क्या वाकई में Navratna COOL TALC पाउडर को लगाने से शिमला जैसी ठंड लगने लगती है?

क्या वाकई में Navratna COOL TALC पाउडर को लगाने से शिमला जैसी ठंड लगने लगती है?गर्मियों का मौसम शुरू होते ही त्वचा पर कई प्रकार की समस्याएं दिखने लगती है जिसमें से घमौरी सबसे प्रमुख होती है ,जो कि गर्मी के मौसम में छोटे-छोटे दानों के रूप में उभर कर सामने आती है और शरीर की ऊपरी त्वचा को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लेती है और खुजली जैसी समस्या को उत्पन्न कर देती हैl

 जिससे कि गर्मी के दिनों में बेचैनी, खुजलाहट जैसी समस्या लोगों को परेशान करने लगती है और इससे ना सिर्फ केवल युवा वर्ग बल्कि छोटे बच्चे और वृद्ध लोग भी परेशान हो जाते हैं।

 

 इसी को देखते हुए मेडिकल दवा में कई तरह के ठंडे पाउडर आपको  मार्केट में देखने को मिल जाएंगे जो कि पूर्णतया ठंडक पहुंचाने और घमौरी को पूरी तरह से ठीक करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आज हम बात करेंगे नवरत्न कूल पाउडर की जोकि मार्केट में मेडिकल स्टोर की दुकानों पर बर्फ की तरह ठंडक पहुंचाने वाले चित्र के साथ आ रहा है और मार्केट में अपनी धूम भी मचा रहा है, लोग इसे आखिर क्यों पसंद कर रहे हैं? और इसके पीछे की वजह क्या है क्या वाकई में इस पाउडर को लगाने से घमौरी पूरी तरह से खत्म हो जाती है और शरीर को बेहद ठंडक का एहसास होता है इन्हीं सब जानकारियों को आज हम आपके साथ साझा करेंगे तो आइए जानते हैं विस्तार से

नवरत्न कूल  टॉक पाउडर लगाने से इसमें मौजूद कुछ ठंडक पदार्थों और केमिकल की वजह से यह शरीर को इंसटेंट ठंडक पहुंचाता है:-

 

नवरत्न कूल चौक पाउडर में प्रमुख रूप से यदि देखा जाए तो इसमें कई प्रकार के ठंडक पदार्थ वेल मिलाए जाते हैं जिसमें प्रमुख रुप से पिपरमिंट ऑयल, और कई प्रकार के अन्य ठंडक पदार्थों के मिश्रण से इसे बनाया जाता है जिसकी वजह से यह गर्मी के दिनों में भी शरीर की बाहरी त्वचा को बेहद ठंडक पहुंचाने का काम करता है। यही वजह है कि आमजन से खास जन भी इस पाउडर के दीवाने होते जा रहे हैं, क्योंकि इसमें होती इतनी ठंडक है कि गर्मी के दिनों में यह शरीर को ठंडक पहुंचाने का काम करती है और शरीर पर पड़ने वाली घमौरियों को भी दूर करने में बेहद लाभदायक और उपयोगी साबित होती है।

 

नवरत्न कूल टॉ पाउडर के 9 फायदे: –

 

अपने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नवरत्न कंपनी अपने इस छोटे पैकेट बड़े धमाके वाले छोटी डिब्बी को मार्केट में मात्र ₹10 और ₹20 के छोटे पाउच(डिब्बी) में भी अपना अब उपलब्ध करा रहा है जिससे कि इसकी ज्यादा सेल को बढ़ाया जा सके और लोग खरीद भी रहे हैं लेकिन कंपनी की तरफ से इसके 9 फायदों को इसकी छोटे पैक के ऊपर भी दर्शाया गया है जो कि इस प्रकार से हैं: –

 

  • तुरंत ठंडक पहुंचाने मैं सहायकलंबे समय तक ठंडक को बरकरार रखने में कारगर
  • पाउडर की महक और सुगंध को लंबे समय तक बनाए रखने में सक्षम
  • पसीने को तुरंत सूखने में सहायक
  • त्वचा पर होने वाली खुजलाहट को खत्म करने में सहायक
  • लंबे समय तक त्वचा को तरोताजा बनाए रखने में सहायक
  • शरीर को रिफ्रेश ताजा बनाए रखने और रिलैक्स प्रदान करने में सहायक
  • शरीर की स्मेल को खत्म करने में सहायक

 

3/5 - (2 votes)

Leave a Comment