इस बार आईपीएल IPL 2023 में इसी GOOD QUALITY KE MRF एमआरएफ के बल्ले से कई दिग्गज खिलाड़ी आपको खेलते हुए नजर आएंगे ,

MRF एमआरएफ क्रिकेट बैट का इतिहास उतना ही पुराना है जितना कि सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट खेलना। सचिन ने शतकों का शतक इसी MRF बैट से बनाया है 

कभी तेंदुलकर इसी MRF बैट से चौके छक्कों की बरसात किया करते थे और पूरा स्टेडियम प्रशंसकों की गूंज से भर जाता थाl

MRF  क्रिकेट बैट को पसंद करने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट कि यदि बात करें तो इसमें भारत के स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का भी नाम आता है

जिनमें यदि बात करें तो सबसे पहला नाम विराट कोहली का आता है जिन्होंने अपने पूरे क्रिकेट कैरियर में इसी बल्ले से कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं जिनमें उनके ओडीआई में 10000 रन भी शामिल है।

इसी MRF एमआरएफ बैट से गौतम गंभीर ने भी खूब सारे चौके छक्के लगाए थे। इस बार IPLआईपीएल वह कुछ नए अंदाज में दिखेंगे 

MRF क्रिकेट बैट इतना ज्यादा पावरफुल स्ट्रोक वाला बैट होता है जिसमें मात्र BALL टच करते ही गोली की रफ़्तार से बाउंड्री की तरफ जाती है और वह चौके छक्कों में तब्दील हो जाता है।

इसके अलावा यदि बात करें आईपीएल में तो इस बल्ले से खेलते हुए एबी डिविलियर्स, यूज़वेंद्र चहल और यहां तक कि कई बार महेंद्र सिंह धोनी भी खेलते हुए देखे गए हैं।

एमआरएफ क्रिकेट बैट के यदि इतिहास की बात करें तो इस क्रिकेट बैट का प्रोडक्शन MRF Company जिसका फुल फार्म (मद्रास रबर फैक्ट्री) है, करती हैl

MRF  कंपनी क्रिकेट बैट के साथ-साथ स्पोर्ट्स के साथ- साथ अन्य गुड्स Goods का भी मैन्युफैक्चरिंग करता है और इस  नंबर 1 एक क्रिकेट बैट का निर्यात भारत के अलावा कई अन्य बड़े देशों को होता है।