वर्तमान समय में जिस भारतीय मुद्रा को हम रुपए के रूप में जानते हैं आखिर उसे सबसे पहले किस नाम से जाना जाता था,

आज से यदि 100 -200 साल  पहले चले तो भारत में प्रचलित मुद्राओं में एक आने से लेकर एक पैसा दो पैसा पांच पैसा 10 पैसा 25 पैसा 50 पैसा और ₹1 से लेकर

आज वर्तमान समय में₹5 ₹10 ₹20 ₹50 ₹100,500  और ₹2000 तक को हम जानते हैं लेकिन इससे पहले प्राचीनतम भारतीय सभ्यता संस्कृति में जो प्रचलित मुद्राएं थी

जिन्हें आज के समय में कोई नहीं जानता उन मुद्राओं को सबसे पहले फूटी कौड़ी के नाम से जाना जाता था इसके बाद दमड़ी दमड़ी से फिर ढेला, ढेला से पाई और  पाई से पैसा के रूप में भारतीय मुद्रा

अपने नए रूप में परिवर्तित होती गई जिसे आज हम सभी रुपया के नाम से जानते हैं । कौड़ी सबसे प्राचीन भारतीय मुद्रा के रूप में प्रचलित थी ,

प्राचीन भारतीय सभ्यता संस्कृति से लेकर आज तक के समय में गांव की बोलचाल की भाषाओं में भारतीय प्राचीन मुद्रा के दर्शन होते हैं

जिसमें पहले कहा जाता था तुम्हें हम एक फूटी कौड़ी भी नहीं देंगे। चंडी चली जाए पर दमड़ी ना जाने पाए। 16,सोलह आने सच बात है। दिन भर में मेरी बहू एक देले का भी काम नहीं करती।

भारतीय प्राचीन सभ्यता संस्कृति से लेकर आज तक की कहावतें और बोलचाल की भाषा में भारतीय प्राचीनतम मुद्रा जिसे आज हम रुपया कहते हैं इसकी साफ और स्पष्ट झलक हमें स्वत दिखाई देती है