फीफा विश्व कप का शुभारंभ कतर देश में 20 नवंबर 2022 से शुरू हो गया है। हर 4 साल बाद खेले जाने वाले इस फीफा विश्व कप का महत्व इतना ज्यादा है कि यह क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट और हॉकी विश्व कप जैसे विश्व प्रसिद्ध मैचों से भी ज्यादा लोकप्रियता पूरे विश्व में हासिल किए हुई है। इसकी वजह कई है जोकि आप शायद नहीं जानते होंगे, फीफा विश्व कप मैं जीतने वाली टीम को दिए जाने वाले इनाम और सोने की चमचमाती ट्रॉफी के अलावा भी कई ऐसे इनाम दिए जाते हैं जो कि क्रिकेट और हॉकी विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी आपको नहीं देखने को मिलते। यदि बात करें फीफा विश्व कप में दिए जाने वाले बड़े नामों में तो इसमें खासकर 18 कैरेट सोने की प्योर 6 किलो की चमचमाती सोने की ट्रॉफी के अलावा गोल्डन बूट , फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है वही सर्वश्रेष्ठ फीफा वर्ल्ड कप खिलाड़ी के लिए गोल्डन बॉल दी जाती है जो कि प्योर 16 कैरेट सोने की बनी होती है। वही सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी गोलकीपर के लिए गोल्डन दस्ताना का पुरस्कार भी दिया जाता हैl
फीफा विश्व कप की स्थापना 1930 में की गई थी जिस में पार्टिसिपेट करने वाले दलों की संख्या 32 थी यदि बात करें दो हजार अट्ठारह में 2018 में पिछले विजेता देश की तो फ्रांस ने दूसरी बार फीफा विश्वकप का खिताब जीता था वही यदि बात करें अब तक फीफा विश्व कप की सबसे सफल क्रिकेट टीम की तो ब्राज़ील ने 5 बार फीफा विश्व कप की चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम करने में सर्वश्रेष्ठ सफलता हासिल की है जो कि अब तक किसी भी टीम द्वारा फीफा विश्वकप के को सबसे ज्यादा बार जीतने का एक विश्व रिकॉर्ड भी बना हुआ है।
फीफा विश्व कप ट्रॉफी की कुल कीमत 144 करोड़ है :-
फीफा विश्व कप ट्रॉफी विश्व की सबसे महंगी ट्रॉफी ओं में से एक है इसकी एक वजह यह भी है कि यह शुद्ध सोने से इसका पूरा डिजाइन तैयार किया जाता है वही इसमें जो दो पटिया नीचे की तरफ गोलाई में हरे कलर की नजर आती है वह साइनामाइट नामक महंगे पदार्थ से बनी होती है, यही वजह है कि जब इस ट्रॉफी का निर्माण 1971 में किया गया था तब इसकी कीमत $50000 थी ,लेकिन यदि बात करें वर्तमान समय में इस FIFA World Cup trophy की तो वर्तमान समय 2022 में इसकी कीमत 144 करोड़ रुपये है,जो कि किसी भी विश्वकप ट्रॉफी में दी जाने वाली अब तक की सबसे महंगी ट्रॉफी है। यही वजह है कि फीफा विश्व कप जैसा खेल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। यदि बात करें इस ट्रॉफी में लगे हुए सोने की तो इसमें प्योर शुद्ध 18 कैरेट सोने से इस ट्रॉफी का निर्माण किया जाता है, वही यदि बात करें इस ट्रॉफी में लगे हुए कुल सोने के वजन की तो, इसमें कुल मिलाकर 6 किलोग्राम लगभग (13 पाउंड) के बराबर शुद्ध सोने से इस शानदार चमचमाती ट्रॉफी को बनाया जाता है। यदि बात करें फीफा वर्ल्ड कप की चमचमाती हुई ट्रॉफी की ऊंचाई Hight की तो यह लगभग 37 सेंटीमीटर (14 इंच ) 2 फीट 2 इंच की ऊंचाई के बराबर इसकी Hight होती है ,जो कि देखने में सूर्य की चमचमाती किरणों की तरह चमकदार और मन को अपनी और आकर्षित करने वाली होती है।
फीफा विश्व कप ट्रॉफी का निर्माण किसने और कब किया था और जाने?
फीफा विश्व कप ट्रॉफी का निर्माण 1971 में गिओर्गगियो गाजानिगा (GIORGIO GAZZANIGA) NAME के व्यक्ति द्वारा इसकी शानदार डिजाइन का निर्माण किया गया था, जिसमें एक विहंगम आकृति निखर कर सामने नजर आती दिखाई देती है जिसमें दो व्यक्ति अपने हाथों को ऊपर की दिशा में करके पृथ्वी को अपने हाथों पर उठाए हुए दिखाए गए हैं।
1971 में निर्माण की गई इस खास डिजाइन की ट्रॉफी को आने वाले 2038 में फीफा विश्व कप के लिए इस ट्रॉफी के प्रस्तावित डिजाइन को मान्यता दी गई है उसके ठीक बाद फीफा विश्व कप ट्रॉफी के डिजाइन को बदल दिया जाएगा और आने वाले 2042 फीफा विश्व कप के लिए एक अलग डिजाइन की फीफा विश्व कप की शानदार चमचमाती हुई ट्रॉफी को एक बार फिर से दुनिया अपनी आंखों से इस चेंज हुई आकर्षक शानदार ट्रॉफी को नए Look अंदाज में देख सकेगी।
फीफा विश्व 2022 का फाइनल मैच जीतने वाले देश को मिलेगी इतनी राशि कि आप सोच भी नहीं सकते:-
फीफा विश्व कप 4 साल के लंबे अंतराल के बाद शुरू होता है यही वजह है कि इस विश्वकप को देखने के लिए विश्व भर के अरबों लोग इस विश्व कप के होने वाले सभी मैचों का रोमांच देखने के लिए दूर-दूर से स्टेडियम में देखने के लिए इस मैच को आते हैं। इस साल कतर देश में फीफा विश्व कप 2022 का भव्य आयोजन चल रहा है जिसमें जीतने वाली टीम को 144 करोड रुपए की कीमत की चमचमाती सोने की 18 कैरेट गोल्ड से निर्मित ट्रॉफी दी जाएगी ,इसके साथ-साथ जीतने वाली टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को गोल्डन -बूटBoot, दिया जाएगा वही टूर्नामेंट में शानदार गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बोल(Golden Ball) दिया जाएगा जिसकी कीमत करोड़ों रुपयों में होती है। इसके साथ-साथ इस FIFA Vishva Cup का फाइनल मैच जीतने वाली टीम को फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल फेडरेशन संघ की तरफ से कई प्रकार की अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी जो कि किसी भी टीम के किसी भी अन्य देश में आने जाने खाने-पीने अन्य महत्वपूर्ण फाइव स्टार जैसी फैसिलिटी की सुविधाएं भी इसमें शामिल की जाएंगी वही फीफा विश्व कप की फाइनल विजेता टीम के उन टॉप खिलाड़ियों को भी विश्व कप फुटबॉल फेडरेशन संघ की तरफ से कई अन्य महत्वपूर्ण इनाम भी दिए जा सकते हैं जो कि उनके जीवन में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कारों में से एक होंगे।