2023:IND vs AUS 1st ODI Playing 11:-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे क्रिकेट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में, दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की, यहाँ से देखें सीधा Live Match:-

 

 

India vs Australia 1st ODI 2023, Playing 11 news in Hindi:-

 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खिला जाएगा पहला मैच:-

 

2023:IND vs AUS 1st ODI Playing 11:-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे क्रिकेट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में, दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की, यहाँ से देखें सीधा Live Match ,भारत और ऑस्ट्रेलिया के के बीच पहला वनडे क्रिकेट मैच 2 महीने के लंबे अंतराल के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 Pm बजे से खेला जाएगा। यदि बात करें 2023 नए वर्ष में खेले गए ओडीआई मैच की तो भारत ने पहले श्रीलंका को शिकस्त दी थी और ट्रॉफी अपने नाम की थी। वही यदि बात करें न्यूजीलैंड की तो विश्व की नंबर दो टीम जिसे वनडे क्रिकेट मैच में हराना टेढ़ी खीर माना जाता है, भारत ने न्यूजीलैंड को भी एकदिवसीय और टी20 दोनों फॉर्मेट में हराकर नए वर्ष का शानदार आगाज किया था।

लेकिन इस बार देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया को क्या भारतीय टीम हराकर लगातार तीसरी बार वनडे क्रिकेट की नए वर्ष की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है या फिर नहीं। यदि बात करें ऑस्ट्रेलिया टीम की तो ऑस्ट्रेलिया टीम भी अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ खेल रही है ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 2022 में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से शानदार जीत हासिल की थी।

उसका फायदा क्या एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया टीम को मिल पाएगा या फिर नहीं यह तो देखने वाली बात होगी लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम अपने शानदार फॉर्म में चल रही है टीम इंडिया को हराना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।

इशान किशन और शुभम गिल कर सकते हैं ओपनिंग:-

 

यदि बाद के भारती ओपन इनकी तो भारत की तरफ से शानदार परफॉर्मेंस में चरय सुमन जी और इंसान किशन भारतीय पारी की शुरुआत कर सकते हैं वही अपने बेहतरीन खेल के लिए 360 डिग्री लेयर के नाम से जाने जाते वाली सूर्य कुमार यादव मध्यम क्रम में खेलती भी नजर आ सकते हैं l 

भारतीय बॉलिंग पर सभी की टिकी है नजरें: –

 

यदि बात करें रविंदर जडेजा की तो वो भी इस समय अपनी बेटी  फॉर्म में चल रहे हैं, पिछले मैचों में जिस तरह से रविंद्र जडेजा नहीं आस्ट्रेलिया को घुटनों पर बैठने पर मजबूर कर दिया उनका टीम में रहने से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी वही यदि बात करें बॉलिंग की तो कुलदीप यादव और मोम शिराज केसा था सा दोस्त ठाकुर मोहम्मद समी कुरान मलिक जय देव उद्गम ऐसे किसी एक टीचर आते गेंदबाज इस मैच में खेल सकता है l

 

भारत और आस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इन वन की घोषणा कर दी है जिसमें यह नए चेहरे दिखने को मिल सकते हैं :-

 

भारत की संभावित प्लेन इलेवन टीम: –

 

यदि बात करें भारत की वनडे  की तो इसमें

हार्दिक पांड्या कप्तान होंगे, वही यदि बात करें अन्य खिलाड़ियों की तो

शुभमन गिल, 

ईशान किशन, 

सूर्य कुमार यादव

 विराट कोहली 

के एल राहुल,

 रविंद्र जडेजा 

सार्दुल ठाकुर

 कुलदीप यादव

 मोहम्मद सिराज 

जयदेव उनादकट

उम्रान मलिक को मौका दिया गया है l

 

आस्ट्रेलिया की संभावित वनडे पप्लेइंग इलेवन टीम:-

 

आस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन संभावित टीम इस प्रकार है:-

 

स्टीव स्मिथ (कप्तान)

 

डेविड वार्नर

 

मारनस labushen

 

ट्रेविस हेड

 

ग्लेन मैक्सवेल

 

एलेक्स कैरी

 

कैमरन ग्रीन

 

मार्कस स्टोइनिस

 

मिचेल स्टार्क

 

एडम जंपा

 

नाथन एलिस

 

सीन एबाट l

 

मैच का सीधा Live match आप अपने हैंडसेट फोन के साथ-साथ tv पर भी देख सकते हैं:-

 

यदि आप भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वनडे मैच को Live देखना चाहते  हैं तो इसके लिए आप star sports के साथ-साथ Hotstar पर सीधे Live लाइव देख पायेंगे l

लेकिन जो लोग इस मैच की कमेंट्री सुनना चाहते हैं वह अपने रेडियो सेट के साथ-साथ FM channel पर भी  इस मैच की कमेंट्री अकासवानी के माध्यम से सुन सकते हैं l

 

Rate this post

Leave a Comment