IPL 2023 Orange Cap winner: Subhaman Gill
IPL 2023 के 17 मैचों में 890 रन बनाकर शुभ्मन गिल ने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की:-
IPL 2023 ऑरेंज कैप के सिरमौर बादशाह बने शुभ्मन गिल ने रचा इतिहास: IPL 2023 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शुभ्मन गिल ने अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस को पीछे छोड़ते हुए कुल 17 मैचों में 890 रन बनाकर एक इतिहास रच दिया l आई पी एल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग के विरुद्ध खेलते हुए शुभ्मन गिल ने 20 गेंदों में 7 चौके की मदद से 195 की स्ट्राइक रेट के हिसाब से 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, इस आई पी एल 2023 में शुभ्मन गिल ने कुल मिलाकर तीन 3*(१००) शानदार शतक भी लगाए जिसके लिए उन्हें तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। ऑरेंज कैप की रेस में शुभ्मन गिल का नया कीर्तिमान अपने आप में इसलिए भी लाजवाब है कि उन्होंने एक बेहतरीन बैट्समैन के रूप में इस आई पी एल 2023 में एक अलग नए अंदाज में मैदान के चारों तरफ चौके छक्के लगाए,और दर्शको को अपनी शानदार बैटिंग से रोमांचित कर दिया ,इस आईपीएल २०२३ में सुभ्मन गिल ने स्टेडियम के चारो ओर शानदार चोके- छक्के लगाये, जिसकी वजह से उन्होंने यह महान उपलब्धि पाई है l
फफ डू प्लेसिस 730 रन बनाकर आई पी एल 2023 में ऑरेंज कैप से चुके: –
IPL 2023, कि जब शुरुआत हुई और धीरे-धीरे आईपीएल का रोमांच आगे बढ़ा तब एक समय आरसीबी के प्रमुख बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस अपनी खेली गई 14 पारियों में कुल 730 रन बनाकर सर्वोच्च शिखर पर नजर आ रहे थे लेकिन आरसीबी IPL 2023 मैं सिर्फ क्वालीफायर राउंड तक ही सीमित रह गई और इस तरह से फॉफ डू प्लेसिस जोकि ,
अब तक कुल मिलाकर 730 रन बनाकर ऑरेंज कैप की लिस्ट में प्रथम स्थान पर थे, उनके द्वारा बनाए गए इस बड़े कीर्तिमान पर जैसे विराम सा लग गया, वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के बेहतरीन बल्लेबाज शुभ्मन गिल के पास यही महत्वपूर्ण मौका था कि वह कुछ खास इस आईपीएल में करें, और उसमें शुभ्मन गिल 100 पीसदी सफल भी होते हुए नजर आए, जब उन्होंने आई पी एल 2023 में तीसरा शतक अपने नाम करके न सिर्फ़ केवल एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की बल्कि वह अपने 16 वें मैच में 741 रन बनाकर फाफ डुप्लेसिस को पीछे छोड़ दिया बल्कि और वह ऑरेंज कैप की रेस में प्रथम स्थान पर पहुंचकर एक नया कीर्तिमान अपने नाम भी कर लिया, लेकिन उनका यह सफर यहीं तक नहीं रुका उन्होंने, अगले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर 2 मुकाबले में बेहतरीन शतक जड़ते हुए, 851 रन बनाकर एक और नया कीर्तिमान अपने नाम हासिल कर लिया।
इतना ही नहीं आई पी एल 2023 की फाइनल महा मुकाबले में 39 रनों की शानदार पारी भी खेली जिसके चलते उन्होंने इस आई पी एल 2023 में कुल 890 रन बनाकर विराट कोहली और फफ डू प्लेसिस जैसे महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम करके एक नया इतिहास रच दिया है।
ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली तीसरे स्थान पर रहे: –
वहीं यदि बात करें आरसीबी के प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली की तो उन्होंने आई पी एल 2023 में कुल 14 मैचों में 639 रन बनाकर तीसरे स्थान पर रहे जिसमें से यदि बात करें उनके खेल के प्रदर्शन की तो विराट कोहली ने एक बार फिर से आई पी एल 2023 में मैदान के चारों तरफ चौके छक्के जड़े और उन्होंने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया, IPL 2023 में ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर रहकर भी अपने प्रशंसकों पर गहरी छाप छोड़ी है जो कि आने वाले विश्व कप 2023 के लिए उनके द्वारा बनाए गए महत्वपूर्ण रन टॉनिक का काम करेगा।