भारत में लॉन्च हुआ सबसे हल्का प्लास्टिक और कार्बन फाइबर से बना कभी भी ब्लास्ट ना होने वाला घरेलू एलपीजी LPG सिलेंडर ! जिसे आप अपनी एक उंगली से भी उठा सकते हैं:-

भारत में लॉन्च हुआ सबसे हल्का प्लास्टिक और कार्बन फाइबर से बना कभी भी ब्लास्ट ना होने वाला घरेलू एलपीजी LPG सिलेंडर ! जिसे आप अपनी एक उंगली से भी उठा सकते हैं:-

भारत में वर्तमान समय में कई प्रकार की नई खोज और नए आविष्कार किये  जा रहे हैं जो की आने वाले समय में कई प्रकार की गंभीर और बड़ी समस्याओं को पूरी तरह से खत्म करके मानव जीवन के दैनिक जीवन में आने वाली हर एक समस्या को पल भर में में सॉल्व कर देगी । घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर जो की आमतौर पर भारी भरकम वजन के साथ आते हैं जिनका वजन खाली रहने पर भी लगभग 15 किलो के आसपास रहता है और इनको पूरी तरह से रिफिल करने पर इनका वजन 29 किलो के आसपास तक हो जाता है जो कि एक जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने में कई प्रकार की दिक्कतों के साथ आए दिन इन सिलेंडरों में आग लगने जैसी समस्याओं के चलते एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट होने से जनधन की हानि होती है ।  क्योंकि यह एलपीजी सिलेंडर वर्तमान समय में जो चल रहे हैं यह स्टील धातु से बनाए जाते हैं जिसकी वजह से इनका वजन भारी होने के साथ-साथ कभी इनमें आग लगने पर विस्फोट होने जैसी समस्या का खतरा बना रहता है लेकिन हाल ही में IOCL आइओसीएल यानी (Indian Oil Corporation Ltd) कंपनी की तरफ से मार्केट में कार्बन फाइबर धातु से बने ब्लास्ट प्रूफ (Blast Proof) सिलेंडर को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है ।

घरेलू सिलेंडर के मुकाबले यह कार्बन फाइबर धातु से बने सिलेंडर 60 से 70% हल्के होंगे  :

भारतीय एलपीजी LPG  घरेलू और कामर्शियल सिलेंडरों में अब आपको कई बेहतरीन एडवांस और सेफ्टी फीचर मिलने जा रहे हैं क्योंकि हाल ही में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी की तरफ से मार्केट में कार्बन फाइबर धातु से बने ब्लास्ट प्रूफ बेहद हल्के सिलेंडर कंपनी की तरफ से लांच कर दिए गए हैं यह घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर वर्तमान समय में चल रहे स्टील धातु से बने सिलेंडरों के मुकाबले 60 से 70% हल्के होंगे वहीं सेफ्टी परपस से यह आने वाले बेहद हल्के कार्बन फाइबर धात से बने ब्लास्ट प्रूफ सिलेंडर का वजन मात्र 2  से 4 किलो के बीच में रहेगा जिससे कि  कोई भी इन सिलेंडर को आसानी से खाली होने पर अपनी उंगलियों से भी उठा सकता है जिससे कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कार्बन फाइबर धातु से बने बेहद मजबूत उच्च क्वालिटी के सिलेंडर कितने हल्के हैं ।

घर की ग्रहणी भी आसानी से इन्हें एक जगह से उठाकर दूसरी जगह पर अपनी किचन में रख सकेंगी :-

वहीं कई बार इनका टेस्ट और परीक्षण करके इस बात को भी यह कार्बन फाइबर और प्लास्टिक धात के मिश्रण से बने बेहद मजबूत सिलेंडर इतनी ज्यादा अच्छी क्वालिटी के हैं कि इन्हें कई निरीक्षण और परीक्षण जांच में पूरी तरह से पास होने के बाद ही इन्हें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन कंपनी और भारत सरकार की तरफ से इन्हें मार्केट में लॉन्च करने की मंजूरी दी गई है जो की आने वाले समय में स्टील सिलेंडरों की जगह लेने वाले हैं इससे न सिर्फ केवल ट्रांसपोर्टेशन एक जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने में सहूलियत होगी बल्कि इसे कोई भी ग्रहणी भी आसानी से अपने किचन में एक स्थान से दूसरे स्थान में इसे आसानी से एडजस्ट कर पाएंगी ।

India launched Blast proof New LPG GAS Cylinder

 

मार्केट में हो रही है इन न्यू कार्बन फाइबर ब्लास्ट प्रूफ बेहद हल्के सिलेंडरों की भारी डिमांड:-

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी की तरफ से लांच किए गए इन नई नवेली न्यू कार्बन फाइबर ब्लास्ट प्रूफ बियर हल्के और उच्च क्वालिटी के सिलेंडरों की डिमांड उनकी खूबियों और इनमें कभी ना ब्लास्ट होने जैसे बेहतरीन फीचर के कारण मार्केट में अब तक 10 से 20 लाख लोग इन सिलेंडरों को खरीदने के लिए ऑर्डर दे चुके हैं वहीं कई लोग तो इन ब्लास्ट प्रूफ बेहद हल्के सिलेंडर रूम को अपने घरों में Use उपयोग  भी कर रहे हैं, वही इन प्लास्टिक और कार्बन फाइबर से बने सिलेंडर ऑन को कमर्शियल उसे के लिए भी पूरी तरह से मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है वही जो लोग उनके छोटे मॉडल यानी 2 किलोग्राम से लेकर 5 किलोग्राम तक के छोटे सिलेंडरों को परचेस करना चाहते हैं उसके लिए भी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ से इस प्रकार के छोटे घरेलू सिलेंडरों को भी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है जिससे कि लोग वर्तमान समय में इनका फायदा उठा रहे हैं |

गैस चोरी की 0% संभावना के लिए इस कार्बन फाइबर सिलेंडर में आपको ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले मॉनिटर फीचर भी दिया गया है:-

New GAS Cylinder  Launched

भारत में लॉन्च हुए ब्लास्ट प्रूफ बेहद हल्के क्वालिटी के सिलेंडरों को कई मानकों के आधार पर इन्हें एडवांस मॉडल और बेहतरीन टेक्नोलॉजी के आधार पर इन्हें डिजाइन किया गया है जिसमें आपको गैस चोरी होने की 0% इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी की तरफ से दी जाती है क्योंकि इस नई नवेली कार्बन फाइबर सिलेंडर में आपको गैस का पता लगाने के लिए इसमें इसके बाहरी लेयर में ट्रांसपेरेंट गैस डिस्प्ले मॉनिटर गेज दिए गए हैं जो की आपको इसमें दिए गए गैस लेवल के आधार पर गैस चेक करने के लिए इसमें आपको कम रोशनी में सिलेंडर के अंदर भरी हुई गैस आसानी से दिख जाती है जिससे कि आप हंड्रेड परसेंट सही गैस का अंदाजा लगा सकते हैं कि आपकी गैस पूरी तरह से रिफिल हंड्रेड परसेंट हुई है या फिर सिलेंडर में काम गैस भरी गई है या फिर गैस चोरी की गई है । इस तरह के एडवांस फीचर की वजह से इस हंड्रेड परसेंट ब्लास्ट प्रूफ नए कार्बन फाइबर सिलेंडर के आ जाने से अब बार-बार गैस चोरी होने की समस्या से पूरी तरह से लोगों को मिल जाएगा जिससे कि गैस को वजन करने का झंझट ही पूरी तरह से खत्म हो जाएगा ।

 

ब्लास्ट प्रूफ कार्बन फाइबर से बने नये नवेले सिलेंडरों की कीमत/Cost :-

वर्तमान समय में जो घरेलू एलपीजी सिलेंडर आ रहे हैं उनकी ऑस्टिन कीमत एक सिलेंडर के लिए जहां आपको ₹2200 के आसपास पड़ता है तो वहीं यदि इन नए ब्लास्ट प्रूफ कार्बन फाइबर से बने बेहद हल्के सिलेंडरों की कीमत की बात करें तो इसके लिए आपको पहले डिपॉजिट के आधार पर लगभग ₹800 ज्यादा खर्च करने पढ़ेंगे, इस आधार पर इन नए कार्बन फाइबर धातु से बने न्यू  टेक्नोलॉजी पर आधारित बेहद हल्के सिलेंडरों की कीमत लगभग आपको ₹3000 पढ़ने वाला है, लेकिन इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी की तरफ से लोगों को दी जा रही बेस्ट सेफ्टी फीचर के आधार पर पढ़ने वाला अतिरिक्त ₹800 हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम से भी बढ़कर लोगों को सेफ्टी प्रदान करेगा ऐसा विशेषज्ञों और एक्सपर्ट का मानना है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment