राष्ट्रपति भवन की भव्य सुंदरता देखकर आप भी चकाचौंध हो जायेंगे:-

राष्ट्रपति भवन की भव्य सुंदरता देखकर आप भी चकाचौंध हो जायेंगे:-राष्ट्रपति भवन भारत के राष्ट्रपति का प्रमुख निवास स्थान होता है। जबसे भारत स्वतंत्र हुआ है तब से लेकर अभी तक जितने भारतीय राष्ट्रपति हुए हैं उनको इस भव्य राष्ट्रपति भवन मेंअपने कार्यकाल का अवसर बिताने का समय मिला है। भारत देश का यह अद्भुत अलौकिक विशाल भवन Delhi (दिल्ली) में रायसीन पहाड़ी पर बनाया गया है जिसे बनाने में 17 साल का बेहद कीमती समय लगा था। यदि इस इमारत भवन की दिव्य विशालता की बात की जाए तो यह इमारत 330 एकड़ जमीन में फैला हुआ है जिसमें 340 कमरे और 74 बरामदे के साथ-साथ 30 सभागृह और तकरीबन 1 किलोमीटर का गलियारा जिसमें 18 सीढ़ियां और 37 पव्वारे Fountain बने हुए हैं। राष्ट्रपति भवन की यदि ऊंचाई की बात की जाए तो यह चार 4 Story मंजिल इमारतों पर अपनी दिव्य छटा चारों तरफ बिखेरता हुआ सभी का मन अपनी तरफ आकर्षित करता है। राष्ट्रपति भवन भारत में मौजूद सभी धर्मों की अलौकिक संस्कृति का अनुपम उत्कृष्ट,  कलाकृति का दर्शन हमें कराता है। इस अद्भुत भवन की संरचना सांची के स्तूप के पैटर्न के आधार पर की गई है। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति ऑफिस से लेकर के मीटिंगरूम, माननीय आगंतुकों के लिए रिसेप्शन रूम, डिनर रूम, प्रमुख वाटिका ग्रह, सुंदरतम पार्क, के अलावा उन सभी मूलभूत दैनिक जीवन की आवश्यकताओं से संबंधित सभी प्रकार की वीवीआइपी सुविधाएं इस राष्ट्रपति भवन में आपको देखने को मिल जाएंगी,इतना ही नहीं राष्ट्रपति भवन की सुंदरता और भव्य विशालता को देखने के लिए आपको इसमें सभी प्रकार की चीजें मिल जाएंगी। 26 जनवरी 1950 को यह राष्ट्रपति भवन भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का सरकारी आवास बना था तभी से इसको राष्ट्रपति भवन का महत्वपूर्ण गौरव प्राप्त हुआ था, जो आज तक निरंतर सभी माननीय राष्ट्रपति का सरकारी निवास स्थान हैl

पहली ही झलक में आप राष्ट्रपति भवन को देखकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेंगे :-

आइए देखते हैं कुछ प्रमुख खास राष्ट्रपति भवन के दिव्य कलाकृति और भारतीय संस्कृति की अनूठी झलक को जो आपको भी देख कर इसकी दिव्यता और सुंदरता को देखकर आप जीवन भर नहीं भूल पाएंगे: –

राष्ट्रपति OFFICE:-

 

भारतीय राष्ट्र चिन्ह

 

Rate this post

Leave a Comment