फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 16 कैरेट सोने की बनी होती है, जिसका वजन 6 किलो होता है।
फीफा विश्व कप की अनोखी बातें,एक झलक में:-
Unique things of FIFA World Cup, at a glance:
फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी की ऊंचाई है 36 सेंटीमीटर जो कि लगभग 1 फीट 2 इंच के बराबर हैl
The height of the FIFA World Cup trophy is 36 cm, which is approximately 1 foot 2 inches.
फीफा वर्ल्ड कप की पहली ट्रॉफी 1974 में दिया गया था जिसको डिजाइन किया था , इटालियन आर्टिस्ट सिल्वियो giजाइनिगा ने l
फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर जो हरे कलर की पट्टियां होती हैं, वह मेलीसाइट नामके महंगे पदार्थ से बनी होती हैं l
इस ट्रॉफी के निचले हिस्से पर अब तक की फीफा विश्व कप चैंपियन टीमों के नाम इस पर स्वर्ण खुदरे अक्षरों से लिखे गए हैं।
वर्तमान में इस ट्रॉफी की कीमत $20000000 करोड़ डॉलर है l अब तक यह किसी भी बड़े विश्वकप टूर्नामेंट की सबसे महंगी ट्रॉफी है l इस ट्रॉफी की कीमत का मुकाबला कोई भी दूसरी ट्रॉफी नहीं कर सकती l
पहले होने वाले विश्व कप मैचों में असली ट्रॉफी दी जाती थी लेकिन अब केवल सेलिब्रेशन के समय ही ओरिजिनल ट्रॉफी दी जाती है उसके बाद टीम को गोल्ड प्लेटेड ट्रॉफी प्रदान की जाती है।
इस ट्रॉफी में दो इंसान मिलकर पृथ्वी को उठाए हुए दिखाए गए हैं।
In this trophy, two Human's are shown lifting the earth together.