विश्व में सबसे महंगे आम की यदि बात करें तो इसका नाम मियाजाकी आम है,जोकि जापान में पाया जाता है lएक सामान्य आम की तुलना में
Credit To:Christopher Campbell
इस आम में पाए जाने वाले प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम, आयरन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है जो कि शरीर को कई बीमारियों से बचाने में बेहद उपयोगी होती है
इस आम में पाए जाने वाले प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम, आयरन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है जो कि शरीर को कई बीमारियों से बचाने में बेहद उपयोगी होती है
इस आम का नाम मियाजाकी, क्यों पड़ा?
इसके पीछे भी एक रोचक कहानी है, कहा जाता है एक भारतीय किसान जापान घूमने के लिए गए, उन्हें आम से बेहद पसंद थे ...
इसके पीछे भी एक रोचक कहानी है, कहा जाता है एक भारतीय किसान जापान घूमने के लिए गए, उन्हें आम से बेहद पसंद थे ...
उन्होंने जब जापान में इस सुर्ख लाल रंग के आम को देखा तो वह एक आम खरीद कर भारत ले आए,और उन्होंने अपने गार्डन में इस आम को लगाया
कुछ समय बाद जब पेड़ पर फल लगा तो, इसका फल अन्य की तुलना में (सुर्ख ब्राउनी-लाल रंग) रंग का था वहीं अन्य कुछ आम हल्के काले रंग के थे,
इसकी Good क्वालिटी की वजह से कई बाहरी लोग इसे खरीदने के लिए आए जिसमें इसकी , कीमत, सबसे ज्यादा मिली तभी से उन्हीं के नाम पर इसे मियांजाकी आम भारत में पड़ा l
मियांजाकी आम का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन करने वाला देश जापान है। जापान में इसे ताइयो -नो -तो मागो कहा जाता है जिसका मतलब ( सूरज का अंडा) होता है।
जापान में इस आम का यह नाम इसलिए भी पड़ा क्योंकि इस आम का रंग सुर्ख गहरा लाल होता है जो कि देखने में एक सुनहरे अंडे की तरह दिखाई पड़ता है l
मियांजाकी आम की शुरुआती कीमत मात्र एक आम की₹10000 से शुरू होकर ₹30000 तक होती है।इसकी बेहद कम पैदावार होने की वजह से इसकी कीमत 250000 रूपए प्रति किलो से शुरू होकर
मियांजाकी आम की शुरुआती कीमत मात्र एक आम की₹10000 से शुरू होकर ₹30000 तक होती है।इसकी बेहद कम पैदावार होने की वजह से इसकी कीमत 250000 रूपए प्रति किलो से शुरू होकर
₹270000 तक प्रति किलो बिकता है, जोकि अपने आप में सबसे बड़ी कीमत होती है यही वजह है कि इसे विश्व का सबसे महंगा आम कहा जाता है।
Credit To:Alexandru zdrobaut
इसमें कैल्शियम, carotene, फोलिक एसिड folic acid, और इसमें पाए जाने वाले अन्य आमों की तुलना में 15% अधिक शुगर कंटेंट की मौजूदगी की वजह से सबसे ज्यादा महंगा बिकता है
हल्के सुर्ख नीले, लाल रंग और हल्के काले रंग की वजह से यह देखने में सबसे अद्भुत दिखता है , कम प्रोडक्शन ,अच्छी क्वालिटी ,की वजह से यह विश्व का सबसे महंगा आम है