टॉप 5 बेस्ट Air Purifier एयर प्यूरीफायर कौन से हैं ? और सबसे ज्यादा 2025 में बिकने वाला  Air Purifier एयर प्यूरीफायर कौन सा है और इसकी कीमत क्या है आओ जाने:- 

टॉप 5 बेस्ट Air Purifier एयर प्यूरीफायर कौन से हैं ? और सबसे ज्यादा 2025 में बिकने वाला  Air Purifier एयर प्यूरीफायर कौन सा है और इसकी कीमत क्या है आओ जाने:- 

 

टॉप 5 बेस्ट Air Purifier एयर प्यूरीफायर  :- 

 

भारत जैसे देश में एक तरफ जहां पहाड़ी राज्य हैं जिनमें जम्मू कश्मीर शिमला उत्तराखंड हिमाचल जैसे प्रदेशों में भारत में लगभग हर एक मौसम में बेहतरीन वातावरण और साफ सुथरी हवा के साथ-साथ बेहतर मौसम रहता है वही विश्व के सबसे प्रदूषित राज्यों में दिल्ली हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में और उससे सटे हुए राज्यों में प्रत्येक वर्ष दीपावली और छठ पर्व के मौसम यानी अक्टूबर नवंबर के मौसम में अक्सर कर लोग पर्यावरण प्रदूषण वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर की वजह से लोगों को सांस लेने से संबंधित कई प्रकार की गंभीर समस्याएं होने लगते हैं और कई लोग तो स्वस्थ रहते हुए भी इन शहरों में आकर बीमा पड़ जाते हैं और उन्हें लगातार हॉस्पिटल के चक्कर काटने पड़ते हैं तो यदि आप भी अस्पताल के खर्चे को कम करना चाहते हैं और अपने घर को स्वच्छ वातावरण के हिसाब से इन दिनों में बनाए रखना चाहते हैं तो यहां पर आपको भारत में बिकने वाले टॉप Best फाइव 5 एयर प्यूरीफायर के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जा रही है ..

 

1- Winix 5510- 2 Air Purifier:- 

टॉप 5 बेस्ट Air Purifier एयर प्यूरीफायर कौन से हैं ? और सबसे ज्यादा 2025 में बिकने वाला  Air Purifier एयर प्यूरीफायर कौन सा है और इसकी कीमत क्या है आओ जाने:- 

 

Winix 5510- 2 Air Purifier अब तक का सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाला बेस्ट एयर प्यूरीफायर है जो कि आपका 300 वर्ग फुट तक के कमरे को वायु प्रदूषण और खतरनाक बैक्टीरिया के साथ-साथ धूल मिट्टी के कानों को ऑब्जर्व करके आपको बेहतरीन स्वच्छ हवा प्रदान करता है वही इस एयर प्यूरीफायर में आपको हेपा फिल्टर, के साथ-साथ एक कार्बन फिल्टर और एक दोबारा से साफ करके या फिर पानी से इसे आप अच्छी तरह साफ करके इसके दोबारा से लगाकर  फिल्टर करने की सुविधा मिलती है।

 

इसकी आधी खासियत की बात करें तो इसमें आपको बेहतरीन स्क्वायर राउंड स्क्वायर डिजाइन और बेहतरीन आकर्षक लुक के साथ इसमें वाई-फाई और कई अन्य विकल्प देखने को मिलते हैं। जिससे कि इस ईयर  प्यूरीफायर को आप आसानी से एक्सेस कर पातेहैं। 

 

2- Philips 900i Air Purifier :- 

टॉप 5 बेस्ट Air Purifier एयर प्यूरीफायर कौन से हैं ? और सबसे ज्यादा 2025 में बिकने वाला  Air Purifier एयर प्यूरीफायर कौन सा है और इसकी कीमत क्या है आओ जाने:- 

 

Philips 900i Air Purifier भारत जैसे देश में बिकने वाला सबसे बेस्ट एयर प्यूरीफायर फिल्टर है जो की टॉप ब्रांड फिलिप्स कंपनी द्वारा इस मैन्युफैक्चर किया गया है इस एयर प्यूरीफायर कि यदि खासियत की बात करें तो इसमें आपको 300 स्क्वायर फीट तक के कमरे या फिर 30 मीटर स्क्वायर तक के घर में इसे आप आसानी से लगा सकते हैं और हवा को धूल मिट्टी के कानों के साथ-साथ धुएं और खतरनाक बैक्टीरिया से पूरी तरह हवा को स्वच्छ हुआ साफ करके आपको बेहतरीन साफ सुथरी हवा प्रदान करता है। इस एयर प्यूरीफायर में आपको रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स भी डिस्प्ले होता है। इसके साथ-साथ इसमें आपको कार्ड 250 m3 ऑब्लिक ह और हेपा फिल्टर जैसी बेहतरीन तकनीक,Activa कार्बन का फिल्टर टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। इस फिल्टर की कीमत की बात करें तो यह मार्केट में आपको 10599 से लेकर यह अलग-अलग मार्केट और राज्यों में आपको लगभग ₹11000 से लेकर ₹12000 के बीच में आसानी से मिल जाएगा।

 

3- Mi Smart Air Purifier 4 Lite:- 

टॉप 5 बेस्ट Air Purifier एयर प्यूरीफायर कौन से हैं ? और सबसे ज्यादा 2025 में बिकने वाला  Air Purifier एयर प्यूरीफायर कौन सा है और इसकी कीमत क्या है आओ जाने:- 

 

 Mi Smart Air Purifier 4 Lite 2025 में सबसे ज्यादा डिमांड में और बेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित बेहतरीन एयर प्यूरीफायर फिल्टर है जो की अपने रियल टाइम पीएम 2.5 डिस्प्ले और बेहतरीन ऐप हुआ अलेक्सा के जरिए आप इसे आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं और रियल टाइम मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं। यह एयर प्यूरीफायर फिल्टर ज्यादा विला हाउस, या फिर जो लोग धनी है उनके द्वारा इसकी डिमांड 2025 में सबसे ज्यादा रही है। इस एयर प्यूरीफायर में आपको 360 घन मीटर प्रति घंटे की कार्ड रेटिंग और 416 वर्ग फुट तक का एरिया को आसानी से धूल मिट्टी के कानों के साथ-साथ हवा को बेहद साफ सुथरा और स्वच्छ हवा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

 

  Mi Smart Air Purifier 4 Lite के यदि कीमत की बात करें तो यह एयर प्यूरीफायर आपको मार्केट में 12999 की शुरुआती प्राइस के साथ शुरू होता है जिसकी कीमतें आपको इसके मॉडल और इसके साइज के हिसाब से आपको और भी ज्यादा बढ़ती हुई कीमतों के साथ देखने को मिलती हैं जिसे आप मार्केट में आसानी से पता कर सकतेहैं। 

 

  1. – LEVOIT Core Mini Air purifier :- 

टॉप 5 बेस्ट Air Purifier एयर प्यूरीफायर कौन से हैं ? और सबसे ज्यादा 2025 में बिकने वाला  Air Purifier एयर प्यूरीफायर कौन सा है और इसकी कीमत क्या है आओ जाने:- 

LEVOIT Core Mini Air purifier अब तक 2025 में इसकी हजारों यूनिट्स बिक चुकी हैं जो की 183 स्क्वायर फीट तक के एरिया को आसानी से हवा को बेहद साफ सुथरा बनता है वही इसमें लगे फिल्टर 99.97% तक डस्ट स्मोक और पॉल्यूशन को आसानी से हटा सकते हैं वहीं इसमें आपको फ्रेगरेंस Sponge, और अप कनेक्टिविटी के साथ मिलता है जिसमें आपको नॉइस लेवल मात्र 25 डेसीबल तक का देखने को मिलता है तो वही इसमें आपको टच कंट्रोल मेथड फीचर देखने को मिलते हैं वहीं इसमें आपको हेपा फिल्टर टाइप टेक्नोलॉजी दी गई है वहीं इसका कुल वजन मात्र 1.06 किलोग्राम है तो वही इसमें आपको कोडेड इलेक्ट्रिक पावर सोर्स से इसे कनेक्ट करने की बेहतरीन सुविधा मिलती है। वही कलर अवेलेबिलिटी की बात करें तो यह मार्केट में वाइट कलर के साथ व्हाइट ब्लैक मल्टी कलर के साथ आपको देखने को मिलता है। वहीं यदि इसकी कीमत की बात करें तो साइज में मीडियम और छोटा होने की वजह से इसकी शुरुआती कीमत 5999 से शुरू होती है जो की मार्केट में यही प्रोडक्ट आपको₹6000 से लेकर₹10000 तक की कीमत में इसकी आने वाली वेरिएंट मॉडल और इसकी साइज के आधार पर अलग-अलग देखने को मिलते हैं।

 

5- Filips AC1711 Air purifier :-

टॉप 5 बेस्ट Air Purifier एयर प्यूरीफायर कौन से हैं ? और सबसे ज्यादा 2025 में बिकने वाला  Air Purifier एयर प्यूरीफायर कौन सा है और इसकी कीमत क्या है आओ जाने:- 

 

Filips AC1711 Air purifier मार्केट और इंटरनेट पर उपलब्ध ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प के तौर पर उपलब्ध सबसे बेहतरीन एयर प्यूरीफायर है जिसकी यदि कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत मात्र आपको 12376 से देखने को मिल सकती है जो कि इसके आने वाले मल्टी मॉडल के आधार पर आपको इसकी कीमतों में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है। वही इस एयर प्यूरीफायर कि यदि खासियत की बात करें तो यह 380

स्क्वायर फीट या फिर 36 मीटर स्क्वायर तक के कमरे को आसानी से 99.97 परसेंट पॉल्यूशन से फ्री रखकर हवा को बेहद साफ बनती है जिससे कि आपको बिना किसी हेसिटेशन और बिना किसी डर के आप आराम से अपने घरों में लंबी सांस ले सकते हैं और रात को आराम से सो सकते हैं। वहीं इसमें लगे बेस्ट क्वालिटी के एयर फिल्टर में आपको एलर्जी, स्मोक और दस्त के साथ-साथ छोटे-छोटे खतरनाक वायरस और विष्णु को यह आसानी से रिमूव करके हवा को बेहद स्वच्छ और प्यूरिफाई करता है जिसकी वजह से प्रदूषित शहरों जैसे दिल्ली हरियाणा पंजाब के साथ-साथ अन्य वायु प्रदूषित शहरों में यह एयर प्यूरीफायर की डिमांड प्रत्येक वर्ष अक्टूबर नवंबर दिसंबर महीने में सबसे ज्यादा बढ़ जाती है और सबसे ज्यादा लोग इस एयर प्यूरीफायर को खरीदते हैं।

 

Filips AC1711 Air purifier के यदि सभी स्पेसिफिकेशन फीचर की बात करें तो इस एयर प्यूरीफायर  यह एयर प्यूरीफायर EoHS Certified एयर प्यूरीफायर है जो की फिलिप्स ब्रांड का बेहतरीन एयर प्यूरीफायर वर्तमान समय में बना हुआ है यह एयर प्यूरीफायर आपको व्हाइट कलर के राउंड शॉप में आपको ऑनलाइन भी मिल सकता है जिसकी डाइमेंशन 27.3D x 48.6W x 27.3H सेंटीमीटर है।

 

वही इस एयर प्यूरीफायर के साथ आपको एक चार्जिंग केवल भी प्रोवाइड की जाती है वहीं इसमें आपको मोबाइल एप और टच जैसे बेहतरीन एंड्राइड कनेक्टिविटी फीचर देखने को मिलते हैं तो वही इसका यदि कुल वजन की बात करें तो इसका कुल वजन मात्र 3.78 किलोग्राम है जो कि आसानी से लाने ले जाने में एक जगह दूसरी जगह पर कंफर्ट प्रदान करता है। वही इस एयर प्यूरीफायर में लगा फिल्टर 15000 घंटे तक का बेस्ट एयर प्यूरीफायर का विकल्प प्रदान करता है। वही वारंटी की एक बात करें तो कंपनी की तरफ से इस फिलिप्स कंपनी के बेस्ट एयर प्यूरीफायर में कंपनी 2 साल की प्रोडक्ट वारंटी अपने सभी कस्टमर को देती है। 

 

सबसे ज्यादा 2025 में बिकने वाला  Air Purifier एयर प्यूरीफायर कौन सा है और इसकी कीमत ?

 

भारत जैसे देश में दिल्ली पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों के साथ-साथ इसे लगने वाले राज्यों में प्रत्येक वर्ष दिवाली और छठ पर्व के मौसम में होने वाली आतिशबाजी और पंजाब जैसे राज्यों में पराली जान जलाए जाने की समस्या की वजह से यहां पर वायु प्रदूषण का स्टार विश्व में टॉप लेवल पर होता है जिसकी वजह से यहां पर रहने वाले लाखों लोगों के लिए अपनी जिंदगी बचाने के लिए बेस्ट एयर फिल्टर और कई अन्य विकल्पों के साथ-साथ प्रत्येक वर्ष मेडिसिन पर सबसे ज्यादा खर्च करना पड़ता है लेकिन एक सर्वे में यह भी सामने निकल कर आया है कि दिल्ली जैसे शहरों में 2025 में सबसे ज्यादा एयर प्यूरीफायर खरीदने में दिल्ली का नाम सबसे अग्रणी रहा है जिसमें विनिक्स 5510  एयर प्यूरीफायर और Mi  स्मार्ट एयर प्यूरीफायर 4 जैसे प्रोडक्ट की काफी ज्यादा डिमांड रही है।

 

Rate this post

Leave a Comment