कैसे करना है आवेदन, लास्ट डेट कब तक है आओ जाने सब कुछ: –
- Organisation:-Mail Motor Service (India Post)
- Skilled Artisans
Apply Mode: Offline ऑफलाइन
Salary:
- Rs.19900/Rs.63200
Age Limit:-
- Minimum Age:-18year’s
- Maximum Age:-30 Years
Application Fees:-
For all Condidates No Fees
Education Qualification:-
8th Pass or Equivalent
Last Date for application Apply:-
- Last date for Application 17th Oct 2022
इंडियन पोस्ट ऑफिस 2022 मैं जो स्टूडेंट्स 8 क्लास या ग्रैजुएट लेवल तक के पढ़े लिखे हैं उनको भारतीय डाक विभाग में विभिन्न पदों पर नौकरी पाने के लिए कैंडीडेट्स ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जॉब भारत के सभी राज्यों में एक समान रूप से लागू होगी और वहां का रहने वाला कोई भी व्यक्ति चाहे वह Sc कैटेगरी से हो या फिर सामान्य वर्ग से सभी लोग आवेदन कर सकते हैंl भारत सरकार द्वारा डाक विभाग में इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए आवेदन करता के लिए कोई भी फीस नहीं देनी पड़ेगी यानी आप इस फॉर्म को बिना किसी एक रुपए खर्च किए आराम से अप्लाई कर सकते हैं। आपको बताते चलें कि यह एप्लीकेशन फॉर्म आपको पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट से आपको इस फॉर्म की प्रिंट निकाल लेनी है और उसको पूरा भर के इसको ऑफलाइन अपने आसपास के डाक पोस्ट के माध्यम से इसमें दिए गए ऑफिशियल एड्रेस पर आवेदन कर सकते हैं। यदि बात की जाए इस फॉर्म को समके सबमिशन की आखिरी डेट की तो आप इसको 17 अक्टूबर 2022 तक ऑफलाइन भेज सकते हैं। यदि आपको किसी प्रकार की हेल्प की आवश्यकता है और आप पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके आप अपने प्रश्न पूछ सकते हैं उनके सटीक उत्तर आप तक तुरंत मिलेंगे।
आओ देखें वैकेंसी से रिलेटेड पूरी डिटेल्स: –