भारत में तहलका मचाने आ रही है नई नवेली बेहतरीन रेंज वाली  Jeep Avenger Electric जीप अवेंजर इलेक्ट्रिक कार ! आओ जाने इसके मोटर पावर बैटरी पावर रेंज और सभी ऑल स्पेसिफिकेशन फीचर कीमत और लेटेस्ट लॉन्चिंग अपडेट  के बारे में : –

 जीप अवेंजर इलेक्ट्रिक कार ! आओ जाने इसके मोटर पावर बैटरी पावर रेंज और सभी ऑल स्पेसिफिकेशन फीचर कीमत और लेटेस्ट लॉन्चिंग अपडेट  के बारे में : –

Jeep Avenger इलेक्ट्रिक कर को इटली देश में

इसको Tchy, पोलैंड कंपनी द्वारा मैन्युफैक्चर किया गया है l इस इलेक्ट्रिक कार के हाइब्रिड मॉडल को कंपनी द्वारा 2023 में ही पूरी तरह से रिवील कर दिया गया था जो कि इसके पूरे 100% इलेक्ट्रिक वजन मॉडल को अब 2025 में पूरी तरह से मार्केट में लांच होने की संभावना जताई जा रही है, जिसके एडवांस फीचर और इसकी रेंज सहित संपूर्ण जानकारी आपको नीचे लेकर माध्यम से दी जा रही है जिसको देखकर इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

बेहतरीन पावरफुल मोटर परफॉर्मेंस: – 

 

जीप अवेंजर इलेक्ट्रिक कार में कंपनी के द्वारा अब तक आने वाली इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में इसमें बेहतरीन क्वालिटी और बेहतरीन रेंज प्रदान करने वाला पावरफुल मोटर दिया गया है जिसके यदि पावर की बात करें तो इसमें आपको  (156 PS) 154 हॉर्स पावर का बेहतरीन क्वालिटी का पावरफुल मोटर दिया गया है जो की 260 NM तक का बेहतरीन टॉर्क जनरेट करता है, जिसकी वजह से यह इलेक्ट्रिक कार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 400 किलोमीटर तक का मैक्सिमम रेंज प्रदान करती है।

jeep Avenger ev car

 

बैटरी पावर परफॉर्मेंस और वारंटी फीचर: –

जीप अवेंजर इलेक्ट्रिक कार मैं कंपनी की तरफ से बेस्ट क्वालिटी की आपको 54 किलोवाट पावर की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है जो कि इसके साथ आने वाले फर्स्ट डीसी चार्जर से मात्र 40 मिनट में जीरो से 80% फुल चार्ज हो जाती है वही इस इलेक्ट्रिक कर को घर पर चार्ज करने के लिए AC चार्ज भी दिया गया है जिससे कि घर पर इस इलेक्ट्रिक कर को आप तीन से चार घंटे में जीरो से 80% फुल चार्ज कर सकते हैं। 

जीप अवेंजर इलेक्ट्रिक कार मैं कंपनी की तरफ से दी गई बेस्ट क्वालिटी की लिथियम आयन बैटरी पर कंपनी की तरफ से 3 साल की बेस्ट वारंटी अपने सभी ग्राहकों को कंपनी दे रही है।

 

टॉप स्पीड एंड रेंज: – 

जीप अवेंजर इलेक्ट्रिक कार  मैं लगे हुए बेस्ट क्वालिटी के 154 किलोवाट हॉर्स पावर की मोटर और इसमें आने वाली बेस्ट क्वालिटी की लिथियम आयन बैटरी के कांबिनेशन पावर के साथ यह इलेक्ट्रिक कर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है वही एक बार फुल चार्ज हो जाने पर यह इलेक्ट्रिक कर 300 किलोमीटर से लेकर 400 किलोमीटर तक का बेहतरीन मैक्सिमम रेंज प्रदान करती है।

 

टच स्क्रीन एंड डिस्पलेफीचर:- 

Jeep Avenger Electric Car कि यदि स्क्रीन और इंटीरियर फीचर की बात करें तो इसमें आपके सामने की  तरफ 10.25 इंच की बेहतरीन टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है जिसमें आपको एडवांस फीचर जैसे ऐसी कंट्रोलिंग बैटरी लेवल इंडिकेटर, लाइट इंडिकेटर, वायरलेस एप्पल कार प्ले के साथ-साथ वाई-फाई 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी एंड्रॉयड फोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ म्यूजिक प्लेईंग, मैप सेटिंग, बेस्ट क्वालिटी के 360 डिग्री कैमरा और  पार्किंग  बेस्ट क्वालिटी वीडियो डिस्प्ले , वॉइस कमांड, जैसे एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं, जो कि इस इलेक्ट्रिक कर को वह शानदार और एडवांस फीचर से बेस्ट ड्राइव का अनुभव प्रदान करते हैं। 

बड़े साइज के व्हील: – 

 

जीप अवेंजर इलेक्ट्रिक कार के यदि व्हीलबेस की बात करें तो इसमें आपको बड़े साइज के लगभग 100.8 इंच के व्हील बेस पर आधारित बेस्ट क्वालिटी के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो की बेहतरीन ग्रिप पकड़ के साथ इस इलेक्ट्रिक कर को स्मूथ और फास्ट ड्राइव करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभातेहैं।

डाइमेंशन फीचर :- 

जीप अवेंजर इलेक्ट्रिक कार को कंपनी की तरफ से इसको अट्रैक्टिव कलर मॉडल में आपको सिलेक्टिव कलर ऑप्शन के साथ फीचर किया गया है जो की देखने में बेहद आकर्षक और शानदार दिखाई देती है वहीइस Jeep Avenger Electric Car के डिजाइन को बेहद आकर्षक और लेटेस्ट एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित करके बनाया गया है जिसमें इसकी कुल लंबाई 4084 mm लगभग 160.8 इंच रखी गई है

तो वहीं इसकी कुल चौड़ाई 1776 mm लगभग 69.9 इंच रखी गई है वहीं इसकी कुल ऊंचाई 1528 mm लगभग 60.2 इंच रखी गई है तो वही इसका टोटल व्हीलबेस 2562 mm लगभग 100.9 इंच रखा गया है, जो कि इस इलेक्ट्रिक कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करती है वहीं जीप अवेंजर इलेक्ट्रिक कार का  ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm लगभग 7.9 इंच रखा गया है जो की बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करती है। 

टोटल Air bags:-

जीप अवेंजर इलेक्ट्रिक कार में आपको टोटल  6 Air bags  दिए गए हैं जो की फ्रंट एयरबैग और साइड एयरबैग के साथ-साथ कर्टन एयरबैग के साथ आपको देखने को मिलते ही जो कि ड्राइवर के साथ-साथ पैसेंजर को भी किसी भी एक्सीडेंट के समय बेस्ट सेफ्टी प्रदान करते हैं।

 

वही इस इलेक्ट्रिक कर में आपको ADAS automatic driving assistant system and automatic breaking system ( ABS), जैसे आधुनिक एडवांस फीचर दिए गए हैं जो की बेस्ट सेफ्टी प्रदान करते हैं। इसके अलावा यदि केबिन की बात करें तो इसमें आपको बेहतरीन मॉडर्न केबिन के साथ-साथ ऑटो एडजेस्टेबल फोल्डेबल हॉट सीट्स, दी गई है।   यदि अन्य फीचर की बात करें तो इसमें आपको electric powertrain, regenerative breaking system, LED headlights and Tail lights,Heated electric door mirror, 

Automatic headlights feature ,

Silver skid plates, Real wiper features ,Rain sensor जैसे एडवांस फीचर दिए गए हैं जो की इस इलेक्ट्रिक कर को अन्य कारों की तुलना में बेहतरीन लग्जरियस इलेक्ट्रिक कार बनाते हैं। इसके साथ-साथ इसमें आपको ऑटोमेटिक हाई लो बीम, फ्रेमलेस ऑटो टाइमिंग इंटीरियर रियर व्यू मिरर फीचर भी देखने को मिलते हैं जो की इंटीरियर डिजाइन को बेहद शानदार और आकर्षक लुक प्रदान करते है।

 

जीप अवेंजर इलेक्ट्रिक कार की कीमत/प्राइस: – 

 

जीप अवेंजर इलेक्ट्रिक कार के यदि कीमत की बात करें तो अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी फिक्स प्राइस के बारे में कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है वहीं कुछ सूत्रों और मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार के आने वाले बेहतरीन एडवांस मॉडल और इसमें दिए गए एडवांस फीचर की वजह से इस इलेक्ट्रिक कर की शुरुआती कीमत 50 लाख  रुपए से शुरू होती है, जो की आने वाले समय में जब यह इलेक्ट्रिकल लांच होगी तो इसकी कीमतों में और भी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

जीप अवेंजर इलेक्ट्रिक कार के लांचिंग की लेटेस्ट अपडेट:- 

जीप अवेंजर इलेक्ट्रिक कार को कंपनी द्वारा 2023 में ही इसके हाइब्रिड मॉडल को इटली फ्रांस और अमेरिका जैसे देशों में लॉन्च कर दिया गया था लेकिन इस जीप अवेंजर कार के इलेक्ट्रिक मॉडल को अभी हाल ही में 2024 में अपने एक एक्सपो शोरूम में कंपनी द्वारा इसके इलेक्ट्रिक वर्जन मॉडल को रिवील किया गया था तब से लेकर इसके 2024 में ही लॉन्च  होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन यह इलेक्ट्रिक कार 2024 में लॉन्च नहीं हो पाई वहीं कंपनी की तरफ से 2025 के शुरुआती मंथ में कभी भी यह जीप अवेंजर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की जा सकती है।

 

Rate this post

Leave a Comment