भारत में जल्द ही आ रही है मेड इन इंडिया हाइब्रिड फ्लाइंग कार बहुत ही जल्द लांच होगी :
वर्तमान समय में कई देशों ने फ्लाइंग कार बनाने के दावों को अपनी तरफ से बखूबी पेश किया है। जिनमें चीन अमेरिका जापान आदि देश शामिल है लेकिन हाल ही में भारत ने मेड इन इंडिया के तहत हाइब्रिड फ्लाइंग कार का स्ट्रक्चर मॉडल लांच कर दिया है जिसकी संभावित की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति आवर होगी जो कि अब तक की बनाई गई सभी फ्लाइंग कारों की स्पीड से लगभग दोगुनी है क्योंकि जो फ्लाइंग करें उड़ने वाली कार विदेश की अन्य कंपनियों द्वारा बनाई गई है उनकी स्पीड महज 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की बीच अभी तक मापी गई है ऐसे में यदि भारत इतनी तेज स्पीड गति वाली सुरक्षित फ्लाइंग कार का यदि निर्माण कर लेती है और इसे मार्केट में लांच कर देती है तो भारत विश्व की उन प्रमुख देशों की श्रेणी में पहला स्थान हासिल कर लेगा जो कि अभी तक विश्व केकिसी भीदेश ने नहीं कर पाया है ।
यदि बात की जय लंदन की तो यहां पर भी वैज्ञानिकों ने फ्लाइंग कार का निर्माण कर के इसके टेस्टिंग को दुबई जैसे विकसित शहरों में इसके सफल ट्रायल होने की बात कही है यह तो महज एक शुरुआत है आने वाले समय में उड़ने वाली कारों के प्रारूप और इनके निर्माण और इनकी खूबियों के कारण बड़े वर्ग यानी अमीर लोग इनको अभी से उड़ने वाली कारों की खरीदारी के लिए अभी से अपनी बुकिंग शुरू कर दी है ,आपको बताते चलें कि यह उड़ने वाली फ्लाइंग करें आने वाले कुछ ही सालों मिल यानी 2025 तक मार्केट में आने की संभावना जताई जा रही है जो कि यदि मार्केट में सफल रही और इसके उपयोग के परिणाम सकारात्मक रहे तो आने वाला दशक फ्लाइंग करो वाला होगा क्योंकि ट्रैफिक की समस्या लगातार दिनों दिन बढ़ती जा रही है और भारत की बड़े शहरों जैसे दिल्ली महाराष्ट्र मुंबई कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों के लिए यह एक बहुत ही बढ़िया विकल्प साबित होगा,
क्योंकि इन फ्लाइंग कार के आ जाने से ट्रैफिक के अलावा और अन्य कई समस्याओं से लोगों को फायदा होने वाला है जोकि आने वाले समय में संभावित नजर आता दिखाई पड़ रहा है शायद यही वजह है कि विश्व की कई शीर्ष देशों ने फ्लाइंग कार के निर्माण को अधिक महत्व दी है जिस पर दिन-रात तेजी से काम चल रहा है और आने वाले कुछ ही सालों में यह कार्य सड़कों पर न दौड़कर आपको आसमान में महज कुछ मीटर की ऊंचाई पर उड़ती हुई नजर आएंगी क्योंकि उनकी उड़ने का जो रेंज रखा जा रहा है उसका रेंज लगभग 10 से मीटर से 40 मीटर तक रखने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अभी फिलहाल यह सब ट्रायल की अवस्था में है आने वाले समय में देखना होगा कि इसकी कितनी ऊंचाई पर उड़ने से फ्लाइंग कारों की ड्राइविंग में सुगमता व सरलता प्राप्त हो पाएगी जिसका बेहतर इस्तेमाल करके ट् सड़कों पर होने वाले ट्रैफिक जमाव व शहरों में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है इन सभी पहलुओं का सटीक निरीक्षण इन कारों के पहली उड़ान से ही पता चल जाएगा।
इंडिया फर्स्ट (India First Flying) फ्लाइंग कार:
जी हां आप सभी को जानकर आश्चर्य होगा कि जल्द ही भारत में(First Flying Car) फर्स्ट फ्लाइंग कार अपना उड़ान भरने के लिए बनकर तैयार हो रही है और इसको आप अपने मौजूदा लाइफ Life में उड़ान भरते हुए अब देख पाएंगे । जी हां यह सब संभव हुआ है इंडिया भारत की मूल Company VINATA AEROMOBILITY (विनाटा एरोमोबिलिटी) के कारण l इस कंपनी के अथक प्रयासों और बेहतर टेक्नोलॉजी के चलते इस कंपनी ने हाल ही में अपनी हाइब्रिड फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप Prototype बनाकर तैयार कर लिया है, और इस फ्लाइंग कार को उड़ाने के लिए तैयार भी कर लिया है जिसको मार्केट में जल्द ही लांच करने की संभावना जताई जा रही है l
भारत की यह VINATA AEROMOBILITY (विनाटा एरोमोबिलिटी) कंपनी भारत के चेन्नई शहर में स्थित है और यह एक हाइब्रिड फ्लाइंग कार कंपनी है l इस कंपनी ने पहली बार इस उड़ने वाली कार के मॉडल को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिखाया था जिसको देखने के बाद से ही मंत्री ने इसके निर्माण की स्वीकृति दे दी थी l इसके बाद से इस उड़ने वाली फ्लाइंग कार के स्ट्रक्चर बनाने का काम शुरू कर दिया गया जो कि अब तक लगभग बनकर तैयार हो चुका है , और जल्द ही यह कार भारत के मार्केट में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हो रही है यदि भारत में इसका ट्रायल Triyal और परीक्षण सफल रहा तो भारत उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा जो अब तक फ्लाइंग कार (FlyingCar) उड़ने वाली कार को बनाने की श्रेणी में शामिल हैंl
भारत की VINATA AEROMOBILITY (विनाटा एरोमोबिलिटी) कंपनी ने हाल ही में हाइब्रिड फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप तैयार किया है, जिसमें यह दर्शाया गया है कि यह कार्य जमीन पर चलने के साथ-साथ हवा में भी उड़ान भर सकने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक होने की संभावना है l इस भारतीय मूल की कंपनी का दावा है कि यदि अमेरिका में फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने यदि इस कार को उड़ाने की इजाजत दे देती है तो यह Flying Car भारत देश के प्रमुख शहरों दिल्ली,चेन्नई मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में भी लांच होने के लिए जल्दी ही तैयार हो जाएगीl बताते चलें कि इस कार की फ्लाइंग रेंज Flying Car अभी 4 मीटर की ऊंचाई से लेकर 10000 फीट तक की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है। यह फ्लाइंग कार हवा में उड़ने के साथ-साथ सड़क पर भी आसानी से 120 किलोमीटर की अधिकतम रफ्तार पर दौड़ सकती है।
कब तक होगी लांच और कीमत कितनी होगी?
आपको बताते चलें कि भारत की इस कंपनी ने पहले ही इस कार को लंदन London में होने वाले Helitech Expo एक्सपो में अपना प्रदर्शन कर चुकी है जोकि सफल रहा था और विश्व के कई देशों ने इस इंडियन फ्लाईंग कार की खूबियों को देखकर इस कार के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद जताई थीl यदि इस फ्लाइंग कार की कीमत Cost की बात की जाए तो इस कार की कीमत का अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया हैl एक अनुमान के मुताबिक इस कार का प्रारंभिक प्राइस नॉर्मल Normal Cars कारों से लगभग 4 गुना होने की उम्मीद जताई जा रही है। आने वाला समय फ्लाइंग कारों का होगा यह तो तय है लेकिन भारत सरकार और भारत में इसके इस्तेमाल को लेकर अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, संभवत: भारतीय सरकार इसके Success Tryal सफल ट्रायल और इसके इस्तेमाल के सही (मानकों) के सभी परीक्षण करने के बाद इसे जल्द से जल्द भारत में लॉन्च करके भारत में उड़ने वाली कारों के बेहतर विकल्प को हरी झंडी दिखा सकती है।