दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में एप्पल का दूसरा स्टोर खुला, ग्राहकों को अब एप्पल के कई प्रोडक्ट खरीदने में होगी आसानी: –

दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में एप्पल का दूसरा स्टोर खुला, ग्राहकों को अब एप्पल के कई प्रोडक्ट खरीदने में होगी आसानी: –देश में मुंबई में एप्पल का पहला स्टोर खुलने के बाद अब दक्षिणी दिल्ली के साकेत में स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में देश का दूसरा एप्पल स्टोर खुल गया है जिससे लाखों एप्पल कस्टमर को कई तरह के नए एप्पल के प्रोडक्ट खरीदने के लिए बेहद आसानी होगी l

दिल्ली में सुबह 10:00 बजे एप्पल के सीईओ टिम कुक की मौजूदगी में हुआ भव्य उद्घाटन: –

 

भारत में देश का दूसरा एप्पल स्टोर देश की राजधानी दिल्ली में साकेत में स्थित सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल में गुरुवार सुबह हजारों लोगों की उपस्थिति में सुबह 10:00 बजते ही इस का भव्य उद्घाटन किया गया जिसमें एप्पल के सीईओ टिम कुक समेत कई दिग्गजों आनी जानी हस्तियां मौजूद थी वही एप्पल ग्राहकों की भी जबरदस्त भीड मॉल में मौजूद थी। देश का सबसे बड़ा दूसरा एप्पल स्टोर दिल्ली राजधानी में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जैसे ही इस का भव्य उद्घाटन हुआ मौके पर मौजूद एप्पल के सीईओ टिम कुक समेत एप्पल के अन्य कर्मचारी जो कि हरी टी-शर्ट और काले पैंट की खास ड्रेस में मौजूद थे, उन्होंने लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया और कई नामी जानी हस्तियों के साथ उन्होंने अपने फोटो भी खिंचवाई। इतना ही नहीं कुछ ग्राहक भावुक होकर इन एप्पल कर्मचारियों से गले भी मिले और उनके पैर छूकर उन्हें नए स्टोर के लिए शुभकामना भी दी।

टीम कुक ने ट्वीट कर कहा ! क्या शानदार स्वागत दिल्ली धन्यवादl

दक्षिणी दिल्ली के साकेत में स्थित सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल में गुरुवार को जब सुबह 10:00 बजे देश के सबसे बड़े एप्पल स्टोर का भव्य उद्घाटन हुआ तो लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट चारों तरफ देखने को मिली वही एक तरफ खड़े एप्पल के सीईओ टीम कुक हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आए। वही टीम कुक ने बाद में ट्वीट कर कहा!क्या शानदार स्वागत दिल्ली धन्यवादl इस कमेंट पर एप्पल ग्राहकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और 7 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार एप्पल कंपनी का स्टोर अब भारत में भी अपनी धूम मचाने के लिए तैयार हैं।

उद्घाटन समारोह में भारत के कई राज्यों के इनामी जानी हस्तियों के साथ-साथ एप्पल ग्राहकों की भी यहां पर इतनी बड़ी संख्या पर मौजूदगी यह दर्शाती है कि आने वाले समय में एप्पल के प्रोडक्ट कितने जानता महत्वपूर्ण और देश के लिए उपयोगी होने वाले हैं क्योंकि अभी तक चीन से इस ब्रांडेड एप्पल के टेबलेट लैपटॉप फोन आदि इंपोर्ट किए जाते थे लेकिन भारत में भी एप्पल का स्टोर खुलने के बाद अब एप्पल के कई प्रोडक्ट को ग्राहक आसानी से खरीद सकेंगे और इसके मैन्युफैक्चरिंग में भी आने वाली कई प्रकार की दिक्कतों को जल्द से जल्द ठीक करके भारत में  Apple एप्पल प्रोडक्ट का प्रोडक्शन भी होना शुरू हो जाएगा।

देश में दिल्ली राजधानी में एप्पल स्टोर खुलने से हरियाणा पंजाब समेत दूसरे राज्यों के लोगों में दिखा भारी जोश और उत्साह: –

 

भारत की दिल के जाने वाली राजधानी दिल्ली में जब से एप्पल स्टोर खुले की खबर लोगों के कानों में पहुंची भारत के पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश दिल्ली , मध्य प्रदेश जैसे प्रमुख राज्यों से एप्पल के हजारों प्रेमी ऐतिहासिक क्षण को अपनी आंखों के सामने देखने के लिए पहले से ही इस मॉल में मौजूद थे जैसे ही गुरुवार को सुबह 10:00 बजे एप्पल स्टोर का भव्य उद्घाटन हुआ उनकी आंखों पर खुशी का एक अलग ही नजारा देखा जा सकता थाl 

 

एप्पल के सीईओ टिम कुक से मिलने के लिए उत्साह में दिखे लोग: –

 

देश में खुल रहे एप्पल स्टोर की खुशी में लोगों ने ना सिर्फ केवल इस खुशी पर एक दूसरे को बधाई दी बल्कि मौके पर मौजूद एप्पल कर्मचारियों और एप्पल के सीईओ टिम कुक को भी धन्यवाद दिया। वहीं दूसरी तरफ एप्पल के सीईओ टिम कुक और एप्पल के अन्य कर्मचारी भी अपने ग्राहकों का इस तरह का हाव भाव देखकर बेहद खुश नजर आए, और उन्होंने आने वाले समय में भारत में एप्पल की नई क्रांति की दिशा में इसको पहला कदम बताते हुए सभी ग्राहकों को का हृदय पूर्वक स्वागत भी किया।

 

Rate this post

Leave a Comment