हाल ही में आरबीआई ने ₹2000 के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया है,लेकिन लोगों द्वारा पूछे जाने वाले कई महत्वपूर्ण प्रश्न को RBI ने गंभीरता से लेते हुए, इसकी विस्तृत जानकारी भी दी है

आरबीआई द्वारा बताए गए इन महत्वपूर्ण बिंदुओं को देखकर आप के सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे, लोगो के मन में उठ रहे प्रश्न को RBI की तरफ से Clear किया गया है -

आरबीआई ने जारी की गई अधिसूचना में कहा है कि 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक 2000 के नोटों को जमा करने बदलने की छूट लोगों को मिलेगी

1-

कोई भी ग्राहक बैंक खाते में 2000 नोट के रूप में कितनी भी राशि जमा कर सकता है इसके लिए अभी कोई तय सीमा नहीं है

2-

 यदि किसी व्यक्ति का खाता बैंक में नहीं है तो वह एक बार में ₹20000 तक की ही राशि बदल सकेगा, वही दूसरी तरफ 

3-

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग ग्राहक बैंकिंग प्रतिनिधि यानी (VC) के माध्यम से दिन में एक बार में ₹4000 की राशि बदल सकेंगेl

4-

 बैंक बुजुर्गों और पेंशन धारकों को को आसानी से नोट बदलने की सहूलियत प्रदान करेगा ,जिससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी

5-

आरबीआई RBI ने बैंकों को साफ निर्देश दिया है कि अब ग्राहकों को ₹2000 के नोट नहीं दिए जाएंगे l और न ही 2000rs के नोटों की छपाई होगी

6-

 यदि कोई भी बैंक शाखा ₹2000 का नोट नहीं बदलती है तो ग्राहक बैंक मुख्यालय या फिर आरबीआई के कस्टमर केयर केंद्र पर भी अपनी शिकायत कर सकते हैं।

7-

RBI ने कहा है कि अब Five hundred का नोट ही सबसे बड़ा नोट प्रचलन में होगा, आने वाले समय में RBI 1000 रूपये के नोट को ला सकता है 

8-

 जिन लोगों के पास ज्यादा ₹2000 के नोट है वह आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय पर भी जाकर ₹2000 के नोट को आसानी से बदल पाएंगे l

9-

 अभी तक ₹2000 के नोट को बदलने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक रखी गई है, इस पर आगे बढ़ाए जाने की स्थिति साफ नहीं की गई है l

10-

 RBI ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि कालेधन के रूप में जमाखोरी और money-laundering में इस्तेमाल होने के कारण यह कदम उठाया गया है l

11-