कतर फीफा विश्व कप 2022 के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में क्रोएशिया ने बेहद रोमांचक मैच में पेनाल्टी शूटआउट के द्वारा पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राजील को हराकर इतिहास रच दिया है। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रोएशिया के गोलकीपर लीवlकोविक ने जो बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाया है वह काबिले तारीफ है और यह फीफा विश्व कप में क्रोएशिया के लिए ना सिर्फ केवल उन्होंने ब्राजील के खिलाफ जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बल्कि इस फीफा विश्व कप में टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में भी अपना अहम योगदान दिया है।
यदि बात करें विश्व की नंबर एक टीम ब्राजील की ट्यून ब्राजील ने इस खेल में क्रोएशिया के सामने पूरी तरह से इतनी बेहतर साबित नहीं हुई जितनी कि ब्राजील टीम अपने खेल प्रदर्शन के लिए जानी जाती है वहीं तारीफ करनी होगी क्रोएशिया की जिन्होंने भले ही निर्धारित समय में अपनी तरफ से कोई गोल दागने में उन्होंने सफलता हासिल नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने ब्राजील को भी कोई गोल नहीं करने दिया l
यदि इस मैच मैं खेल प्रदर्शन को देखें तो क्रोएशिया और ब्राजील दोनों टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 50 -50% गेंद को अपने पास रखने में कामयाब रही l इस मैच में यदि फ्रीकी की बात करें तो क्रोएशिया के द्वारा 27 जबकि ब्राजील के द्वारा 25 फ्री किक की गई वही येलो कार्ड के मामले में क्रोशिया को दो येलो कार्ड मिले जबकि ब्राजील को तीन Time येलो कार्ड कार्ड दिखाए गए। मेरी बात करें पेनल्टी कार्नर की तो क्रोएशिया के पास तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले वहीं ब्राजील को साथ पेनल्टी कॉर्नर मिले। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कतर फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में ब्राजील और क्रोएशिया के बीच खेला गया मैच कितना ज्यादा रोमांचक और प्रतिस्पर्धा पूर्ण रहा।
यदि इस मैच के पूरे खेल का आकलन करें तो इसमें दोनों टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। ब्राज़ील और क्रोएशिया दोनों टीमों को सपोर्ट करने वाले दर्शकों की संख्या कि यदि बात करें तो पूरा स्टेडियम खचाखच दर्शकों से भरा हुआ था और हर एक पेनाल्टी शूट आउट गोल पर पूरा स्टेडियम दर्शकों के शोर से गूंज उठता था यही नहीं ब्राज़ील और क्रोएशिया के दर्शकों ने इस क्वार्टर फाइनल मैच का पूरा आनंद भी उठाया यदि बात करे इस मैच में दक्षिण अमेरिका के समर्थक और ज्योति एक टीम के समर्थकों ने खेल भावना का अनुपम उदाहरण भी यहां स्टेडियम में पेश किया जिन्होंने अपनी खुशी का इजहार कई तरीकों से किया जहां एक तरफ चलो ब्रिगेड का सांबा नृत्य यहां पर देखने को मिला तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी प्रशंसक झूमते हुए नजर आए।
क्रोएशिया और ब्राज़ील की टीम ने इस मैच की शुरुआत से लेकर अंत तक ऐसा अनुपम खेर का उदाहरण पेश कर रहे थे कि मानो कोई भी टीम हारने के लिए आज मैदान पर उतरी ही नहीं है। लेकिन कहते हैं कि किसी भी एक खेल में कोई एक ही टीम जीत सकती है और आज ब्राज़ील और क्रोएशिया का मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया दोनों टीमें खेल के आखरी समय तक कोई भी बढ़त बनाने में किसी पर कामयाब नहीं हो सकी। लगातार कोशिश करने के बावजूद ब्राजील के स्ट्राइकर गोल भी इस मैच में नहीं कर पा रहे थे क्योंकि क्रोएशिया के खिलाड़ी भी उतने ही चुस्त-दुरुस्त थे मानो उन्होंने आज ब्राजील के किसी भी गोल को गोल पोस्ट में जाने के लिए एक दीवार सी खड़ी कर दी है। खेल को के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा था जैसे क्रोएशिया इस खेल को पेनल्टी शूटआउट में ले जाना चाहती है लेकिन खेल में यह सब चलता रहता है यदि बात करे नेमार की तो उन्होंने अतिरिक्त समय के पहले हाफ के स्टॉपेज टाइम में एक बार लिवाकोविक को जब चकमा देते हुए बाल को नेट में पहुंचाया तो ब्राजील की yello ब्रिगेड का सांबा नृत्य शुरू हो गया। जहां एक तरफ दक्षिण अमेरिकी प्रशंसक जोश और खुशी से झूम रहे थे वहीं यूरोपीय प्रशंसकों में निराशा की लहर छा गई थी।
क्रोएशिया की टीम जिसने अब तक रक्षात्मक खेल खेलते हुए इस मैच को लेकर आगे बढ़ रही थी तब ऐसा लग रहा था कि मानो उनके हाथ से यह मैच निकला जा रहा है लेकिन दूसरे हाफ में बैक टू बैक कई प्रयास और गेंद को ब्राजील के डिफेंसिव थर्ड में रखकर उन्होंने खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए खेल को आगे बढ़ाया इसका फायदा क्रोएशिया टीम को अंतिम 5 मिनट में मिला और मिस्लाव ऑर्सिक से मिले पास पर शानदार शॉट लगाते हुए ब्रूनो पेटकोविक ने फुटबॉल को नेट में पहुंचा दिया और मैच को एक बार फिर बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।
खेल के 72 मिनट में टीम के मुख्य स्ट्राइकर आंद्रेज कैंब्रिक के स्थानापन्न के तौर पर ब्रूनो पेटकोविक जब मैदान पर उतरे ही थे तब 5 बार के चैंपियन ने यह कभी नहीं सोचा था कि गत उपविजेता क्रोएशिया उन्हें विश्वकप से इस तरह बाहर कर देगी l
क्रोएशिया के स्टार खिलाड़ी पेटकोविक के शानदार शॉट के चलते ब्राजील को फिर काउंटर अटैक का मौका नहीं मिल पाया l क्रोएशिया के लिए यह अच्छा मौका था जब क्रोएशिया को मात्र एक शॉट लगाने के लिए मौका मिला और उसमें उन्होंने सफलता भी पाई जबकि ब्राजील की बात करें तो उनके पास 11 बार जेल को गोल में पहुंचाने का मौका मिला लेकिन लीवर को विक ने शानदार बचाव करते हुए गेंद को नेट में जाने से नासिर बचाया बल्कि अपनी टीम को जीत दिलाकर इस फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। यदि बात करें ब्राजील की तो ब्राजील की युवा यलो बिग्रेड टीम जिस खेल और अंदाज के लिए जानी जाती है उन्होंने अपनी तरफ से भरसक प्रयास किए लेकिन क्रोएशिया के शानदार खेल के सामने उनकी एक भी ना चली और वह पेनल्टी शूटआउट मुकाबले में दो के मुकाबले चार पेनाल्टी शूट गोल के अंतर से हार कर इस फीफा विश्व कप से पूरी तरह से बाहर हो गई l