घर और बाथरूम में सालों से यूज हो रही पुरानी बाल्टी  और मग को साफ करने के लिए अब महंगे साबुन केमिकल की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप अपने घर में रखी इन चीजों से आसानी से पहले नए जैसा चमका सकते हैं:-

अक्सर हम अपने दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले सामानों की देखभाल करते तो है लेकिन कुछ ऐसे घर के समान होते हैं जो कि दैनिक जीवन में उपयोग होने से इतने गंदे पुराने दिखने लगते हैं कि उनको बार-बार साफ करने पर भी वह अपनी चमक छोड़ कर चले जाते हैं और पुराने भद्दे से दिखाई पढ़ते हैं जिससे कि घर की चमक दमक फीकी पड़ने लगती है, घर में यूज होने वाले सामानों में सबसे ज्यादा दिक्कत बाथरूम में रखे हुए बाल्टी मग (Bathroom Bucket and Mug) , ब्रश होल्डर्स, साबुदानी, जैसे सामान धीरे-धीरे पीले पड़ने लगते हैं और वह अपनी चमक भी खो देते हैं ऐसे में यदि उनको पहले जैसा नया बनाना है तो आज हम कुछ ऐसी टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं जो कि घर में यूज होने वाले सामान से ही आसानी से हम अपने घरों के पुराने पड़े हुए सामानों को नया जैसा चमका सकते हैं और अपने घर की सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं।

हमारे घरों और बाथरूम में यूज होने वाले इन कई प्रकार के प्लास्टिक निर्मित सामानों को नया और चमकदार बनाने के लिए हम बाजार से कई तरह के महंगे क्लीनर मंगाते हैं लेकिन इनका उपयोग करने के बाद भी यह बाल्टी और मग और प्लास्टिक के कई अन्य सामान जैसे ब्रश होल्डर, टॉवल स्टैंड, आदि सामान धीरे-धीरे पूरी तरह अपनी चमक खो देते हैं और बाद में हमें मजबूर होकर के उनको नया खरीदना पड़ता है , लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत कभी नहीं पड़ेगी क्योंकि घर में यूज होने वाले कुछ साधारण सामानों के द्वारा ही इन बाल्टी टब प्लास्टिक होल्ड असिस्टेंट को आप आसानी से नया बना सकते हैं वह भी मिनटों में तो आइए आज जानते हैं इनको कैसे पहले जैसा चमकदार और नया बनाया जाता है।

सफेद सिरका का उपयोग:-

हमारे घरों में एक सरकर सफेद सिरका जरूर उपयोग में लाया जाता है ऐसे में इस शिरके के द्वारा घर में सालों से उपयोग हो रही बाल्टी जोकि गंदी और पीली पड़ चुकी है उसको साफ करने के लिए दो कप सफेद सिरका और लगभग 1 लीटर पानी के साथ इसको अच्छी तरह मिला लें इसके बाद गंदी पड़ी हुई बाल्टी या मक्कू अच्छी तरह से स्पोंज के सहारे इसको रगड़ रगड़ कर अच्छी तरह साफ करें आप पाएंगे मिनटों में आपकी गंदी और पीली पड़ी हुई पुरानी बाल्टी मग स्टैंड पूरी तरह से चमकने लगेंगे और अच्छी तरह साफ हो जाएंगे और आप इन्हें नए जैसा बना पाएंगे, इसके परिणाम देखकर आप भी चौंक जाएंगे क्योंकि यह आपके बाल्टी और मत को पहले जैसा नया बना देंगे और आपके घर और बाथरूम को पहले जैसा नया चमकदार बना पाएंगे।

हाइड्रोजन पराक्साइड का इस्तेमाल:-

अक्सर कर घर और बाथरूम में रोज उपयोग की जाने वाली बाल्टी और मग पर धीरे-धीरे दाग धब्बे जमुना चालू हो जाते हैं और कई बार तो प्लास्टिक के मग और बाल्टी धीरे धीरे अपना पूरा रंग छोड़ कर एक नया रंग ही धारण कर लेते हैं , इन पीले पड़े हुए मग और बाल्टी को पहले जैसा नया और चमकदार बनाने के लिए हाइड्रोजन पराक्साइड का थोड़ा सा घोल 1 लीटर पानी में अच्छी तरह मिला ले इसके बाद पीले पड़े हुए मग और बाल्टी को प्लास्टिक के जुने या ब्रश से अच्छी तरह रगड़ कर साफ़ करें आप पाएंगे कि महज एक 2 मिनट के अंदर ही आप की बाल्टी और मैं पहले जैसे नए बनकर चमकने लगेंगे, यह पूरी तरह से सुरक्षित और आजमाया हुआ तरीका है यदि आप भी पहली बार इस तरीके को उपयोग करेंगे तो आपको अपनी आंखों और खुद पर विश्वास नहीं होगा क्योंकि यह प्लास्टिक के सामानों को पूरी तरह से चमकाने और पहले जैसा नया बनाने के लिए सबसे अच्छा और आज तक का लोगों द्वारा इस्तेमाल किया गया सबसे अच्छा तरीका  है।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल:-

घरों में अक्सर कर बेकिंग सोडा का उपयोग भटूरे बनाने के लिए इसे आटे में थोड़ी मात्रा में उपयोग किया जाने वाला यह सफेद रंग का बेकिंग सोडा घरों में अक्सर कर पाया जाता है।  बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके हम अपने घर में और बाथरूम में रखे हुए प्लास्टिक के सभी प्रकार के सामानों को जिन पर दाग धब्बे पड़ गए हैं या फिर वह पूरी तरह से अपनी चमक खो चुके हैं और काले पीले दिखाई पड़ रहे हैं ,उनको पहले जैसा नया और चमकदार बनाने के लिए बेकिंग सोडा के साथ नींबू का रस मिला ले और प्लास्टिक के ब्रश से बाल्टी और घर के सभी गंदे प्लास्टिक के सामानों  को अच्छी तरह से रगड़ कर 1 मिनट तक वॉश करें इसके बाद पानी से अच्छी तरह ढोले आप पाएंगे कि आप की बाल्टी और मत पर पहले से पड़े हुए काले पीले धब्बे पूरी तरह से हट जाएंगे और आपकी बाल्टी और मग के अलावा घर के सभी सामानों तू इस बेकिंग सोडा और नींबू के रस के मिश्रण से साफ करके आप अपने बाथरूम और घर के सभी सामानों को पहले जैसा नया और चमकदार बना पाएंगे।

Disclaimer:-

इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है, यह किसी भी प्रकार के रिजल्ट परिणाम को पूरी तरह प्रमाणित नहीं करती है इसलिए इसे अपनाने से पहले आप एक बार जरूर इसकी जांच परख कर ले, इस लेख में दिए गए किसी भी प्रकार की पुष्टि की जिम्मेदारी लेखक की नहीं होगीl इसलिए इन तरीकों को अपनाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

Rate this post

Leave a Comment