एक गुलाबी मोती आपके जीवन में क्लेश, भय और चिंताओं को पूरी तरह खत्म कर देगा, इन राशि वालों के भाग्य खुलने वाले हैं, इस शुभ नक्षत्र में जरुर धारण करें:-

यह संपूर्ण प्रकृति का आपसी सामंजस्य इस संपूर्ण संसार के जन्म के साथ साथ हमेशा से रहा है, इस संपूर्ण संसार में हर एक वस्तु एक दूसरे की पूरक रही है एक के बिना किसी दूसरे वस्तु, जीव की कल्पना कर पाना भी संभव नहीं हो पाता। इस संसार को गतिमान करने वाली कोई अलौकिक शक्ति इस संसार में जरूर विद्यमान है, यही धारणा मनुष्य को एक दूसरे के प्रति सद्भाव, करुणा, दया, प्रेम, भय, क्रोध सभी प्रकार की दशाएं स्थितियां उत्पन्न कराती है, और इन्हीं के द्वारा मानव का जीवन भी प्रारंभ और अंत होता रहता है l इस संपूर्ण संसार में हर एक वस्तु की अपनी महत्ता होती है चाहे दिन हो या फिर रात हो, सत्य हो या असत्य हो धर्म हो या फिर अधर्म हो दोनों के बिना इस संपूर्ण संसार के क्रियाशील गतिमान अवस्था को बनाए रख पाना असंभव होता है इसीलिए किसी कवि ने कहा भी है कि एक चित्रकार है, वह एक चित्रकार है जिसने इस सम्पूर्ण ब्रह्मांड को एक दूसरे में पिरो (बांध)रखा हैl

 हमारी भारतीय संस्कृति और ज्योतिष शास्त्रों में रत्नों का बहुत बड़ा महत्व रहा है, चाहे वह द्वापर युग हो या त्रेतायुग हो इन सभी युगों में व्यक्ति पर पड़ने वाली नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए ऋषि-मुनियों और देवताओं द्वारा भी कई प्रकार की युक्तियां निर्धारित की गई जो आज भी मानव जीवन को उन्नत और खुशहाल बनाने के लिए अपना विशेष फल प्रत्येक व्यक्ति को देती हैंl

अक्सर कर व्यक्तियों के जीवन में राहु केतु या शनि ग्रह का प्रभाव उन्हें अपने मंजिल तक पहुंचने से प्रभावित करते रहते हैं और व्यक्ति अपने जीवन में आने वाली सफलता को कभी भी प्राप्त नहीं कर पाता है l लेकिन शास्त्रों में इन सभी अशुभ ग्रह नक्षत्रों के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए रत्नों को शुभ मुहूर्त में धारण करने से यह सभी प्रकार के ग्रह कलेश जीवन से हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं और व्यक्ति अपने जीवन में धन संपदा वैभव यश कीर्ति सब कुछ प्राप्त कर लेता हैl

व्यक्ति के जीवन में मोती जैसा दिव्य रत्न अपनी अलौकिक दिव्यता को उजागर करके व्यक्ति को धन संपदा आने वाले सभी प्रकार के गृह क्लेश को पूरी तरह दूर करके व्यक्ति को उन्नति के मार्ग पर ले जाता है।

गुलाबी मोती पहनने का दिन, समय और इससे होने वाले लाभ: –

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुलाबी मोती खासकर कर्क और मीन राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही शुभ और सभी प्रकार से फल प्रदान करने वाली होती है क्योंकि चंद्रमा की राशि कर्क होती है और गुरु की राशि मीन होती है ऐसे में इन राशि वाले जातकों को यदि अपने जीवन में किसी भी प्रकार की गृह क्लेश भाई अशांति निर्धनता जैसी समस्या है तो उन्हें गुलाबी मोती की अंगूठी  सोमवार के दिन सुबह  के समय  गुलाबी मोती लगी हुई चांदी से बनी अंगूठी के साथ दाहिने हाथ की कनिष्ठा  उंगली में जरूर धारण करनी चाहिएl जिससे कि आने वाले नक्षत्रों के बुरे प्रभाव से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है और व्यक्ति अपने आपको हमेशा निरोगी, यश, बलवान कीर्तिमान महसूस करने लगता है।

गुलाबी मोती का संबंध मां लक्ष्मी और विष्णु भगवान के दिव्य कमल का वाहक होती है: –

मोती का संबंध सागर से है और छीर सागर में  भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी भी रहते हैं और सागर में दिव्य कमल भी खिलते हैं जिसे विष्णु भगवान अपने हाथों में हमेशा धारण किए रहते हैं,  कमल का रंग भी हल्का गुलाबी होता है और इसके आपसी प्राकृतिक सामंजस्य के कारण कई दिव्य ज्योतिषियों द्वारा इस रंग को बहुत ही शुभ माना जाता है, जो लोग गुलाबी मोती की माला या फिर अंगूठी अपने शरीर पर शुभ दिनों में धारण करते हैं उनको अपने जीवन में आने वाले सभी प्रकार के रोगों और कष्टों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है।

गुलाबी मोती धारण करने से गुस्से और क्रोध पर काबू मिलता है ,और मन में सकारात्मक विचार आते हैं:-

गुलाबी मोती धारण करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और मन में होने वाली अशांति पूरी तरह से खत्म होती है जिससे कि व्यक्ति को छोटी छोटी सी बातों पर आने वाला गुस्सा और क्षण भर में ही क्रोध मैं आज आने जैसी गंभीर समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिल जाता है और व्यक्ति अपने जीवन में बल यश कीर्ति धन वैभव सभी कुछ प्राप्त करके अपने जीवन को सफल बना पाता है।

मोती को पहनने को लेकर के कई पाठक गणों के मन में कई प्रकार के प्रश्न होते हैं उन्हीं प्रश्नों के उत्तर लेकर हम आप तक पहुंचा रहे हैं यदि फिर भी मन में किसी प्रकार का कोई भी प्रश्न होता है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके आप मुझसे पूछ सकते हैं उन प्रश्नों को भी आने वाले समय में जरूर आप तक उनका उत्तर पहुंचाया जाएगा।

Q1:-मोती कौन -कौन राशि वाले पहन सकते हैं?

Ans- जहां तक मोती को पहनने के को लेकर व्यक्तियों के मन में असमंजस से होता है तो आपको बताते चलें कि जिन लोगों की राशि कर्क वृश्चिक मेष और मीन है वह सफेद मोती की माला या फिर अंगूठी अपने शरीर पर धारण कर सकते हैं वहीं जिन लोगों की राशि तुला सिंह और धनु है वह आने वाले शुभ नक्षत्र में मोती को धारण कर सकते हैं लेकिन इससे पहले आप अपने विश्वसनीय ज्योतिष या फिर पंडित की सलाह इसको पहनने से पहले अवश्य ले l

Q2:- एक सच्चे मोती की कीमत कितने रूपए होती है?

Ans:- एक रियल मोती की कीमत ₹200 से शुरू होकर 500, 1000 या फिर इसकी उच्च गुणवत्ता और इसकी रंग और क्वालिटी के आधार पर ₹2000 तक हो सकती है।

Q 3- असली (Real) मोती की पहचान क्या है?

Ans:- असली मोती की पहचान यह है कि यह सीसे या प्लास्टिक से बनी  नकली मोती की तुलना में यह अपना नेचुरल रंग कभी नहीं छोड़ती हैं, वही नकली मोती का रंग और चमक कुछ ही दिनों में फीका पड़ने लगता है।

असली मोती का रंग और इसकी ऊपरी परत बेहद सुंदर और गोलाई थोड़ा कम होती है, जबकि जबकि सीसे या प्लास्टिक की बनाई गई मोती की गोलाई परफेक्ट और यह ज्यादा चमकीली होती है लेकिन कुछ समय बाद इसका रंग पूरी तरह से फीका पड़ जाता है और दूसरी सबसे बड़ी पहचान नकली मोती का वजन असामान्य होता है जबकि असली मोती का वजन साइज के अनुसार हमेशा सामान्य रहता है।

Rate this post

Leave a Comment