MG EZs Electric Car Features 2024 Latest Update :-
वर्तमान समय में डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से अब बड़ी कर निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों की मैन्युफैक्चरिंग बड़ी मात्रा में कर रहे हैं और लोग इन इलेक्ट्रिक कारों को खूब पसंद भी कर रहे हैं क्योंकि जहां एक तरफ डीजल पेट्रोल के मुकाबले इनका प्रतिदिन का खर्च बेहद कम आता है तो वहीं वर्तमान समय में दुनिया भर में सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण
से निपटने में सरकारों के साथ-साथ लोगों को भी मदद मिल रही है यही वजह है कि वर्तमान समय में अब इलेक्ट्रिक करो की खरीदारी पिछले एक दशक के मुकाबले लगभग दोगुनी रफ्तार से बढ़ी है और अब वर्तमान समय में लोग बढ़-चढ़कर इलेक्ट्रिक कारों को खरीद रहे हैं। हाल ही में MG कर निर्माता कंपनी की तरफ से अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG EZs Electric Car को मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसकी बेहतरीन खूबियां और इसके बेहतरीन एडवांस फीचर देखकर परफॉर्मेंस और रेंज देखकर लोग वर्ष इस इलेक्ट्रिक कर को खरीदना पसंद कर रहे हैं।
MG EZs Electric Car Features :-
मोटर पावर एंड परफॉर्मेंस: –
एमजी ईजेडएस इलेक्ट्रिक कार के यदि फीचर की बात करें तो कंपनी की तरफ से इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक कर में आपको परमैन परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर जैसा एडवांस मोटर देखने को मिलता है जो की 174.33 बीएचपी पावर के साथ-साथ 280 nm तक का टॉर्क जनरेट करता है।
बैटरी पावर और वारंटी फीचर: –
एमजी Zs इलेक्ट्रिक कl र में एमजी कंपनी की तरफ से 50.3 किलोवाट का बेस्ट लिथियम आयन बैट्री आपको देखने को मिलती है जो की जीरो से हंड्रेड परसेंट फुल चार्ज मात्र 60 मिनट में फास्ट डीसी (DC ) चार्जर से फुल चार्ज हो जाती है । इसके साथ-साथ कंपनी की तरफ से चार्जिंग सपोर्टर सिस्टम भी कंपनी प्रोवाइड करती है जो की आपको एक चार्जिंग पोर्ट सीसीएस सेकंड ( CCS-ll ) से आप इसे अपने घर पर भी आसानी के साथ चार्ज कर सकते हैं। इस बेहतरीन लेटेस्ट आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस एमजी इलेक्ट्रिक कर में लगी हुई लिथियम आयन बैट्री को बेहतरीन लॉन्ग रेंज के साथ डिजाइन किया गया है जिसमें कंपनी आपको 80000 किलोमीटर तक की वारंटी प्रदान करती है।
बेस्ट रेंज एंड परफॉर्मेंस: –
एमजी जेएस न्यू इलेक्ट्रिक कार कि यदि रेंज की बात करें तो इसमें लगी लिथियम और बैटरी और इस कर में लगा परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर बेहतरीन पावर जेनरेट करता है जो की एक बार बैटरी फुल चार्ज हो जाने पर आपको 461 किलोमीटर तक का बेहतरीन रेंज प्रदान करता है। एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कl र की सबसे बड़ी खासियत यह भी है, कि इस इलेक्ट्रिक कार के साथ दिए गए चार्जिंग पोर्ट CCS-ll से आप इसे अपने घर पर आसानी से जीरो से हंड्रेड परसेंट 8 से 9 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।
एमजी ई जेडएस MG Ezs इलेक्ट्रिक कार की कीमत: –
एमजी ई जेडएस MG Ezs इलेक्ट्रिक कार वर्तमान समय की सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारों में से एक है जिसकी यदि कीमतों की बात करें तो इस बेहतरीन लग्जरियस बेस्ट परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक कर की की भारत में कीमत 22.88 लख रुपए से शुरू होकर इसकी कीमत 26 लाख तक आपको देखने को मिल सकती है। वहीं यदि आप इस इलेक्ट्रिक एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कर को फौरन कंट्री में है और खरीदना चाहते हैं तो यहां पर आपको 41990 डॉलर्स इस इलेक्ट्रिक कर को खरीदने के लिए खर्च करने पड़ेंगे।