दिल्ली में जून 2022 तक बन जाएंगे 100 नए EV (Electric Vehicles) चार्जिंग स्टेशन:

 

 

 

 

दिल्ली में जून 2022 तक बन जाएंगे 100 नए EV (Electric Vehicles) चार्जिंग स्टेशन:दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह घोषणा की है कि दिल्ली में जून 2022 तक 100 इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बन जाएंगे, दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार जोरो- शोरो से काम कर रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग संख्या को बढ़ाया जा रहा है l आपको बताते चलें कि पिछले माह में देश में दिखने वाले कुल इलेक्ट्रिक वाहनों में से 10% से ज्यादा हिस्सा दिल्ली का रहा है इसे और बढ़ाने के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने के काम में तेजी लाई जा रही है सरकार ने 1 साल पहले इलेक्ट्रिक वाहन नीति बनाई थी, जिसमें राजधानी दिल्ली में हर 3 किलोमीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना बनाई गई थी और उसकी घोषणा भी की गई थी इस दिशा में निरंतर कार्य चल रहा है।

कार मालिकों को सिर्फ  ₹2 प्रति यूनिट की दर से देना होगा शुल्क:

हाल ही में इस पर जानकारी देते हुए दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येंद्र नाथ जैन ने 100 चार्जिंग स्टेशनों पर कुल 500 चार्जिंग प्वाइंट को लगाने के दिशा निर्देश दिए हैं इसके लिए दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड द्वारा निविदा जारी किया गया था कुल 12 एजेंसियों ने अपनी बोली लगाई थी। सेवा समिति की बोली -3.60 रुपे आई हैl इससे 22 किलो वाट के चार्जिंग स्टेशनों पर Ellectric वाहन मालिकों से मात्र ₹2 प्रति यूनिट की दर से चार्जिंग शुल्क लिया जाएगा वहीं, अन्य राज्यों में इसकी कीमत 10 से ₹15 प्रति यूनिट तय किया गया है।

सरकार ने स्पष्ट रूप से इन सभी चार्जिंग स्टेशन को सार्वजनिक या निजी साझेदारी यानी पीपीपी मॉडल पर बनाने की तैयारी में जोरों शोरों पर है। दिल्ली सरकार संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर जमीन की व्यवस्था कराएगी इसके अलावा ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर दिल्ली सरकार की तरफ से दिया जाएगा अभी चार्जिंग स्टेशन लगाने और उसे चलाने का काम बोली दाता का होगा 27 जून तक यह सभी मैप बनकर तैयार हो जाएंगे और इसे सुचारु रुप से चालू भी कर दिया जाएगा जिससे की आम जनता भी अपनी गाड़ियों की चार्जिंग आसानी से करा सके।

71 मेट्रो स्टेशनों पर बनाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन:

 

 

 

बताते चलें कि जिन 100 चार्जिंग स्टेशन नो पॉइंट्स बनाने का इंफ्रास्ट्रक्चर सामने रखा गया है उनमें से 71 चार्जिंग स्टेशन मेट्रो स्टेशनों पर बनाए जाएंगे। डीडीसी यानी डायलॉग एंड डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष अमित शाह ने स्पष्ट तौर पर यह कहा है कि यह चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए देश में सबसे बड़ी निविदा सरकार की तरफ से जारी की गई है

अभी राजधानी में 400 चार्जिंग पॉइंट उपलब्ध हैं और जल्द ही इनकी संख्या को बढ़ाकर 900 कर दिया जाएगा अभी अधिकांश चार्जिंग स्टेशन नई दिल्ली नगरपालिका यानी एनडीएमसी क्षेत्र में है और आने वाले वक्त में दिल्ली के सभी जिलों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पब्लिक चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध करा दिए जाएंगे जिससे की आम जनता भी अपने वाहनों को आसानी से चार्ज करा सके और दिल्ली जैसे प्रदेश में हो रहे प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।

Rate this post

Leave a Comment