Viral News today वायरल न्यूज़ टुडे मार्केट में आ गई पानी H2 (हाइड्रोजन) से चलने वाली Yobike Hydrogen साइकिल  ! 

Viral News today वायरल न्यूज़  H2 (हाइड्रोजन) से चलने वाली Yobike Hydrogen साइकिल :-

 

हाल ही में Rideasia कंपनी जो की हैदराबाद में स्थित है, की तरफ से अपनी नई नवेली Yobike Hydrogen साइकिल को मैन्युफैक्चर करके इसके प्रोटोटाइप मॉडल को रिवील किया है, जो हाइड्रोजन यानी h2 (पानी)  से चलेगी , जिसमें बेहद अत्यधिक टेक्नोलॉजी को जोड़कर इसे बनाया गया है।

 

कितना पावरफुल होगा मोटर:- 

 

Yobike Hydrogen साइकिल  पूरी तरह से हाइड्रोजन जनरेटर से लैस  इलेक्ट्रिक साइकिल है, जिसमें आपको एक हाइड्रोजन सिलेंडर देखने को मिलता है इस हाइड्रोजन सिलेंडर को आप साइकिल कैसे फ्रेम में एडजस्ट करके इसको सीधे मोटर से कनेक्ट करके जैसे ही आप दो बार साइकिल का पैदल चलते हैं वैसे ही इसमें हाइड्रोजन से ऊर्जा निकालकर इसमें लगी पीछे की तरफ इलेक्ट्रिक मोटर को चलाने में मदद करती है जिससे कि

यह हाइड्रोजन बेस्ट साइकिल बेहद स्मूथ और टॉप स्पीड के साथ सड़कों पर चलती हुई नजर आती है , जिसके बेहद लग्जरियस मॉडल और इसमें फ्रंट और बैक में दिए गए बेहतरीन सस्पेंशन और बेस्ट क्वालिटी के एलॉय व्हील के साथ-साथ इसमें दिए गए गैर चेंजिंग जैसे विकल्प के साथ यह बेहतरीन साइकिलिंग का अनुभव प्रदान करती है। इस पानी से चलने वाली हाइड्रोजन साइकिल में एक बार में एक हाइड्रोजन सिलेंडर को आप फिक्स कर सकते हैं जो की 50V  तक का बेहतरीन पावर जेनरेट करता है।

 

सिलेंडर पावर :- 

 

वहीं यदि मोटर पावर की बात करें तो इसमें कंपनी की तरफ से 50V पावर का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो की इसमें आने वाले एक हाइड्रोजन सिलेंडर के साथ अटैच होकर 60 किलोमीटर तक का मैक्सिमम रेंज प्रदान करता है।

टॉप स्पीड एंड रेंज :- 

 

वहीं यदि टॉप स्पीड और रेंज की बात करें तो इसमें दिए गए एक हाइड्रोजन सिलेंडर के अटैक करने पर इसके साथ मोटर को बेहतरीन पावर मिलने की वजह से यह Yobike Hydrogen साइकिल मैक्सिमम 25 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है वहीं एक सिलेंडर के साथ यह इलेक्ट्रिक साइकिल मैक्सिमम 60 किलोमीटर तक का मैक्सिमम रेंज प्रदान करती है। 

 

चार्ज करने के लिए क्या विकल्प होगा ?

 

Ans:- 

 

सिलेंडर को चार्ज करने के लिए अलग से जनरेटर सपोर्ट सिलेंडर चार्जिंग की आवश्यकता पड़ती है :- 

वही यदि बात करें चार्जिंग फीचर की तो इस हाइड्रोजन बेस्ड यानी पानी से चलने वाली साइकिल को चार्ज करने के लिए इसमें एक अलग से सिलेंडर को चार्ज करने के लिए जनरेटर की आवश्यकता होती है जिसमें आप प्यूरीफायर वाटर को डालकर इसको सीधे अपने घर पर लगी हुई सौर ऊर्जा से चला कर इसमें लगे सिलेंडर को पूरी तरह 5 घंटे (hours) में फुल कर सकते हैं या फिर इलेक्ट्रिसिटी के माध्यम से भी कम इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करके पानी के साथ इसमें कलेक्टिव हाइड्रोजन ऊर्जा कलेक्ट होती है और यही ऊर्जा साइकिल को तेज रफ्तार के साथ-साथ मैक्सिमम टॉप स्पीड और रेंज प्रदान करती है।

 

कीमत और लॉन्चिंग डेट :- 

 

Yobike Hydrogen पानी से चलने वाली साइकिल को भारत में ही Rideasia कंपनी की तरफ से मैन्युफैक्चर किया गया है जिसमें इसके टॉप वर्जन मॉडल में आपको अल्युमिनियम बेस्ट क्वालिटी का बेहद मजबूत फ्रेम देखने को मिलता है इसके साथ-साथ इसमें बेस्ट क्वालिटी के सोकर के साथ आपको इसमें बेस्ट एलॉय व्हील और डिस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ सामने फ्रंट में आपको हेडलाइट से जैसी बेहतरीन एडवांस फीचर और सोकर सस्पेंशन

जैसे फीचर देखने को मिलते हैं। वही एक कीमत की बात करें तो कंपनी की तरफ से इस नई नवेली पानी से चलने वाली हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत को कंपनी की तरफ से अभी इसकी फिक्स कीमत के बारे में कोई भी अनाउंसमेंट नहीं किया गया है वहीं सूत्रों और मीडिया खबर से मिले जानकारी के आधार पर इस हाइड्रोजन से चलने वाली साइकिल की शुरुआती कीमत 25000 रुपीस से लेकर 30,000 की शुरुआती कीमत से शुरू हो सकती है।

 

वहीं यदि लांचिंग की बात करें तो कंपनी की तरफ से इस हाइड्रोजन यानी पानी से चलने वाली साइकिल को पूरी तरह से टेस्टिंग करके इसके प्रोटोटाइप मॉडल को हाल ही में मार्केट में रिवील किया गया है जिसे आप 2025 में ही आसानी से खरीद सकते हैं। 

 

Rate this post

Leave a Comment