प्ले स्टोर की मनमानी के चलते भारत ने हाल ही में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है जिसमें गूगल प्ले स्टोर की जगह अब अपना खुद का Indus Appstore App एप लॉन्च कर दिया है जिससे कि लोग धोखाधड़ी और कई प्रकार के फर्जी अप से अपने आप को बचा पाएंगे । इतना ही नहीं भारतीय Indus Appstore को भारतीय एप डेवलपर को ध्यान में रखकर भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर और एक्सपर्ट द्वारा इस डिजाइन किया गया है आपको बताते चले कि इसका प्रोटोटाइप बीटा वर्जन सितंबर महीने में ही बनकर तैयार हो गया था लेकिन इसे पूरी तरह से जचने पर रखना के बाद इसे हाल ही में भारत के दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा इसे अब पूरी तरह से भारत में लॉन्च कर दिया गया है वहीं यदि बात करें इस सिंधु एप स्टोर की तो इसमें कुल 12 भाषाओं में इसे आप आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं वही अब तक इस पर लगभग 360 से ज्यादा भारतीय एप डेवलपर इसमें रजिस्टर कर चुके हैं ।
भारतीय Indus Appstore की खासियत और खूबियां:-
यदि बात करें गूगल प्ले स्टोर की जगह जो भारतीय Indus Appstore भारत में लॉन्च किया गया है इसकी गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर से भी ज्यादा इसमें आपको कई बेहतरीन खूबियां देखने को मिलेगी जिसमें सबसे पहले तो यह हंड्रेड परसेंट भारतीय आईटी सॉफ्टवेयर निर्माता द्वारा इस डिजाइन और तैयार किया गया है जिससे कि इसमें किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या फिर किसी भी प्रकार के डाटा लीक जैसी समस्या से पूरी तरह से यह भारतीय एंड्रॉयड यूजर्स को राहत देगा , तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय Indus Appstore में अप रजिस्टर करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज एप डेवलपर से नहीं लिया जाएगा यानी फ्री में आप अप रजिस्टार कर सकेंगे ।
अभी फिलहाल यह ऑफर फ्री में रजिस्टर करने के लिए 1 साल की अवधि तक के लिए रखा गया है इसके बाद अप रजिस्टर करने के लिए लोगों को कुछ चार्ज देना पड़ सकता है । वहीं भारतीय Indus Appstore में रजिस्टर करने के लिए किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज भी एप डेवलपर को नहीं देना पड़ेगा ।
दूसरी सबसे बड़ी खासियत थी इस भारतीय Indus Appstore App की यह भी है कि इसमें एप डेवलपर को कोई भी रेवेन्यू जो उसके द्वारा कमाए जाएगा उसे सिंधु एप स्टोर के साथ शेयर नहीं करना होगा जिससे कि एप डेवलपर को अभी तक दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर के साथ अपने रेवेन्यू को शेयर करना पड़ता था (गूगल प्ले स्टोर/ और गूगल एप्पल एप स्टोर अभी तक अपनी मनमानी करता आ रहा है और भारी भरकम कमिशन लेट आ रहा है, जिससे कि एप डेवलपर को बड़ी भारी भरकम रकम चुकानी पड़ती है) और उनकी मनमानी के कारण कई प्रकार की सुविधा भारतीय एप डेवलपर को होती थी उनसे पूरी तरह से छुटकारा मिल पाएगा । भारतीय Indus Appstore के लॉन्च हो जाने से अब गूगल प्ले स्टोर की मनमानी नहीं चलेगी ।
भारत द्वारा अपने इस बेहतरीन भारतीय Indus Appstore को लॉन्च करने के साथ ही अब भारतीय एंड्रॉयड यूजर्स के साथ-साथ विश्व भर के कोई भी एंड्रॉयड यूजर्स अपने मनपसंद एप्स को अपने फोन में आसानी से इंस्टॉल कर सकेंगे और वहीं दूसरी तरफ इसमें डाटा चोरी होने या फिर किसी भी प्रकार के हैकिंग जैसी समस्याओं से भी एंड्रॉयड यूजर्स को अब पहले के मुकाबले ज्यादा सेफ्टी और सुरक्षा मिल पाएगी ।
वही इस भारतीय Indus Appstore को भारत 12 भाषाओं में लॉन्च किया गया है जिसमें हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ मलयालम मराठी तमिल के साथ-साथ कई अन्य भारतीय भाषाएं शामिल है जिससे कि भारत के किसी भी राज्य के रहने वाल आम नागरिकों के साथ-साथ एंड्रॉयड फोन यूजर्स अपने पसंदीदा भाषाओं में अपने मनपसंद ऐप को आसानी से अब अपने फोन में इंस्टॉल कर पाएंगे ।
कोई भी पेमेंट अब गेटवे कर पाएंगे सभी भारतीय यूजर्स:-
भारतीय Indus Appstore की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि इसमें जो पहले पेमेंट के लिए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर में उनके पेमेंट गेटवे का उसे use करना पड़ता था उसकी जगह पर वह अब इस भारतीय Indus Appstore से आसानी से अपने ट्रांजैक्शन को भारतीय पेमेंट गेटवे ऐप द्वारा अब बिना दिक्कत के आसानी से पेमेंट को एक जगह से दूसरी जगह अपना डाटा सुरक्षित रखते हुए आसानी से पेमेंट कर पाएंगे |