2025 में भारत में तहलका मचाने आ गई है महिंद्रा कंपनी की नई नवेली Mahindra XEV 9e इलेक्ट्रिक कार :-
Mahindra XEV 9e electric car 2025:-
जी हां 2025 में भारत में तहलका मचाने के लिए महिंद्रा कंपनी ने अपनी नईनवली Mahindra XEV 9e electric car को मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसके बेहतरीन आकर्षक लुक और इसकी टॉप स्पीड और रेंज के साथ-साथ इसमें दिए गए एडवांस फीचर की वजह से इस इलेक्ट्रिक कर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और भारत में अलग-अलग राज्यों में अब तक इस इलेक्ट्रिक कर की हजारों यूनिट्स बिक भी चुकी हैं।
यदि आप भी इस इलेक्ट्रिक महिंद्रा कंपनी की सबसे ज्यादा 656 किलोमीटर रेंज वाली इलेक्ट्रिक कर को खरीदना चाहते हैं तो इसके बारे में नीचे संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई है जिसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करके इस इलेक्ट्रिक कर को आप भी खरीद सकते हैं जो कि आपको लॉन्ग ड्राइव के साथ-साथ शहर के अंदर और किसी भी लंबे टूर पर जाने पर बार-बार चार्ज करने की झंझट से आपको छुटकारा दिलाएगी।
आई इस महिंद्रा कंपनी की नई नवेली इलेक्ट्रिक कार के सभी स्पेसिफिकेशंस फीचर के बारे में जानते हैं विस्तार से…
मोटर पावर परफॉर्मेंस:-
Mahindra XEV 9e electric car को महिंद्रा कंपनी की तरफ से हाल ही में अपने एक एक्सपो शोरूम में 2024 में रिवील किया गया था और इस इलेक्ट्रिक कर को अब 2024 के आखिरी महीना में मार्केट में पूरी तरह से लांच भी कर दिया गया है जिसमें यदि मोटर पावर की बात करें तो इसमें
आपको 170 किलो वाट पावर (228bhp पॉवर) की बेस्ट पावरफुल परमानंद मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि इसके साथ आने वाली बेस्ट क्वालिटी की लिथियम आयन बैटरी के साथ एक बार फुल चार्ज हो जाने पर बेहतरीन पावर जेनरेट करती है जो की 380 nm तक का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है और एक बार बैटरी फुल चार्ज हो जाने पर 542 किलोमीटर से लेकर 656 किलोमीटर तक का मैक्सिमम रेंज प्रदान करती है
जो कि अब तक आने वाली इलेक्ट्रिक कारों में सबसे ज्यादा और लोंग जर्नी के साथ-साथ टूर और ट्रैवल वाले लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होने जा रही है।
बैटरी पावर एंड वारंटीफीचर :-
Mahindra XEV 9e electric car मैं महिंद्रा कंपनी की तरफ से आपको बेहतरीन क्वालिटी की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो की 59 किलो वॉट पावर के साथ इसमें फीचर की गई है जो की इसमें आने वाले चार्जर से जीरो से हंड्रेड परसेंट मात्र 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
वही महिंद्रा कंपनी की तरफ से इसमें दी गई लिथियम आयन बैटरी पर अपने सभी ग्राहकों को 3 साल की बेस्ट वारंटी ऑफर भी दे रही है।
बेहतरीन टॉप स्पीड और मैक्सिमम 656 किलोमीटर तक का रेंज:-
Mahindra XEV 9e इलेक्ट्रिक कार मैं कंपनी की तरफ से दिए गए बेस्ट क्वालिटी के 59 किलो वोट पावर की लिथियम और बैटरी के एक बार फुल चार्ज हो जाने पर यह इलेक्ट्रिक कर 542 किलोमीटर से लेकर 556 किलोमीटर तक का मैक्सिमम रेंज प्रदान करती है वहीं यदि टॉप स्पीड की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार में दिए गए 228 बीएचपी पावर और 380 nm तक की मैक्सिमम टॉर्क वाले परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ बेहतरीन पावर जेनरेट करती है और यह इलेक्ट्रिक Car 202 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है।
बेस्ट सेफ्टी फीचर्स: –
Mahindra XEV 9e इलेक्ट्रिक कार में ड्राइवर के साथ पैसेंजर की बेहतरीन सेफ्टी के लिए इसमें टोटल 7 ईयर बैग्स (Air bags) बेस्ट क्वालिटी के दिए गए हैं जो कि किसी भी एक्सीडेंट के समय ड्राइवर के साथ-साथ पैसेंजर को बेस्ट सेफ्टी प्रदान करते हैं वहीं इस इलेक्ट्रिक कर में आपको ( ABS) ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम , (ADAS) ऑटोमेटिक ड्राइविंग अस्सिटेंट सिस्टम जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर दिए गए हैं ।
टोटल सीटिंग कैपेसिटी:-
Mahindra XEV 9e इलेक्ट्रिक कर में टोटल 5 पैसेंजर सीट दी गई है, जो की एडवांस ऑटो एडजेस्टेबल टेक्नोलॉजी के साथ-साथ हॉट हीटेड सीट्स इसमें आपको देखने को मिलती है जो की पूरी तरह से लेदर प्रूफ बनाई गई है, जो की बेहद कंफर्ट और लोंग जर्नी में फोल्डेबल ऑप्शन के साथ-साथ बेहद कंफर्ट और सुविधा प्रदान करती हैं।
डाइमेंशन फीचर्स और व्हीलबेस फीचर: –
Mahindra XEV 9e के यदि डाइमेंशन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कर को बेहद शानदार और आकर्षक लुक देने के लिए कंपनी की तरफ से इसकी कुल लंबाई 4789 mm रखी गई है तो वहीं इसकी कुल चौड़ाई मात्र 1907 mm रखी गई है वहीं इसकी कुल ऊंचाई 1694 mm देखने को मिलती है जो कि इस इलेक्ट्रिक कर को बेहद शानदार और अट्रैक्टिव लुक के साथ-साथ आकर्षक डिजाइन प्रदान करती है।
टोटल व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस:
वही इस इलेक्ट्रिक कर में आपको 2775 mm तक का टोटल व्हीलबेस देखने को मिलता है वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 207 mm रखा गया है जो कि इस इलेक्ट्रिक कर को बेहद स्मूथ और फास्ट ड्राइव करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
Touchscreen features:-
12.3 इंच की बड़ी साइज की इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन सिस्टम
ऑल स्पेसिफिकेशन फीचर 2025 टेबल लिस्ट :-
All Specifications of Mahindra XEV 9e electric car:
मोटर पावर /परफॉर्मेंस | (228bhp पॉवर) 170Kw |
Torque पॉवर | 380nm/ टॉर्क |
बैटरी पावर | 59 kW किलोवाट पावर/ लिथियम आयन बैट्री |
टॉप स्पीड | 202 Km/प्रति घंटे |
मैक्सिमम रेंज | 552 किलोमीटर – 656 किलोमीटर तक |
टोटल एयर बैग्स | 6 |
सीटिंग कैपेसिटी | टोटल फाइव पैसेंजर+ ड्राइवर |
ग्राउंड क्लीयरेंस/टोटल व्हीलबेस | 207mm/2775 mm |
टच स्क्रीन फीचर | 12.3 इंच की बड़ी साइज की इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन सिस्टम |
कैमरा फीचर | 360 डिग्री कैमरा |
मोबाइल कनेक्टिविटी एंड ब्लूटूथ कनेक्टिविटी/ 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी फीचर | Yes |
LED Headlights | Yes |
LED Tail लाइट्स | Yes |
Integrated antenna feature | Yes 📶 📡 |
बेस्ट सिलेक्टिव कलर ऑप्शन | व्हाइट कलर, ब्लैक कलर ,येलो कलर, रेड कलर, सिल्वर कलर, स्काई ब्लू कलर |
Car Fuel ⛽ type | Electric Car 🚗 |
Price/Cost एक्स शोरूम- कीमत | 21.90 लाख रुपए से शुरू |
लेटेस्ट लॉन्चिंग अपडेट 2025 | 2024 से मार्केट में लॉन्च हो गई है |
EMI ऑफर | मात्र 52330 रुपीस प्रति महीने की आसान ईएमआई किस्त के साथ उपलब्ध |
वारंटी फीचर | बैटरी पर 3 साल की बेस्ट वारंटी और 50000 किलोमीटर तक का क्लेम ऑफर |
Mahindra XEV 9e इलेक्ट्रिक कर लेटेस्ट प्राइस /कीमत :-
Mahindra XEV 9e इलेक्ट्रिक कर को महिंद्रा कंपनी की तरफ से हाल ही में मार्केट में पूरी तरह से लांच कर दिया गया है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 21.90 लख रूपीस से इसकी कीमत शुरू होती है वही जो लोग इस इलेक्ट्रिक क|र को EMI पर खरीदना चाहते हैं उसके लिए कंपनी की तरफ से मात्र 52303 रूपये की प्रति महीने की ( EMI) ईएमआई पे करके इस इलेक्ट्रिक कर को डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं और अपने अधूरे सपने को पूरा कर सकते हैं।