क्रिस्टीयानो रोनाल्डो 5 फीफा विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले  पहले खिलाड़ी बने, प्रसिद्ध फुटबॉलर  पेले और क्लोज को भी पीछे छोड़ा:-

विश्व के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 5 विश्वकप में खेले गए अपने कुल 18 मैचों मे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले ही मैच में घाना के विरुद्ध आठवां गोल दागकर यह उपलब्धि प्राप्त की है जो कि आज तक किसी भी खिलाड़ी के नाम नहीं है। फुटबॉल दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी पहले और क्लोज को भी उन्होंने पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम कई सारी ट्रॉफी और कई बड़े रिकॉर्ड है।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर देश में हो रहे अपने पहले ही मैच में पुर्तगाल टीम के कप्तान क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने गुरुवार को जब घाना के विरुद्ध मैदान पर उतरे तो पूरी दुनिया की निगाहें इस बड़े सितारे पर थी जिन्होंने फुटबॉल की दुनिया में अपना लोहा मनवा रखा है। आज खेले गए पुर्तगाल और घाना के बीच ग्रुप एच मुकाबले में क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने 65वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल दागकर वह कर दिखाया जो कोई पुरुष फुटबॉलर अब तक विश्व फुटबॉल क्रिकेट इतिहास में नहीं कर सका है रोनाल्डो पांच अलग-अलग विश्वकप में गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं उन्होंने फुटबॉल दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों पेले, उवे, सीलर और मिरास्लोव क्लोज को भी पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 4 बार अब तक हुए अपने 4 विश्वकप में लगातार गोल दागे थेl

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने अपना पहला गोल 2006 में ईरान के विरुद्ध फीफा विश्व कप में दागा था इसके बाद 2010 में उत्तर कोरिया और 2014 में उन्होंने घाना के विरुद्ध फीफा विश्व कप में गोल दागा था वहीं 2018 में उन्होंने स्पेन के विरुद्ध क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल किया था। अब तक उनके जीवन में खेले गए विश्व कप फुटबॉल का सबसे सफल विश्व कप 4 साल पहले रूस में रहा था जहां पर उन्होंने 4 गोल दागे थे, जिसमें से उनका सर्वश्रेष्ठ तीन हैट्रिक गोल स्पेन के विरुद्ध उनके द्वारा दागे गए थे।

कतर में खेले जा रहे ट्वेंटी-20 विश्व कप में दोहा के स्टेडियम में पुर्तगाल और घाना के बीच हो रहे मैच में पहले हाफ तक दोनों ही टीमों के पास बढ़त बनाने का मौका था लेकिन घाना के गोलकीपर लॉरेंस अति Jigi ने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुई रोनाल्डो को गोल करने से रोकने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की वहीं मैच के दूसरे हाफ में सहयोग देने वाला मैच देखने को मिला जहां पर 65 मिनट में पेनाल्टी एरिया में गाना के मोहम्मद शीलू ने रोनाल्डो पर फाउल कर दिया पुर्तगाल की पेनल्टी मिली और रोनाल्डो ने इसे एक बेहतरीन गोल में तब्दील करके फीफा विश्व कप में अब तक का सबसे बड़ा इतिहास रच दिया। खेल के अगले 6 मिनट बाद ही डेनियल अमरते के पास पर आंद्रे यूनिट आना को बराबरी दिला दी जिससे कि पुर्तगाल और घाना एक-एक गोल की बराबरी पर चल रहे थे लेकिन 5 मिनट बाद ही जोआओ फेलिक्स ने एक बार फिर पुर्तगाल को 21 से इस मैच में बढ़त दिला दी ब्रूनो फर्नांडीज ने अपने बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए राफेल लियाओ को शानदार पास करते हुए ले आओ ने इसे गोलकर पुर्तगाल को 3-1 से बढ़त दिला दी फिर क्या था अंतिम मिनट में आरमान बकरी ने घाना के लिए दूसरा गोल करके मैच को 3-2 पर ला दिया अतिरिक्त और आखिरी समय में पुर्तगाल के गोलकीपर की एक गलती टीम पर भारी पढ़ती हुई दिखी लेकिन इस मौके का फायदा उठाना के खिलाड़ी नहीं उठा सके और वह गोल करने में चूक गए बस फिर क्या था आखिरी क्षणों में घाना को मिले बेहतरीन मौके को तब गोल में तब्दील न कर पाने की वजह से घाना

इस मैच को तीन के मुकाबले दो गोल से हार गई।

पुर्तगाल की तरफ से टीम गोल करने वाले स्टार खिलाड़ियों में रोनाल्डो, फेलिक्स और राफेल शामिल रहे वही घाना की तरफ से आंद्रे और उस्मान बुखारी ने एक-एक गोल किए।

Rate this post

Leave a Comment