बात करें तो भारतीय बैटिंग में बदलाव के साथ-साथ आपको भारतीय बॉलिंग में भी कई अन्य नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं जो कि भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी भी है। यदि भारतीय टीम न्यूजीलैंड में जाकर कुछ बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहता है तो ना सिर्फ केवल भारतीय टीम का विश्वास बढ़ेगा बल्कि आने वाले अन्य टूर्नामेंट और बड़ी चैंपियन ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम अपनी तैयारियों को और ज्यादा पुख्ता और मजबूत कर सकती है।