चूहों को बिना मारे घर से भगाने के आसान तरीके, चूहे इस दवा से आपके घर की तरफ दुबारा कभी मुड़ कर भी नहीं देखेंगे: –

  • इतनी ताकतवर चूहे भगाने की दवा की चूहे पल भर में घर से हो जाएंगे छूमंतर: –
  • चूहे दुबारा घर की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखेंगे इतनी ताकतवर है यह दवा
  • चूहों को घर से भगाने का यह आयुर्वेदिक रामबाण तरीका सबसे ज्यादा कारगर साबित हुआ है
  • चूहों को घर से भगाने के यह रामबाण तरीके जरूर आजमाएं  100% रिजल्ट आपको मिलेगाl

Natural Home Remedies:- चूहे अक्सर करके आए दिन घर में कुछ ना कुछ नुकसान किया करते हैं और कई बार हम तो यहां तक हो जाती है कि कई प्रकार के महत्वपूर्ण उपयोगी सामान जोकि जीवन में बेहद महत्वपूर्ण उपयोगी होते हैं जैसे -कोई प्रॉपर्टी के Original Paper ओरिजिनल पेपर, या फिर घर में मखमल से बने हुए कई प्रकार के कॉस्टली कपड़े Clothsजिनको सेकंड में चूहे कतर (काट) कर आपके पूरे जीवन भर की मेहनत पर पानी फेर सकते हैं ,और कई बार तो कई लोग इस तरह की घटनाओं से परेशान भी नजर आते हैं और उनको बाद में बताने तक में हिचकिचाहट होती है कि वह किसी को अपने नुकसान की वजह कैसे बताएं लेकिन आपको बताते चलें कि यह कोई कहीं-कहीं बातें नहीं है यह दैनिक जीवन में उन करोड़ों लोगों के साथ घटने वाली घटनाएं हैं जो कि आए दिन चूहों से इस तरह की मुसीबतों और समस्याओं से उनका सामना होता रहता हैl गंभीर समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आप सभी तक चूहों को पल भर में घर से भगाने के कुछ महत्वपूर्ण तरीके आगे बताया गया है आप इन तरीकों को नेचुरली तरीके से अपना कर हमेशा के लिए चूहों को अपने घर से और अपने ऊपर आने वाली समस्याओं से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं तो देर किस बात की आज ही नीचे बताई गई इन टिप्स को जरूर अपनाएं और आप अपने जीवन में उछल कूद करने वाले शरारती चूहों से हमेशा के लिए छुटकारा पाएं।

डिटॉल , निरमा पाउडर, लाल मिर्च और फिनायल के मिश्रण का छिड़काव:-

यदि आप अपने घर से हमेशा के लिए चूहों को भगाना चाहते हैं और दिन प्रतिदिन आए वाले आने वाले उनके आतंक से छुटकारा पाना चाहते हैं और अपने घर के सामान को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप एक बेहतरीन उपाय जरूर आजमाएं ,आधा ½ लीटर पानी को हल्का गर्म करें और उसमें डिटॉल, निरमा पाउडर और लाल मिर्च का पाउडर एक साथ मिक्स करके इसमें थोड़ी मात्रा में फिनायल को भी ऐड Ad कर दें इससे एक प्रकार का खतरनाक तेज गंध युक्त केमिकल बन जाएगा। इस केमिकल को एक स्प्रे वाली बोतल में किसी महीन कपड़े या छलनी से छान कर भर ले,और इसको अपने घर के कोनों में इसका छिड़काव कर दें ,इसकी तेज गंध से घंटे भर के अंदर ही चूहे दुम दबाकर घर से भागते हुए नजर आएंगे ,और वह एक बार घर से भागने के बाद कभी भी आपकी घर की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखेंगे क्योंकि यह Camical रसायन इतना तेज गंध युक्त होता है कि चूहों के लिए यह किसी काल से कम नहीं है। यदि आप अपने घर में इसके छिड़काव के बाद इसका रिजल्ट पाते हैं तो नीचे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसको अपने पड़ोसियों , दोस्तों , सभी संबंधों के साथ भी जरूर शेयर करें क्योंकि इससे बेहतर तरीका आज तक किसी ने आपको नहीं बताया होगा और इसकी गारंटी यहां तक है कि इसको खुद पहले आजमा कर देखा गया है और इसके हंड्रेड परसेंट परिणाम मिलने के बाद ही इस बेहद उपयोगी जानकारी को आपके साथ साझा किया जा रहा है तो एक बार अपने जीवन में चूहों को घर से भगाने के लिए इस नेचुरल होम रेमेडीज का इस्तेमाल जरूर करें।

प्याज के रस और लॉन्ग के तेल के मिश्रण का छिड़काव:-यदि आप चूहों के उछल कूद और उनकी शरारती से रात में सो नहीं पाते और अपने घर के सामान को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं तो इसके लिए आप चूहों को घर से हमेशा के लिए भगाने के लिए आप कम से कम आधा किलो प्याज ले और उसको अपने मिक्सर मशीन में अच्छी तरह से पीस लें या फिर जूसर मशीन में डालकर प्याज के रस को निकाल ले और उसको छन्नी की मदद से अच्छी तरह छानकर उसमें अपने आसपास के मेडिकल स्टोर से आपको लोंग के तेल को लाकर मिला ले इन दोनों के मिश्रण से एक खास प्रकार का केमिकल बन जाएगा जिसका छिड़काव आप अपने घर के कोनों में हर एक जगह पर कर दें इससे चूहे पल भर में दुम दबाकर आपके घर से भागते हुए नजर आएंगे और वह दोबारा अपने जीवन में आपके घर की तरफ मुड़ कर भी नहीं देखेंगे।

निर्देश:-यहां पर दी जा रही जानकारी किसी मेडिकल या फिर रिसर्च सेंटर के आधार पर प्रमाणित करके नहीं दी जा रही है आप इन तरीकों को आजमाने से पहले या बाद में मिलने वाली परिणामों के लिए लेखक किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगा, यदि आप मेडिकल या फिर प्रमाणित जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी प्रमाणित संस्था की तरफ देख सकते हैं।

Rate this post

Leave a Comment