7 मार्च 2022 को एमजी MG कि यह इलेक्ट्रिक कार लांच हो रही है रेंज  500 किलोमीटर:

यदि आप पेट्रोल के बढ़ते दामों से परेशान हैं तो आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि मार्च 2022 के पहले सप्ताह में एमजी MG कंपनी की तरफ से आपके लिए एक खास तोहफा है, कंपनी में बनी यह इलेक्ट्रिक कार ना सिर्फ कई आधुनिक फीचर ओं से लैस है बल्कि आपको हर दिन पेट्रोल की टेंशन से फ्री कराएगी जी हां यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक चलेगी।MG इलेक्ट्रिक की यह नई कार एमजी जेड एस ई वी ( MG ZS EV) कार 7 मार्च 2022 को लांच होने जा रही है आइए जानते हैं इसकी आधुनिकतम खूबियों के बारे में –

नई एमजी जेडएस एव इलेक्ट्रिक कार खूब सारी आधुनिकतम टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखकर बनाई गई है जिससे कि ग्राहकों को आने वाली हर एक दिक्कतों से निजात दिलाई जा सके इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस कार के फ्रंट कवर ग्रिल और एक चार्जिंग सॉकेट अब एमजी लोगों के बाई और दिया गया है, नई सनरूफ और मैं 17 इंच के रिफ्रेश डिजाइन एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स इसमें शामिल किए गए हैं। नई इलेक्ट्रिक कार अब अपडेटेड फ्रंट फेशियल एलईडी हैंड लेंस,DRLs, के साथ अपने नए लुक डिजाइन के साथ आएगी जिससे कि इसका लुक काफी अट्रैक्टिव Attractive लगेगा।

MG ZS EV Car के कई स्पेसिफिकेशंस हैं:

यह है इलेक्ट्रिक कार काफी बेहद शानदार लुक के साथ लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेगी। इस कार में न सिर्फ इसका मॉडल काफी अट्रैक्टिव है यदि बात की जाए इसके सभी इंटरनल फीचर्स की तो यह अपने आप में एक नए फीचर्स का आधुनिकतम रूप है इस कार का मोटर बिल्कुल नए मॉडल पर आधारित कर बनाया गया है। इसमें 10 पॉइंट 1 इंच एचडी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा हुआ है, और यह कार एंड्राइड और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस है। यह कार अपने ग्राहकों को अन्य कारों के मुकाबले चार्जिंग से होने वाली परेशानियों को ध्यान देकर बनाई गई है। यह इलेक्ट्रिक कार अपने ग्राहकों के लिए 5 में चार्जिंग इको सिस्टम का विस्तार कर रही है इसमें ना सिर्फ ग्राहकों को अपने ऑफिस आने जाने मैं हो रही दिक्कतों से आराम दिलाएगी, अपितु इसमें फ्री- ऑफ- कॉस्ट एसी फास्ट- चार्जर, पोर्टेबल इनकार चार्जिंग केबल, डीलरशिप पर डीसी सुपर फास्ट चार्जिंग स्टेशन 24×7 चार्ज -ऑन- जाने की सुविधा और सेटेलाइट शहरो  और टूरिस्ट हब में चार्जिंग स्टेशन को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

इस नई ZS EV में रियर पैसेंजर्स के एडिशनल कम्फर्ट के लिए रियर एयर-कंडीशनिंग वेंट भी होंगे। 2022 MG ZS EV में केबिन के अंदर मोबाइल डिवाइस के लिए वायरलेस चार्जिंग की सुविधा होने की भी उम्मीद है।  नई MG ZS EV में कई नए फीचर्स मिलेंगे। साथ ही ये अपडेटेड सेफ्टी सुविधाओं से भी लैस होगी। जिसमें बेहतर सेंसर, आसपास की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए कैमरे शामिल हैं।यही नए फीचर्स इस कार को बेहद शानदार बनाते हैं।

फेसलिफ्ट  MG ZS EV की Range:

फेसलिफ्ट MG ZS EV में मौजूदा मॉडल की तुलना में लॉन्ग(Long)  Range के लिए बेहतर बैटरी पैक मिलने की संभावना है। इसके अलावा, माना जा रहा है कि फेसलिफ्ट ZS EV 50kWh बैटरी और 500 किलोमीटर की रेंज के साथ बेहद शानदार हे जोकि कस्टमर ओं के लिए एक बढ़िया विकल्प मौजूद कराता है।

फेसलिफ्ट MG ZS EV कार की कीमत:

जहां तक इस एमजी जेडएस टीवी कार की कीमत की बात जाए तो अब तक इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, कार का पहला मॉडल MG Motor ने ZS EV को 2020 में पेश किया, और करीब 4,000 ZS EV की बिक्री दर्ज  की गई है । कंपनी इस कार की कीमत फरवरी 2022 में लॉन्च होने के समय मैं कर देगी यह कंपनी का कहना है लेकिन अभी तक इसके प्राइस कीमतों को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी 7 मार्च से पहले इस कार को लांच कर रही है ऐसे में जल्द ही आपको इसकी कीमत की जानकारी मिल जाएगी।

Rate this post

Leave a Comment