2023 में भारत और न्यूजीलैंड T20 सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपनी टीम घोषित की, जाने किसे मिली जगह और किसे किया गया बाहर:-

भारत और न्यूजीलैंड के बीच t20 सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को खेला जाएगा:-

न्यूजीलैंड भारत दौरे के लिए T20 टीम की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड टीम के कप्ता मिसल सेंटर होंगे जिन्होंने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। यदि बात करे न्यूजीलैंड टीम में हुए इन बदलावों की तो इसमें पहली बार ग्लेन फिलिक्स हेनरी शिपले को न्यूजीलैंड टीम में मौका दिया गया है यह दोनों खिलाड़ी अपने घरेलू मैचों में बेहतरीन परफॉर्म्स करने में कामयाब रह चुके हैं। चयनकर्ताओं की इस उम्मीद पर यह दोनों खिलाड़ी कितना सफल साबित होते हैं यह देखने वाला होगा।

2023 में भारत और न्यूजीलैंड T20 सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपनी टीम घोषित की, जाने किसे मिली जगह और किसे किया गया बाहर:-

न्यूजीलैंड ने T20 सीरीज के लिए अपनी टीम इस प्रकार रखी है:-

मिसल सेंटर कप्तान

फिन एलन

माइकल ब्रेसवेल

मार्क चैपमैन

डेन  क्लीवर

डेवोन कानवे

जैकब डफी

लाकी फरगुशन

बेन लिस्टर

ग्लेन फिलिक्स

डेरिल मिचेल

हेनरी शिपले

माइकल रिपन

ईश शोडी

ब्लेयर टिकनर

 वहीं भारतीय टीम ने  भी अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है जो इस  प्रकार है: –

यदि बात करें भारतीय टीम में बदलाव की तो भारत में पृथ्वी शा और मुकेश कुमार जितेश शर्मा जैसे नए खिलाड़ियों को मौका दिया है, जोकि आने वाले वनडे विश्वकप On Day World Cup 2023 को देखते हुए टीम में इस तरह के बड़े बदलाव किए जा रहे हैं।

यदि बात करें T20 में कप्तानी की तो पहले की तरह हार्दिक पांड्या की 20 मैच की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे वहीं उप कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है जो कि अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस ए टीम में जगह बनाने में कामयाब हो पाए हैं।

भारतीय T20 खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है

हार्दिक पांडेय (कप्तान )

सूर्यकुमार यादव( (उप कप्तान)

 ईशान किशन

 ऋतुराज गायकवाड

 शुभ्मन गिल 

दीपक हुड्डा

 राहुल त्रिपाठी

 जितेश शर्मा 

वाशिंगटन सुंदर 

कुलदीप यादव

 यजुवेंद्र चहल बॉलर 

अर्शदीप सिंह बॉलर 

इमरान मलिक फास्ट बॉलर 

शिवम मावी 

पृथ्वी शा 

मुकेश कुमार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच का शेड्यूल कब कहां कितने बजे और किस मैदान में खेले जाएंगे  जाने सब कुछ: –

यदि बात करें भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले T20 सीरीज मैचों की शुरुआत की तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला t20 मैच 27 जनवरी को रांची के स्टेडियम में खेला जाएगा जो कि भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे से प्रारंभ होगा।

वही यदि बात करें भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे T20 मैच की तो यह मैच 29 जनवरी 2023 को भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे से लखनऊ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं यदि बात करें फाइनल और अंतिम तीसरा T20 मैच की तो यह 1 फरवरी 2023 को अहमदाबाद के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।

Leave a Comment