Redmi K 50i पर सबसे पहले टेस्ट हुआ 5G Internet इंटरनेट स्पीड देख कर चौंक गए फैंस:-यदि आप भी 5जी इंटरनेट की स्पीड को सही मायने में महसूस जांचना परखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि Redmi K 50i स्मार्टफोन को भारत में 5G इंटरनेट की स्पीड का ट्रायल बेहद शानदार रहा हैl इस फोन को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने जिओ Jio 5जी इंटरनेट पर 5G इंटरनेट स्पीड को टेस्ट करने के लिए इस पर कई कार्य किए जिनमें से क्लाउड गेमिंग और 4K वीडियो स्ट्रीमिंग सबसे पहले किया गया जिनकी परफॉर्मेंस मौजूदा 4G इंटरनेट से 100 गुना तेज आंकी गई है। जिओ Jioसे पहले भी भारत में एयरटेल कंपनी ने 5G स्मार्टफोन पर 5जी इंटरनेट की स्पीड को टेस्ट करने की जानकारी साझा की थी। आने वाले 20 जुलाई 2022 को भारत में Redmi K 50i 5G स्मार्टफोन लांच होने वाला है जिसमें कंपनी 12 5G बैंडस देने वाली है जोकि 5जी इंटरनेट को सही तरीके से एक्सेस Access करने में मदद करता हैl
आने वाले 20 जुलाई 2022 को भारत में लॉन्च होगा Redmi K 50i एंड्रॉयड 5G फोन:-
यदि आए आप भी 5जी इंटरनेट की सेवाओं को सबसे पहले अपने फोन पर एक्सेस करना चलाना चाहते हैं तो तो आप Redmi K 50i (5G फोन) को 20 जुलाई से Purchase खरीद सकते हैं। शाओमी का यह नया फोन Redmi K 50i 5G नेटवर्क के सभी टेस्ट में पास हो गया है यही वजह है कि कंपनी सबसे पहले इस फोन को लॉन्च करके ग्राहकों को 5जी इंटरनेट सुविधाओं को जल्द से जल्द तुरंत पहुंचाना चाहती है।
Redmi K 50i (5G फोन) को jio 5g नेटवर्क पर किया गया टेस्ट:-
शाओमी के नए लेटेस्ट वर्जन फोन Redmi K 50i (5G फोन) को jio 5g network पर सबसे पहले ट्रायल किया गया है जो कि पूरी तरह सफल रहा है यही वजह है कि कंपनी की तरफ से इस नए 5G फोन को भारत के सभी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए इस फोन की मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ा दिया गया है जोकि आने वाले समय में सभी कस्टमर तक इस फोन की उपलब्धता सुलभ हो पाएगी। इस नए लेटेस्ट फोन को इसलिए भी लोगों की तरफ से डिमांड बढ़ रही है क्योंकि भारत में सितंबर से ही 5जी इंटरनेट की सुविधाएं भारत के 12 प्रमुख बड़े शहरों में सुचारु रुप से चालू कर दी जाएगी जिसका लाभ लेने के लिए अभी से लोगों ने फोन की गुणवत्ता और इंटरनेट क्वालिटी के हिसाब से फोन को choose करने की होड़ सी लग गई है।
Redmi K 50i (5G फोन) में ये हैं दमदार फीचर्स:-
यदि आप स्वामी के इस Redmi K 50i (5G फोन) को खरीदना चाहते हैं तो आपको इस फोन के दमदार फीचर्स को एक बार जान लेना बेहद आवश्यक है आइए कुछ बिंदुओं में इन फीचर्स को समझते हैं:
- Tripple Rear camera 📷 64 MP &16MP सेल्फी कैमरा
- इसमें 6.6 इंच का full HD+LeD display है जो एचडीआर HDR 10 और Dobly Vision support करता है l
- इस फोन में आपको 144Hz का रिफ्रेश सपोर्ट मिलेगा l
- इस हैंडसेट एंड्रॉइड फोन में Media tek Dimensity और 8100 प्रोसेसर मिलता है l
- Ram 8 GB.
- 4400mAH की बैटरी
- 120 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- यह फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है l
- WiFi 6, Bluetooth5.3, USB-C के साथ साथ 3.5mm Audio Jack (जैक) support मिलता है l
इस फोन की Prise कीमत कितनी होगी?
इस Redmi K 50i (5G फोन) कोचीन में इसी साल मैं महीने में लांच किया गया था जो कि 11T Pro Plus 5g का लेटेस्ट वर्जन था l इसी मॉडल के आधार पर इस फोन को कुछ नहीं तकनीकी खूबियों के साथ लैस करके इसको आने वाले 20 जुलाई 2022 को भारत में लांच करने की तैयारी पूरी हो गई है शुरुआती लॉन्चिंग के समय भारत में इस 8gb रैम और 126 GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 2099 Yuaan युआन रखी गई है
जो कि भारतीय रुपयों में ₹25000 है l लेकिन शुरुआती महीनों में इस फोन को कंपनी कुछ डिस्काउंट प्राइस पर देने के लिए ग्राहकों को कुछ खास नहीं ऑफ अभी दे सकती है यही वजह है कि भारत में अभी से फोन की ऑनलाइन डिमांड Demond ज्यादा होने जा रही है l