विश्व के सबसे बड़े आम का उत्पादन भारत में होता है। भारत मेंमध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा इलाके में नूरजहां आम का उत्पादन किया जाता है।

नूरजहां आम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका एक फल ही इतना बड़ा होता है कि एक ही फल मेंदो से तीन लोग

आराम से पेट भरकर इसका स्वाद चख  सकते हैं। विश्व के सबसे बड़े आकार वाले इस नूरजहां आम के वजन कि यदि बात करें तो

इसका एक ही फल 3 किलो से लेकर 4 किलो तक के वजन का होता है।भारत मेंउगाई जाने वालेदशहरी लंगड़ा चौसाके साथ-साथ

आमों का राजा कहलन वाला अल्फांजो  जो कि सबसे मीठा आम होता है, इसके साथ-साथआमों की लगभग 51 से भी अधिक और विशेष 

प्रकार की प्रमुख किसमे पाई जाती हैं जो कि अपने लजीजबेहतरीन स्वाद के लिएपूरे विश्व भर में अपने स्माद और मिठास के लिए बहुत  म शहूर हैं।

नूरजहांआम मुख्य रूप से अफगानिस्तान मूल की प्रजाति का आम है जिसे भारत में  जलवायु और मिट्टी अनुकूल होने की वजह से इसे मध्य प्रदेश कीअलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा

इलाके मेंएक खासजगह पर इसका उत्पादनआज भी किया जाता है। नूरजहां आमका उत्पादन करनेके लिए विशेष प्रकार की काली मिट्टीऔर

नमी वाली जगह का होना बेहद आवश्यक है जो की इस नूरजहां आम के उत्पादनको काफी ज्यादा प्रभावित करती है, और ज्यादा उत्पादन होया है ,

विश्व का सबसे बड़ा और 3 किलोग्राम से लेकर 4 किलोग्राम के बीच किसकी भारी भरकमबेहद बड़ीआकार की किस्महोनेऔर बेहद लजीज स्वादिष्ट होनेकी वजह से

विश्व भर मेंसबसे बड़ा आमहोने काखिताब अपने नाम कर चुका है। यही वजह है कि नूरजहां आम को राष्ट्रीय पुरस्कार से भीसम्मानित किया जा चुका है ।