बड़ी खुशखबरी,अब बिना इंटरनेट केचलेगा व्हाट्सएप(Whatsaap):-

 

बड़ी खुशखबरी,अब बिना इंटरनेट केचलेगा व्हाट्सएप(Whatsaap):-WhatsApp यूजर्स के लिए एक बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है ,और यह खबर पूरी तरह से व्हाट्सएप यूजर्स के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है, क्योंकि दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले साधारण वर्ग का किसान एक आम नागरिक गरीब व्यक्ति भी अब व्हाट्सएप मैसेज भेजने के लिए उसको इंटरनेट का होना अनिवार्य नहीं होगा।

बड़ी खुशखबरी,अब बिना इंटरनेट केचलेगा व्हाट्सएप(Whatsaap):-

 जैसे ही यह जानकारी लोगों को मिली लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और इस New फीचर्स को Activate ( एक्टिवेट) करने के लिए लोगों में होड़ लग गई। 

WhatsApp पर इस नए फीचर्स के आ जाने से अब लोग अपने व्हाट्सएप मैसेजेस को बिना इंटरनेट डाटा पैक के भी आसानी से अपने दोस्तों , सगे संबंधियों, को आसानी से एक दूसरे के व्हाट्सएप पर भेज सकेंगे, आपको बताते चलें कि हाल ही में व्हाट्सएप ने प्रोक्सी सपोर्ट फीचर लॉन्च किया है जो कि  वालेंटियर या फ़िर किसी संगठन के सरवर के माध्यम से भी यूज़र कनेक्ट हो सकते हैं, इस प्रकार के महत्वपूर्ण फीचर को व्हाट्सएप में जोड़ कर WhatsAp ने मैसेजिंग की दुनिया में बहुत बड़ी क्रांति ला दी है जो कि आने वाले समय में अन्य बड़े-बड़े मैसेजिंग एप और मैसेजिंग सॉफ्टवेयर को भी पीछे छोड़ने में सफल हो सकती है। 

https://www.youtube.com/watch?v=6Mgxv9rL_LA

आपको बताते चलें कि दुनिया भर में व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या मिलियंस में है जोकि इस तरह के लेटेस्ट अपडेटेड फीचर के साथ यदि इसमें यूजर्स को ध्यान में रखते ही महत्वपूर्ण फीचर्स को इस तरह यदि जोड़ा जाता है तो यह अपने आप में किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के  Success होने के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प साबित बन सकता है।

प्रोक्सी सर्वर से कैसे जुड़े ?

अपने एंड्रॉयड फोन में इंटरनेट बंद होने पर यूजर्स अपने व्हाट्सप्प फीचर पर नया प्रोक्सी सपोर्ट फीचर्स से जुड़ने के लिए इंटरनेट एक्सेस करने वाले किसी भी व्यक्ति से मदद ले सकते हैं।

कोई भी व्हाट्सएप यूजर किसी ऐसे विकल्प स्रोत की खोज कर सकता है, जिसने इंटरनेट मीडिया से प्रोक्सी सपोर्ट फीचर को तैयार कर लिया हो।

अपने व्हाट्सएप पर प्रोक्सी सपोर्ट फीचर को कैसे एक्टिवेट करें?

How to enable Proxy support feature in Whatsaap:-

  • अपने व्हाट्सएप पर प्रोक्सी सपोर्ट फीचर को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप एप वर्जन को अपडेट करना होगा।
  • अब अपने व्हाट्सएप चैट टाइप पर मोर ऑप्शन सेटिंग पर जाएं
  • व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर स्टोरेज एंड डाटा प्रोक्सी ऑप्शन पर जाएं
  • अब यहां पर प्रोक्सी को टाइप करें और आगे बढ़ें
  • अब आप अपने प्रोक्सी ऑप्शन को सेट करें यहां पर आप अपने प्रोक्सी एड्रेस Enter करके Save पर क्लिक करें।
  • इन सभी सेटिंग्स को करने के बाद आप अपने

व्हाट्सएप Whatsaap कनेक्शन को चेक करें, यहां पर आपको प्रोक्सी सपोर्ट फीचर अब ON हो जाएगा और आप अपने संदेश किसी को भी बिना इंटरनेट Internet के भेज और प्राप्त कर पाएंगे। 

Rate this post

Leave a Comment