यदि आप भी पतझड़ के मौसम में सूखी पत्तियां Brown Gold (ब्राउन गोल्ड) को कूड़ा करकट समझकर फेंक देते हैं तो आप अनजाने में ही सही लेकिन बेहद कीमती वस्तु को आप अपने आप से दूर कर रहे हैं जी हां हम बात कर रहे हैं ब्राउन गोल्ड सूखी पत्तियों से बनी हुई कंपोस्ट खाद की जिसे आप अपने गार्डन, अपने खेतों में उगाई जाने वाली फलों सब्जियों को पोषक तत्व और दुगनी मात्रा में उत्पादन करने वाले प्राकृतिक सूखी पत्तियों से बनी हुई कंपोस्ट खाद की जो कि आपके लिए और विश्व भर के लोगों के लिए किसी सोने की धातु से काम नहीं है ।
सूखी हुई पत्तियों से आप भी बनाए कंपोस्ट खाद! जो गार्डन को बनाएंगे हरा भरा:-
पतझड़ का मौसम चल रहा है और ऐसे में हमारे आसपास मौजूद पेड़ पौधे अपनी पुरानी पत्तियों को छोड़कर नए कपल के साथ नई पत्तियां उत्पन्न करती हैं जिससे कि हमारे चारों तरफ हरियाली दिखाई पड़ने लगती है लेकिन वहीं दूसरी तरफ इन पेड़ पौधों से जमीन पर गिरने वाली पतझड़ वाली पत्तियां धीरे-धीरे इतनी ज्यादा इकट्ठी हो जाती है कि लोग इसे, किसी खास मुसीबत से काम नहीं समझते हैं लेकिन यहां पर आपको बताते चलें कि यह पतझड़ के मौसम में सूखी हुई पत्तियों Brown Gold (ब्राउन गोल्ड) हमारे लिए और आपके लिए किसी सोने चांदी जैसी धातु से कम कीमत की नहीं है क्योंकि इनमें कई प्रकार के पोषक तत्वों के साथ-साथ इनमें कई प्रकार के प्राकृतिक गुण विद्यमान होते हैं जो की प्राकृतिक कंपोस्ट खाद का काम करते हैं।
इन सूखी हुई पत्तियों को वर्तमान समय में लोग अपने गार्डन बगीचों और अपनी क्यारी में उगने वाले पौधों सब्जियों फलों के पौधों में डालकर उनसे पहले की अपेक्षा दुगनी मात्रा में फल सब्जियां और खाद्य पदार्थों का उत्पादन वर्तमान समय में कर रहे हैं। यदि आप भी अभी तक इस बात से अनजान थे और अपने आसपास सूखी हुई पत्तियों को नजरअंदाज करते हुए आ रहे थे तो अब आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिसको आप सही से अपने पेड़ पौधों को कम पोस्ट खाद के रूप में सही से इस्तेमाल करके न सिर्फ केवल अपनी क्यारी हरे-भरे गार्डन के साथ-साथ फल सब्जियां के पौधों से बड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं
बल्कि यह इको फ्रेंडली यानी पर्यावरण के लिए भी पूरी तरह से 100% कारगर है जिसके लिए विश्व भर में इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है और लोग इससे बड़ी मात्रा में फायदा भी उठा रहे हैं।
सूखी पत्तियां से कंपोस्ट खाद बनाने का आसान तरीका: –
यदि आपका भी घर के आस-पास है पेड़ पौधे हैं और उनसे इस पतझड़ के मौसम में बड़ी मात्रा में पत्तियां इकट्ठी हो रही है तो इन सूखी हुई पत्तियों को आप इकट्ठा करके किसी एक स्थान पर एकत्र करके इन्हें आप थोड़े समय के लिए छोड़ दें। और इन पत्तियों पर आप थोड़ी मात्रा में पानी का छिड़काव हफ्ते में 2 से 3 दिन करते रहे इससे आपको मात्र 15 से 20 दिन में कंपोस्ट खाद इन सूखी पत्तियों की बनकर तैयार हो जाएगी और इन्हें आप आसानी से अपने गार्डन बगीचों अपने सब्जियों और फलों के पौधों में इन्हें कंपोस्ट खाद के रूप में इस्तेमाल, कर सकते हैं इससे पौधों की ग्रोथ होने के साथ-साथ उनमें लगने वाले फल और उपज की मात्रा दुगनी हो जाएगी।
पतझड़ के मौसम में अक्सर कर यदि आपके घर के आसपास पेड़ पौधे हैं तो इस से बड़ी मात्रा में सूखी पत्तियां इकट्ठी हो जाती हैं और इन्हें अक्सर कर हम नजरअंदाज करके इन्हें कहीं कूड़ा समझ कर, अक्सर फेंक दिया करते हैं लेकिन लोगों को सही जानकारी न होने की वजह से इन सूखी पत्तियां Brown Gold (ब्राउन गोल्ड) का सही से इस्तेमाल न करने की वजह से उन्हें वर्तमान समय में कई प्रकार के केमिकल खादो का अपने गार्डन बगीचों और पेड़ पौधों में
इस्तेमाल करने की वजह से उन्हें कई प्रकार की समस्याओं के साथ-साथ उनसे प्राप्त होने वाले फलों और सब्जियों में कई प्रकार के खतरनाक तत्व न सिर्फ केवल शरीर को कई प्रकार की गंभीर बीमारियां उत्पन्न कर देते हैं, बल्कि रासायनिक केमिकल युक्त खादो का इन फलों सब्जियों के पौधों में इस्तेमाल करने की वजह से वर्तमान समय में लोगों की औसत आयु कम होने और कई प्रकार के दिल संबंधी बीमारियों के साथ-साथ कई अन्य प्रकार की गंभीर बीमारियां लोगों को परेशान कर रही हैं ऐसे में, जो लोग कंपोस्ट खाद यानी ब्राउन गोल्ड का इस्तेमाल अपने इन गार्डन बगीचों सब्जियों और फलों के पौधों में करते हैं उनमें किसी भी प्रकार की हानिकारक तत्व नहीं पाए जाते और वह स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक भी होते हैं
यही वजह है कि वर्तमान समय में इन सुखी पत्तियों से बनी कंपोस्ट खाद जिसे ब्राउन गोल्ड के नाम से जाना जाता है इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है और लोग पहले की अपेक्षा अब अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा जागरूक भी हो रहे हैं यदि आप भी अपने जीवन में आमूल चूल परिवर्तन देखना चाहते हैं तो आज से ही ब्राउन गोल्ड यानी सूखी हुई पत्तियों को इकट्ठा करके कंपोस्ट खाद के रूप में इन्हें इस्तेमाल करना शुरू कर दें जिससे आने वाले समय में आपको इसकी डॉन फायदे दिखाई देंगे l