BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर सभी स्पेसिफिकेशंस और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित फीचर
विश्व भर में बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग औरवाहनों से निकलने वाले धुएंऔर इसके दुष्प्रभाव को देखते हुए अब पूरे विश्व भर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रश तेजी से बढ़ता जा रहा है। जहां आज के एक दशक पहलेइलेक्ट्रिक वाहनों का डिमांड जीरो से लेकर 10 परसेंट के आसपास था तो वहीपिछलेकुछ सालों में इसका ग्राफ तेजी से बढ़ते हुए 50 से 60% परपहुंच गया है।
इसकी सबसे बड़ी वजह इलेक्ट्रिक वाहनोंपरविकसित देशों के साथ-साथ विकासशील राष्ट्रों द्वारादिए जाने वाली भारी डिस्काउंटऔर कई नियमों में सहूलियत औरलोगों के बीचइलेक्ट्रिक वाहनों की विश्वसनीयता की चलतेअब वर्तमान समय में इलेक्ट्रिकवाहनों का समयआ गया है जिसमें आप इलेक्ट्रिक साइकिल से लेकर इलेक्ट्रिक बाइक इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक कर इलेक्ट्रिक बस और इलेक्ट्रिक ट्रक तक सभी वहां अब इलेक्ट्रिक मॉडल पर आधारितबड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा किए जा रहे हैं।
मोटर पॉवर एंड परफार्मेंस :-
हाल ही में BGauss कंपनी द्वारा BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च किया गया है , जिसकी यदि एडवांस फीचर की बात करें तो इसमें आपको किलो वाट पावर का PMSM मोटर दिया गया है, इसके साथ-साथ इसमें आपको बेस्ट क्वालिटी की 3 किलोवाट पावर की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो की एक बार फुल हो जाने पर 90 किलोमीटर तक का बेहतरीन रेंज प्रदान करती है।
बैटरी पावरऔर वारंटी फीचर
BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की तरफ से आपको 3 किलोवाट पावर की बेस्ट क्वालिटी की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है जो की एक बार फुल चार्ज हो जाने पर90 से 100 किलोमीटर तक का बेहतरीन रेंज देती है और इस पर आने वाली बैटरी पर कंपनी की तरफ सेइस साल की बेस्ट वारंटी और 36000किलोमीटर तक का बेहतरीनवारंटी क्लेम ऑफर करती है।
बेस्ट टॉप स्पीड:-
BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटरमैं लगी हुई बेस्ट क्वालिटी की 3 किलोवाट पावर लिथियम आयन बैटरी और इसके साथ आने वाली2.5 किलोवाट कीमोटर से अटैच होकर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मात्रा 5.8 सेकंड में प्राप्त कर लेती है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर75 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ स्मूथलीदौड़ सकती है।
पुश स्टार्ट बटनफीचर
BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटरमैं मैं आपको बिना चाबी लगाएं इसे स्टार्ट करने के लिए पुश स्टार्ट बटन जैसा एडवांस फीचर दिया गया है जिसे मात्रा प्रेस करने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक मात्र बटन प्रेस करने से यह स्टार्ट हो जाती है।
बेहतरीन बूट स्पेस और ज्यादा भार वहन क्षमता
BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर मेरी टोटल बूट स्पेस की बात करें तो अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरकी तुलना में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 15 लीटर का एडिशनल स्टोरेज बूट स्पेस देखने को मिलता है। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अपने छोटे-मोटे सामान को करी करके ले जाने और हेलमेट रखने के लिएबेहतरीन स्पेस दिया गया है। वही सेट को ओपन करने के लिए इसमें आपको एक पुश बटनदिया गया है जिसको मात्रा प्रेस करने से यह सीट ऑटोमेटिक खुल जाती है।
वहीं यदि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारवहन क्षमता की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का टोटल वेट 122 किलोग्राम है और यह अपने साथ 155 किलोग्राम तक के लोडिंग भार को आसानी से लेकर स्मूथ ड्राइव कर सकती है।
डाइमेंशन फीचर्स:-
BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अब तक की आने वाली सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादाग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलता है जिसमें आपको 160 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है तो वहीं यदि इसके टोटल व्हील बेस की बात करें तो इसमें आपको 1335 mm का व्हीलबेसदिया गया है, तो वहीं यदि उसकी कुल लंबाई की बात करें तो इसकी कुल लंबाई 1928 mm है तो वहीं इसकी कुल ऊंचाई 1200mm रखी गई है वहीं यदि इसकी कुल ऊंचाई की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसकी हाइट785 mm रखा गया है जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटरको बेस्ट लुक प्रदान करती है, वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया गया है जो की फ्रंट ब्रेक में 130 mm और रियर ब्रेक में इसका डायमीटर 130 mm खा गया है।
एडवांसफीचर और सेफ्टी फीचर:
BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर मैं दिए गए एडवांस फीचर की बात करें तो इसमें आपको ईको रायडिंग मोड आप बोर्ड चार्जर, रोल ओवर डिटेक्शन,स्स्टैंड मोटर कट ऑफ ,सेगमेंट डिस्पले स्क्रीन फीचर ,के साथ-साथ इसमें आपकोइंडिकेटर वार्निंग और स्पीडोमीटर की मॉनीटरिंग भी आप आसानी से कर सकते हैं वहीं इसमें आपको ड्रम ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है जो कि किसी भी इमरजेंसी में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहतरीन स्टॉप प्रदान करता है । वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको रायडिंग मोड में Eco राइडिंग मोड जैसा फीचर भी देखने को मिलता है ।
BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत:-
BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी द्वाराहाल ही में 2024 में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी यदि स्टार्टिंग कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 110000 रुपए से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल में आपको 135000 की इसकी शुरुआती स्टार्टिंग कीमत रखी गई हैवहीं यदि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो 3323 की आसान ईएमआई किस्त के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्रतिमा किस्त जमा करके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आपखरीद सकते हैं |