Nag Panchami 2023:-
नाग पंचमी 2023 पर भूल से भी ना करें यह काम, लगेगा महादोष:- नाग पंचमी का त्यौहार संपूर्ण भारतवर्ष में बड़े धूमधाम के साथ श्रावण महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष यानी 2023 में यह नाग पंचमी का पावन त्यौहार 21 अगस्त 2023 दिन सोमवार को पड़ रहा है। इस महत्वपूर्ण नाग पंचमी के पर्व पर लोग नाग देवता की पूजा करते हैं जो की भारतीय सनातन धर्म में युगो युगो से चला आ रहा है पंचमी पर विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र मैं बड़ी धूमधाम के साथ नाग देवता की पूजा की जाती है जिससे लोगों को सर्प डांस सांपों के दोष से पूरी तरह मुक्ति मिल जाती है, मान्यता के अनुसार आज भी यह माना जाता है कि जिन लोगों को सपने में सांप दिखाई देते हैं या फिर उनके ऊपर किसी अन्य प्रकार की बाधा विपत्ति संकट होती है यदि वह नाग पंचमी के दिन पर व्रत पूजा विधि विधान से करते हैं तो उन सभी लोगों को जीवन में सकारात्मक परिवर्तन और जीवन में सुख शांति समृद्धि प्राप्त होती है ।
कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए यह नाग पंचमी का दिन सर्वश्रेष्ठ माना जाता है शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता रही है कि जो लोग नाग पंचमी पर पूजा-अर्चना सही ढंग से नहीं करते या फिर उनको पूजा का विधि विधान ना पता होने पर वह गलत तरीके से पूजा पाठ करते हैं उनको इसका 7 पीढ़ियों तक भोगना पड़ता है इसलिए जिन लोगों को नाग पंचमी का व्रत विधान और पूजा अर्चना करने की सही विधि नहीं पता है उन्हें किसी पंडित या अपने गुरु के सानिध्य में सही तरीके से पूजा व्रत रखना चाहिए। वही सावन का महीना और नाग पंचमी का दिन शुभ मुहूर्त माना जाता है यही वजह है कि इस शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर भूल से भी कुछ ऐसे काम है जिन्हें किसी भी व्यक्ति को भूलकर भी नहीं करना चाहिए नहीं तो उसे सात पीढ़ियों तक का दोष लगता है आइए जानते हैं इन महत्वपूर्ण बातों को जिन्हें हमें नाग पंचमी के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
नाग पंचमी पर कभी ना करें यह काम, वरना लगेगा महादोष:-
सांपों के बिल या घर के पास जमीन की खुदाई नहीं करनी चाहिए:-
नाग पंचमी के दिन विशेष कर सबसे बड़ी ध्यान देने वाली बात यह है कि सांपों के बिल या फिर सांपों के घर जिसे हम ( बेमोर) या फिर सांपों का निवास स्थान के नाम से जानते हैं उनके आसपास कभी भी खुदाई नहीं करनी चाहिए या फिर आप उसके आसपास घर बनाने या पी किसी अन्य काम की वजह से खुदाई करना चाहते हैं तो भूल कर भी इस दिन खुदाई नहीं करनी चाहिए ऐसा करने से जीवन में कठिन से कठिन समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं!
सांपों को मारना नहीं चाहिए:-
वैसे तो पुराणों में भी सांपों को देवतुल्य बताया गया है और यह यथार्ता सत्य भी है कि नागों के देव शेषनाग भी छीर सागर में निवास करते हैं, जोकि विष्णु भगवान के सबसे प्रिय सेवकों में से एक माने जाते हैं ऐसे में इन्हीं के वंशज और आज धरती पर मौजूद सभी प्रकार के सांपों की प्रजाति की उत्पत्ति मानी जाती है इसी यथार्थ सत्य के आधार पर बड़े रूस ऋषि मुनि और ज्ञानी पंडित भी यह हमेशा निर्देशित करते हैं कि हमें अपने जीवन में सांपों को कभी भी चोट नहीं पहुंच आनी चाहिए ना ही सांपों को मारना चाहिए, जो लोग ऐसा करते हैं उनके जीवन में भाई रोग दोष , कल उत्पन्न होता है और वह हमेशा ऐसे आशंकित रहते हैं और उन्हें सपनों में सर्प दस्ते भी दिखाई देते हैं और उन्हें अपने जीवन में कभी भी सुख चैन नहीं मिल पाता है ऐसा इसलिए किसी भी इंसान को भूल कर अपने जीवन में भी नहीं करना चाहिए।
नाग पंचमी के दिन नुकीली वस्तु का सेवन ना करें:-
नाग पंचमी के दिन नुकीली और धारदार वस्तुएं जैसे -सुई , सिलाई कढ़ाई, जैसे कामों से बचना चाहिए वही धारदार तेज धातु से बनी वस्तुओं के प्रयोग करने से बचना चाहिए
नाग देवता की पूजा करते समय उन्हें दूध और अन्य प्रकार के खाद्य पदार्थ ना खिलाएं पिलाएं:-
नाग पंचमी के दिन अक्सर कर लोग नाग देवता के बिल या फिर उनके द्वारा बनाए गए घर जोकि सर्प ग्रह या बेमौर, के नाम से जाने जाते हैं उनके आसपास जाकर कई प्रकार की खाद्य वस्तुएं रख देते हैं, दूध भी शामिल होता है वैसे तो नाग देवता सर्प, दूध को पी लेते हैं लेकिन कई बार यह देखा गया है कि लोग दूध में कुछ अन्य प्रकार की चीजें मिलाकर उन्हें दे देते हैं ऐसे में यह मिलावट वाला दूध उन्हें नुकसान कर सकता है ऐसे में सांपों के लिए दूध या फिर किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ जहर बन सकता है, ऐसे में इस प्रकार की क्रिया करने से बचना चाहिए।
Disclaimer:-
नाग पंचमी का पावन त्यौहार संपूर्ण भारत में बड़ी धूमधाम के साथ इस वर्ष यानी 2023 में 21 जून 2023 को मनाया जाएगा, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आप सभी पूरे हर्षोल्लास के साथ इस नाग पंचमी के पावन पर्व को पूरे श्रद्धा भक्ति के साथ मने आपको बताते चलें कि, यहां पर दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और जानकारी पर आधारित है यहां पर tamatargyan.com किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है किसी भी जानकारियां मान्यता को अमल में लाने से पहले कृपया विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।