फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप बी के एक अहम मुकाबले में अल रियान के खलीफा स्टेडियम में खेले गए एक बेहद रोमांचक और शानदार मुकाबले में जापान ने जर्मनी को एक के मुकाबले दो गोल दागकर शानदार ऐतिहासिक जीत हासिल की। जापान की तरफ से खेल रहे रित्सु doaanदोआंन ने 73 मिनट में गोल दागा जबकि ताकुमा ने 83 में मिनट में गोल दागकर जापान को ऐतिहासिक जीत जर्मनी के खिलाफ दिलाई। यदि जर्मनी की बात करें तो जर्मनी की तरफ से इल्के गुंडोगन ने मात्र एक गोल 33 मिनट में किया उसके बाद से पूरी जर्मनी टीम खेल में संघर्ष करती नजर आई लेकिन कोई गोल अंत तक नहीं कर सकी और इस तरह से जापान ने दो गोल दागकर जर्मनी जैसी तगड़ी टीम पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है क्योंकि आने वाले अन्य मैचों में उसके लिए टॉनिक का काम करेगी।
कतर में हो रहे फीफा विश्व कप 2022 के अपने शुरुआती अहम मुकाबले में पिछले विश्वकप की नाकामी और असफलताओं को भुलाने उत्तरी जर्मनी की टीम के लिए आज का दिन कुछ भी अच्छा नहीं रहा, जर्मनी की टीम खेल के प्रारंभिक क्षणों से ही जापान की टीम के सामने अपना पहले जैसे खेल वाला प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी और वह पूरी तरह संघर्ष करती नजर आ रही थी, लेकिन जर्मनी की तरफ से पहले हाफ में इनके गुंडोगन ने अपनी टीम को बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई लेकिन कई अहम मौके गंवाने के बाद जर्मनी की टीम को पेनाल्टी कॉर्नर के मिले अहम मौकों को गोल के रूप में तब्दील करने में संघर्ष करती दिखी वहीं यदि जापान की बात करें तो जापान ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए ना सिर्फ जर्मनी की टीम को जोकि कुछ और गोल दागने में कामयाब हो पाती उनको रोकने में पूरी तरह कामयाब रही और अपनी टीम को मैच के सभी मौकों पर पूरी तरह से जर्मनी जैसी टीम को बैकफुट पर लाने में कामयाब रही। जापान ने अंतिम मिनट में स्थापन खिलाड़ी रित्सू को मैदान पर उतारा, जिन्होंने आते ही जापान की टीम में एक नई ऊर्जा की लहर दौड़ गई क्योंकि रिट्ज एक ऐसे युवा फुटबॉल खिलाड़ी है जो कि अपने दम पर किसी भी क्षण गोल करने के लिए जाने जाते हैं उन्होंने ना सिर्फ केवल गोल करके जापान को बराबरी पर एक समय पर लाकर खड़ा कर दिया बल्कि खेल के 10 मिनट बाद ही बुंदेसलिगा क्लब वचन किसानों ने 6 गज की दूरी से एक बेहतरीन दर्शनीय गोल करके जापान की टीम को निर्णायक बढ़त दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l बस फिर क्या था जर्मनी अंतिम क्षणों में गोल दागने के अपने भरसक प्रयासों पर नाकामयाब रही और जापान ने फीफा विश्व कप 2022 में बड़ा उलटफेर करते हुए जर्मनी जैसी टीम को एक के मुकाबले दो गोल करके इस विश्व कप में जीत दर्ज करने वाली दूसरी एशियाई टीम बनी।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद जापान के कोच ने जर्मनी को कुछ इस अंदाज में धन्यवाद दिया: –
जर्मनी और जापान के बीच खेले गए बेहद रोमांचक और दर्शनी मैच में जापान की जीत के बाद जर्मनी की टीम को जापान के कोच हाजी में मोरिया सुने जापान फुटबॉल मैं योगदान और खेल भावना के लिए जर्मनी को धन्यवाद दिया। मोरी आशु का मानना था कि वह मैच हार सकते थे लेकिन उनके खिलाड़ियों को जर्मनी और यूरोप में जो खेलने का मौका मिला उससे टीम को कई फायदे हुए जिसकी वजह से जापान की टीम ने कतर विश्व कप के क्वालीफाई मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके जर्मनी जैसी फुटबॉल विश्व कप की 4 बार की विजेता टीम को हराने में अहम सफलता पाई है। जो कि इस फीफा विश्व कप के आगे आने वाले अन्य महत्वपूर्ण मुकाबलों के लिए जापान की टीम को एक मजबूती प्रदान करेगी और टीम आगे के अन्य मैचों को भी जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी ऐसा जापान के कोच मोरिया सुने का कहना था।