ऑडी कंपनी की शानदार लग्जरियस बेहतरीन 500 किलोमीटर रेंज वाली Audi e-tron GT Electric Car All Features:-
वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक मार्केट का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है पिछले 10 सालों की यदि एवरेज देखें तो लगातार इलेक्ट्रिक कर की मैन्युफैक्चरिंग से लेकर इसकी डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है और इसका ग्राफ लगातार ऊपर की तरफ बढ़ता जा रहा है।
विश्व भर में एक से एक बढ़कर सुपर लग्जरियस इलेक्ट्रिक कर लोगों की डिमांड के आधार पर कंपनियां मैन्युफैक्चर कर रही है जिसमें बीएमडब्ल्यू, Jaguar, Mercedes , BYD Seal, रोल्स-royas, Tesla जैसी बेहतरीन सुपर लग्जरियस इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लॉन्च हो चुकी है, लेकिन हाल ही में ऑडी कंपनी की तरफ से अपनी अब तक की सबसे बेहतरीन लग्जरियस और सुपर बेहतरीन रेंज प्रदान करने वाली Audi e-tron GT Electric Car को कंपनी ने मार्केट में लॉन्च किया है जिसके बेहतरीन फीचर और इसके आकर्षक लुक को देखकर इस इलेक्ट्रिक कार को सबसे ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं और खरीद रहे हैं l
आइए जानते हैं इस सुपर लग्जरियस इलेक्ट्रिक कर के सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर के बारे में विस्तार से..
Audi e-tron GT इलेक्ट्रिक कर मोटर पॉवर परफॉर्मेंस:-
Audi e-tron GT Electric Car के यदि मोटर पावर की बात करें तो इसमें कंपनी की तरफ से आपको ( 390kW) 552.99 bhp पावर का बेहतरीन पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, वही इस इलेक्ट्रिक सुपर लग्जरियस कर में दिए गए इलेक्ट्रिक मोटर में बेहतरीन पावरफुल 630 nm तक का टॉर्क पावर देखने को मिलता है जो की इस इलेक्ट्रिक कर को 152 मील प्रति घंटे लगभग 245 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है।
बैटरी पावर और वारंटी फीचर देखें : –
Audi e-tron GT Electric Car में आपको कंपनी की तरफ से 93 kW पावर की बेस्ट क्वालिटी की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो की इसके साथ आने वाले फास्ट DC चार्जर से मात्र 3 घंटे में 0- 100%फुल चार्ज हो जाती है l इसके साथ-साथ इसमें दी गई AC चार्जर से यह इलेक्ट्रिक कार 8 घंटे 30 मिनट में 11 किलोवाट के चार्जर से जीरो से हंड्रेड परसेंट फुल चार्ज हो जाती है।
वहीं यदि इसमें दी गई बेस्ट क्वालिटी की लिथियम आयन बैट्री की वारंटी की बात करें तो कंपनी की तरफ से दी गई बेहद पावरफुल और शानदार इलेक्ट्रिक बैटरी पर कंपनी की तरफ से 8 साल की मैक्सिमम वारंटी/या 160000 किलोमीटर तक की बेस्ट वारंटी प्रदान कर रही है।
टॉप स्पीड एंड रेंज: –
Audi e-tron GT Electric Car के यदि टॉप स्पीड की बात करें तो यही इलेक्ट्रिक कार 152 मील प्रति घंटे (245km/h) की टॉप स्पीड के साथ सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आती है जो कि अब तक आने वाली इलेक्ट्रिक कारों में सबसे ज्यादा टॉप स्पीड देखने को मिल रही है। वही यह इलेक्ट्रिक कर इसमें लगी बैटरी के एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 388 किलोमीटर से लेकर 500 किलोमीटर तक का मैक्सिमम रेंज प्रदान करती है।
टोटल सीटिंग कैपेसिटी: –
Audi e-tron GT Electric Car में ड्राइवर के अलावा इसमें 5 पैसेंजर सीटिंग कैपेसिटी दी गई है जिसमें आपको बेहतरीन क्वालिटी की लेदर प्रूफ हॉट हीटेड शीट्स ऑटो एडजेस्टेबल फीचर के साथ कंफर्टेबल जर्नी प्रदान करती है।
बूट स्पेस :-
Audi e-tron GT Electric Car में आपको 405 लीटर तक का बड़ा बूट स्पेस देखने को मिलता है जिसमें आप मीडियम साइज के तीन मीडियम साइज के बैग आसानी से इसमें रख सकते हैं ।
Audi e-tron GT Electric Car Body Type:-
ऑडी कंपनी की तरफ से हाल ही में अपने एक एक्सपो को शोरूम में पेश कीगई Audi e-tron GT Electric Car के बेहतरीन आकर्षक मॉडल को पेश किया गया जिसकी पूरी बॉडी को Coupe मॉडल पर बनाया गया है।
सिलेक्टिव कलर ऑप्शन :-
ऑडी E -Tron इलेक्ट्रिक कार को ग्राहकों की डिमांड के आधार पर इसमें आपको मल्टी सिलेक्टिव कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिसमें आपको सिल्वर व्हाइट कलर, ब्राइट ब्लैककलर, लाइट पिंककलर, ब्लू कलर, लाइट येलो कलर जैसे सिलेक्टिव कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं।
डाइमेंशन और कैपेसिटी फीचर: –
Audi e-tron GT Electric Car को बेहद आकर्षक और अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसकी लंबाई को थोड़ा ज्यादा रखा गया है जिसकी कुल लंबाई 4989 mm है, वहीं इसकी कुल चौड़ाई मात्र 1964mm रखा गया है वहीं इसकी कुल ऊंचाई 1418 mm रखा गया है जो कि इस इलेक्ट्रिक कार को लंबी और कम ऊंचाई वाली बेहद खूबसूरत आकर्षक डिजाइन प्रदान करता है और बेहद लग्जरियस लुक प्रदान करता है।
टोटल व्हीलबेस & Kerb Weight :-
ऑडी कंपनी की तरफ से अपनी शानदार लग्जरियस और महंगी इलेक्ट्रिक कार में 2923mm बड़े साइज का बेहद शानदार व्हीलबेस दिया गया है, वहीं इस बेहद शानदार और आकर्षक डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक ऑडी कार में लगी बेहतरीन पावरफुल मोटर की वजह से यह इलेक्ट्रिक कर 2350 किलोग्राम तक की भार को लेकर आसानी से स्मूथली फास्ट ड्राइव कर सकती है वहीं इसमें आपको 4 doors देखने को मिलते हैं।
टच स्क्रीनफीचर: –
Audi e-tron GT Electric Car 🚗 में आपको GT फीचर के साथ ली 10.1 इंच की बेहतरीन इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया है जिसमें आप मैप सेटिंग म्यूजिक प्लेईंग एक कंट्रोलिंग के साथ-साथ स्पीड बैटरी को देख सकते हैं।
ऑल स्पेसिफिकेशन फीचर टेबल लिस्ट Table List : –
Audi e-tron GT Electric Car में नेवीगेशन सिस्टम दिया गया है जो की 3D मैप्स और रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट करता है l | बेस्ट कनेक्टिविटी फीचर के अंतर्गत एप्पल कार प्ले और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं जिसमें आप अपने एंड्रॉयड फोन के एप्स को भी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। |
इस इलेक्ट्रिक कार में आपको बेस्ट कनेक्टिविटी के अंतर्गत एप्पल कार प्ले और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं जिसमें आप अपने एंड्रॉयड फोन के एप्स ( Apps ) को भी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। | इस इलेक्ट्रिक कार में आपको बड़े साइज के 20- inch के व्हील्स दिए गए हैं । |
बेस्ट क्वालिटी की ऑडियो MP3 के लिए टोटल 16 स्पीकर दिए गए हैं वहीं इसमें आपको क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य बेहतरीन एडवांस फीचर दिए गए हैं। | ड्राइवर और पैसेंजर को बेस्ट सेफ्टी प्रदान करने के लिए टोटल 7 एयर बैग्स बेस्ट क्वालिटी के दिए गए हैं। |
बेस्ट सेफ्टी फीचर्स | Audi e-tron GT इलेक्ट्रिक कार को बेहतरीन स्टॉपेज प्रदान करने के लिए इसमें (ABS) एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है वहीं इसमें आपको ADAS,ऑटोमेटिक ड्राइविंग अस्सिटेंट सिस्टम जैसे एडवांस फीचर भी दिए गए हैं। |
Others सेफ्टी फीचर्स | central locking feature child safety features , anti theft alarm feature, day and night rear view mirror के साथ-साथ सीट बेल्ट वार्निंग, Doors Ajar वार्निंग फीचर , ट्रेक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), Anti- theft device, Anti- -pinch power windows Driver, speed alert, speed sensing auto door lock, Hill Assist , Impact Sensing Auto Door Unlock ke साथ-साथ 360 degree view ful HD camera |
Drive Type | AWD |
Transmission type | Automatic |
All lights feature | LED Lights |
Fuel ⛽ Type | Electric car |
Acceleration 0 – 100 kmph | 4.1 seconds only |
Exterior feature | Adjustable headlamps, rear window disorder system, LED DRLs, LED Headlamps, LED tail lights and LED Fog Lamps. Automatic Wiper, auto foldable mirror, multi selective colour option. |
Interior feature | Best quality leather seats, 💺 glub box, digital clock, digital odometer, dual tone dashboard . |
Launching update | Already launch in 2024. |
Starting price/cost | 1.72 crore rupees X showroom price. |
Charging feature at home and charging station | इस इलेक्ट्रिक कर को चार्जिंग स्टेशन और घर दोनों जगह पर आसानी से चार्ज कर सकते हैं। |
Body Type | Coupe |
Variant model | e-tron GT Quattro |
Available in India and USA | Both Countries available |
EMI | available EMI start with @4.09Lakh per month. |
Manufacturered by | Audi Company. |
Audi e-tron GT Electric Car Price/ Cost 2024- 2025 :-
Audi e-tron GT Electric Car को कंपनी की तरफ से 22 सितंबर 2021 को ही इसे भारत जैसे देशों में लॉन्च कर दिया गया था जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.80 करोड़ रूपीस से शुरू होती है वही इसके आने वाले टॉप वैरियंट की शुरुआती कीमत 2.05 करोड़ एक्स शोरूम कीमत से शुरू होती है जो कि अब तक आने वाली इलेक्ट्रिक कारों में बेहद एक्सपेंसिव और बेहतरीन लग्जरियस इलेक्ट्रिक कारों की श्रेणी में इस इलेक्ट्रिक कर को शामिल करती है और बेस्ट परफॉर्मिंग के साथ वह सभी एडवांस्ड फीचर प्रोवाइड करती है जो की लोंग जर्नी के साथ-साथ ड्राइवर और पैसेंजर को बेस्ट सेफ्टी भी प्रदान करते हैं।