Audi Q6 e-tron Electric Car Overview :-
वर्तमान समय में मार्केट में बढ़ती इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड को देखते हुए विश्व की सबसे लग्जरियस इलेक्ट्रिक कारों में से एक ऑडी कंपनी ने अपनी लेटेस्ट और एडवांस फीचर्स से लैस बेहतरीन लग्जरियस Audi Q6 e-tron Electric Car मॉडल को हाल ही में अपने एक एक्सपो शो में रिवील किया है जिसके बेहतरीन आकर्षक लुक और इसके मल्टी सिलेक्टिव कलर ऑप्शन और बेहतरीन रेंज की वजह से इस इलेक्ट्रिक कर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं यदि इस इलेक्ट्रिक कर की मैन्युफैक्चरिंग की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार की मैन्युफैक्चरिंग जर्मनी में स्थित इन Ingolstadt, Germany प्लांट में किया जा रहा है।
मोटर पावर परफॉर्मेंस :-
Audi Q6 e-tron Electric Car 2 अलग-अलग वेरिएंट मॉडल में कंपनी की तरफ से फीचर की गई है जिसमें सिंगल मदर रियल व्हील ड्राइव के साथ इसमें आपको 322 हॉर्स पावर तक का बेहतरीन पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है तो वहीं इसके आने वाले ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव में आपको 456 हॉर्स पावर तक का बेहतरीन पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलता है जो कि इस इलेक्ट्रिक कर को टॉप स्पीड के साथ-साथ मैक्सिमम रेंज प्रदान करता है।
बैटरी पावर परफॉर्मेंस और वारंटी फीचर :-
Audi Q6 e-tron Electric Car मैं ऑडी कंपनी की तरफ से बेहतरीन क्वालिटी की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो कि इसके आने वाले अलग-अलग दो वेरिएंट मॉडल के आधार पर इसमें आपको 94.9 किलो वॉट पावर की बैटरी देखने को मिलती है तो वहीं इसके बेसिक मॉडल में आपको 75.8 किलोवाट पावर की बैटरी दी गई है जो की इसके साथ आने वाले फास्ट डीसी चार्जर से चार्ज होकर 381 मिल्स तक का मैक्सिमम रेंज प्रदान करती है।
वही इस बेहतरीन लग्जरियस Audi Q6 e-tron Electric Car मैं दी गई बेस्ट क्वालिटी की लिथियम आयन बैटरी पर कंपनी अपने सभी ग्राहकों को 8 साल की मैक्सिमम वारंटी या फिर 100000 मिल्स तक की बेहतरीन वारंटी ऑफर कर रही है।
टॉप स्पीड एंड रेंज :-
Audi Q6 e-tron Electric Car के यदि टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें दी गई बेस्ट क्वालिटी की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और बेस्ट क्वालिटी की लिथियम आयन बैटरी के एक बार फुल चार्ज हो जाने पर कांबिनेशन पावर के साथ ही इलेक्ट्रिक कर 130 एमपीएच लगभग 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है वहीं इसमें दी गई बैटरी के हंड्रेड परसेंट एक बार फुल चार्ज हो जाने पर यह इलेक्ट्रिक कर 380 मिल्स यानी 610 किलोमीटर से लेकर 350 किलोमीटर लगभग 560 से 595 किलोमीटर तक का मैक्सिमम रेंज अपने अलग-अलग वेरिएंट मॉडल के आधार पर प्रदान करती है।
बूट स्पेस :-
Audi Q6 e-tron Electric Car इलेक्ट्रिक कर में आपको लॉन्ग ड्राइव या फिर टूर एंड ट्रेवल्स के लिए इसमें अपने कैरी बैग ले जाने के लिए 526 लीटर (18.6 cubic feet) मैक्सिमम बूट स्पेस देखने को मिलता है जिसमें यदि आप सेट को फोल्ड करके इसमें स्पेस देखते हैं तो 1529 litres (54 cubic feet) तक का मैक्सिमम बूट स्पेस देखने को मिलता है।
टोटल सीटिंग कैपेसिटी :-
Audi Q6 e-tron Electric Car मेरी टोटल कैपेसिटी पैसेंजर की बात करें तो इसमें आपको 5 पैसेंजर सीटिंग कैपेसिटी दी गई है जिसमें आपको बेस्ट क्वालिटी की लेदर प्रूफ ऑटो एडजेस्टेबल सीट के साथ-साथ आपको बेस्ट लग्जरियस केबिन जैसे एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं।
Audi Q6 e-tron Electric Car ऑल स्पेसिफिकेशन फीचर :-
Audi Q6 e-tron Electric Car के यदि फीचर की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कर में आपको 360 डिग्री कैमरा के साथ बेस्ट क्वालिटी के मल्टीपल एयरबैग देखने को मिलते हैं जो की बेस्ट सेफ्टी प्रदान करते हैं। वही इस इलेक्ट्रिक कर में आपको एडवांस्ड ड्राइविंग अस्सिटेंट सिस्टम (ADAS) दिया गया है, इसके साथ-साथ इस बेहतरीन लग्जरियस इलेक्ट्रिक कार में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप देखने को मिलता है जिसमें आपको 11.9 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ-साथ एक बड़ी 14.5 इंच की इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया है व
हीं इसमें आपको एक अलग 10.9 इंच की डिस्प्ले Co पैसेंजर्स के लिए दिया गया है l इसके साथ-साथ इसमें आपको आई असिस्टेंट फीचर के साथ-साथ मल्टी जॉन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं इसके अलावा आपको इसमें बेस्ट वाई-फाई 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ-साथ वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ-साथ बेस्ट क्वालिटी के स्पीकर और 3D साउंड सिस्टम दिए गए हैं।
Audi Q6 e-tron Electric Car Price Cost :-
Audi Q6 e-tron Electric Car के यदि कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1 करोड़ रूपीस से स्टार्ट होती है जो कि इसके आने वाले वर्जन मॉडल के आधार पर इसमें आपको थोड़ा बहुत और बढ़ोतरी अलग-अलग देशों के आधार पर देखने को मिलती है।
Audi Q6 e-tron Electric Car लॉन्चिंग लेटेस्ट अपडेट 2025:-
Audi Q6 e-tron Electric Car के यदि लांचिंग की बात करें तो कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक कार के प्रोटोटाइप मॉडल को हाल ही में रिवील कर दिया गया है जिसके बेहतरीन आकर्षक डिजाइन और मल्टी सिलेक्टिव कलर ऑप्शन विकल्प के साथ-साथ इसमें आने वाले बेहतरीन एडवांस फीचर की वजह से लोग इस इलेक्ट्रिक कर को खूब पसंद कर रहे हैं जिनको कंपनी की तरफ से मार्च 2025 में मार्केट में लॉन्च करने की संभावना जताई जा रही।