- विराट कोहली ने एक बार फिर से खेली विराट पारी
- बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज लिटन दास ने भारतीय खेमे में एक समय चिंता की लहर दौड़ा दी थी।
- बारिश ने बीच में रुकावट डाल कर भारत के लिए टॉनिक का काम किया।
- भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन वापसी करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच को जीता
- ग्रुप बी में भारत अब 6 पॉइंट्स अंकों के साथ टॉप पोजीशन पर
- भारत के लिए सेमीफाइनल खेलने की राह हुई आसान
भारत की पहली पारी का रोमांच: –
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे विश्व कप 2020 के मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी-20 महा मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बारिश जैसे हालात को देखते हुए पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉलिंग करने का फैसला लिया और उनका यह फैसला 100 फ़ीसदी सही भी था क्योंकि दो-तीन दिनों से लगातार सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बारिश हो रही थी जिसकी वजह से पिच पर थोड़ी नमी थी जिसका फायदा बांग्लादेश के गेंदबाज पूरी तरह से उठा सकते थे , और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने शुरुआत में रोहित शर्मा को सस्ते में आउट करके उसका फायदा भी उठाया लेकिन अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे केवल राहुल ने अपनी फॉर्म को वापस करते हुए मात्र 32 गेंदों में शानदार 50 रन बनाए जिसमें उनके 3 छक्के भी शामिल थे। इसके बाद विराट कोहली ने मात्र 44 गेंदों पर 84 रन बनाए जो कि अंत तक आउट नहीं हुए। सूर्यकुमार यादव ने मात्र 16 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए यदि हार्दिक पांड्या की बात की जाए तो उन्होंने इस बार भी निराश किया और वह अपने बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके, वहीं यदि बात करें बेटिंग में पिछले बल्लेबाज के रूप में आखिर में आए अश्विन ने महज 6 गेंदों में 1 छक्के और एक चौके की मदद से 13 रन बनाए जिसकी मदद से भारत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाकर बांग्लादेश के सामने 185 रन का लक्ष्य रखा।
बांग्लादेश की बेहतरीन शुरुआत के आगे भारत एक समय मैच हारता हुआ नजर आ रहा था:-
बांग्लादेश को जीत के लिए मिले 185 रन जो कि लगभग 9 रन प्रति ओवर के हिसाब से बनाने थे उनकी शुरुआत बेहद अच्छी रही और शुरुआत में लिटन दास और उनके ओपनिंग जोड़ीदार Santo ने तो एक समय भारतीय प्रशंसकों की सांसे थाम दी थी, जब वह चौके छक्कों की बरसात करके 10 रन प्रति ओवर से भी ज्यादा की गति से बांग्लादेश के लिए रन बना रहे थे लेकिन 7 ओवर जैसे ही पूरा हुई उसके बाद बारिश होना शुरू हो गई जिसके कारण मैच को बीच में ही रोकना पड़ा उस समय बांग्लादेश का स्कोर 7 ओवरों में 66 रन बना चुकी थी अब उसको पवेलियन में बैठना पड़ा।
बारिश बंद होने के बाद भारत में तगड़ी वापसी की और पूरा मैच ही पलट दिया:-
बारिश बंद होने के बाद डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से अब ओवरों में कुछ कटौती की गई जिससे कि भारत को 9 ओवर फेकने का मौका दिया गया जिसमें 54 गेंदों पर बांग्लादेश को जीत के लिए 9.44 रन प्रति ओवर की औसत से 85 रन बनाने के लिए दिए गए, अभी मैच पूरी तरह से बांग्लादेश के पक्ष में था क्योंकि लिटन दास जो की बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे और वह चौके छक्के चारों तरफ मैदान की लगा रहे थे और बांग्लादेश के पास 10 विकेट पूरे बच्चे दिए थे इससे यह लग रहा था कि बांग्लादेश आसानी से इस मैच को जीत जाएगा लेकिन जैसे ही दुबारा मैच शुरू हुआ और आर अश्विन गेंदबाजी के लिए आए उनकी 1 गेंद पर लिटन दास ने मिडविकेट की तरफ खेलकर 1 रन लेना चाहा लेकिन केएल राहुल के एक शानदार थ्रो ने लिटन दास को पवेलियन का रास्ता दिखाया और भारत को पहला विकेट टॉनिक के रूप में मिला जोकि मैच का टर्निंग प्वाइंट भी कहा जा रहा था, उसके बाद तो भारतीय टीम में जैसे जाना गई हो और उन्होंने एक के बाद एक विकेट बांग्लादेश के गिराने शुरू कर दिए l बांग्लादेश की टीम मैच को जी जान लगाकर हर हाल में जीतना चाहती थी और उन्होंने ऐसा किया भी ,और वह बीच-बीच में चौके छक्के मारकर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की सांसे बंद कर रहे थे लेकिन बांग्लादेश को आखिरी ओवरों में मिले 6 गेंद पर 20 रन जीत के लिए चाहिए थे इधर डकवर्थ लुईस नियम के कारण ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों के ओवरों में भी कटौती किए जाने के कारण भारतीय कप्तान काफी चिंतित नजर आए और उन्होंने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए अर्शदीप को बचाकर अंत तक रखा और उन्होंने आखिरी ओवर उन्हीं से करवाया जिसमें अर्शदीप ने पहली गेंद पर 1 रन दिया लेकिन दूसरी गेंद पर उनके छक्का लग गया, जिससे कि एक बार फिर से भारतीय टीम में खामोशी छा जाती है और करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसक भी पूरी तरह से हक्के बक्के रह जाते हैं कि अब तो मैच हादसे गया लेकिन तीसरी बोल पर शानदार वापसी करते हुए अर्शदीप डॉट बॉल कर देते हैं और बांग्लादेश को कोई भी रन नहीं मिल पाता है नहीं मिल पाता है , अर्शदीप अपनी चौथी गेंद फेंकने के लिए तैयार होते हैं लेकिन उनकी चौथी गेंद पर मात्र बांग्लादेश के खिलाड़ी 2 रन बना पाते हैं अब अर्शदीप अपने ओवर की पांचवी गेंद फेंकने के लिए आते हैं और उनकी इस पांचवीं गेंद पर चौका लग जाता है जिससे कि बांग्लादेश के प्रशंसक पूरी तरह से उछल कूद ने लगते हैं और भारतीय खेमे में एक बार फिर से चिंता की लहर दौड़ जाती है इतना हाई वोल्टेज और सांसो को थाम देने वाला मैच जो कि किसी भी तरफ अपना जीत का रुख मोड़ सकता था उस समय पर अर्शदीप अपनी आखिरी गेंद डालने के लिए आते हैं जिस पर बांग्लादेश को 7 रन जीत के लिए चाहिए थे, और सभी बांग्लादेशी प्रशासन प्रशंसक यही सोच रहे थे कि यह मैच शायद सुपर ओवर तक चला जाए क्योंकि आखिरी गेंद पर यदि छक्का लग जाता है तो मैच बराबर हो जाएगा और ऐसे में सुपर ओवर तक मैच जा सकता है लेकिन अर्शदीप की तारीफ करनी होगी उन्होंने अपनी आखिरी गेंद पर शानदार वापसी करते हुए यार्कर गेंद डाल कर बांग्लादेश के खिलाड़ी को चारों खाने चित करते हुए मात्र 1 रन लेने पर मजबूर कर देते हैं और भारत यह मैच 5 रन से जीत जाता है। इतना बेहद रोमांचक मैच शायद आपने कभी देखा होगा लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम ने बारिश बंद होने के बाद वापसी की वह काबिले तारीफ थी जिसमें कि सभी भारतीय खिलाड़ियों ने मिलजुल कर बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन किया जिसकी वजह से बांग्लादेश पर वह जीत हासिल करने में सफल बन पाए।
ग्रुप बी में भारत दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजीशन पर: –
भारत और बांग्लादेश के बीच हुई बेहद रोमांचक मैच में भारत की शानदार जीत की वजह से भारत अब अपने ग्रुप बी में पॉइंट टेबल के हिसाब से 6 पॉइंट लेकर सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंच चुका है। यदि भारत के सेमीफाइनल में खेलने की बात की जाए तो भारत के लिए अब सेमीफाइनल के द्वार खुले भी नजर आ रहे हैं क्योंकि अगला मैच भारत का जिंबाब्वे से है जिसको भी भारत हर हाल में जीतना चाहेगी और यदि भारत की टीम अच्छा प्रदर्शन करती है और जिंबाब्वे को हरा देती है तो भारत आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगा वही यदि पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान यदि अपने दोनों मैच जीता है तो उसके मात्र 6 अंक होंगे और यदि वह कोई मैच हार जाता है तो वह पूरी तरह से बांग्लादेश से भी अंक तालिका में नीचे पायदान पर होकर इस पूरे विश्व कप से बाहर हो जाएगा l