यदि आपके भी बाल  हो रहे हैं सफेद (White Hair), तो अपनाएं ये खास 100% उपयोगी घरेलू उपचार,बाल बनेंगे घने काले और जड़ से मजबूत:-

यदि आपके भी बाल हो रहे हैं सफेद (White Hair), तो अपनाएं ये खास 100% उपयोगी घरेलू उपचार,बाल बनेंगे घने काले और जड़ से मजबूत:-आजकल युवाओं की सबसे सबसे बड़ी समस्या बालों का कम उम्र में सफेद होना है। चाहे छोटी उम्र के बालक  या फिर यंग लड़के लड़कियां आजकल बिजी लाइफ स्टाइल और अनहेल्दी फूड हैबिट्स के कारण, वा कई प्रकार के कॉस्मेटिक नई किस्म के तेलों के उपयोग से बहुत ही कम उम्र में बाल सफेद  होने जैसी  गंभीर समस्या से सभी लोग परेशान हैं।

बच्चों और युवाओं में बालों का प्रारंभिक अवस्था में सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें से सबसे पहला कारण कई तरह के केमिकल युक्त मार्केट में आने वाले हेयर ऑयल को अपने डेली लाइफ का हिस्सा बनाने के कारण भी ऐसा हो रहा है, इसके अलावा खाद्य पदार्थों में कई प्रकार के केमिकल, हानिकारक कीटनाशक दवाओं का उपयोग, इसके अलावा आसपास मौजूद पोलूशन, और बालों को कलर करने के लिए यूज किए जाने वाले कई प्रकार के क्रीम ऑयल की वजह से भी बालों का कम उम्र में ही सफेद होना सबसे प्रमुख कारण है l

कारण चाहे जो भी हो यदि हम अपने बालों को दोबारा से घने और काले लुक में देखना चाहते हैं तो आज भी इन कुछ महत्वपूर्ण  घरेलू नुक्सा को अपनाकर आप अपने बालों को जड़ से मजबूत और घने काले फिर से बना सकते हैं।

 

कनेर की पत्तियां और गरी ( coconut) का Oil:-

जी हां,  कनेर की पत्तियां और कोकोनट ऑयल से आप अपने बालों को बेहद घने और काजल की तरह काले बना सकते है, इस नेचुरल तरीके को उपयोग करने के बाद आपके बाल हमेशा के लिए जड़ से  मजबूत और बिल्कुल काले हो जाएंगे, इसके लिए सबसे पहले आप अपने आसपास यदि कनेर का पेड़ है तो आप उसकी मुट्ठी भर पर पत्तियां तोड़ ले और इन पत्तियों को पानी से अच्छी तरह साफ करके, थोड़े समय के लिए रख दें जब पत्तियों से पानी पूरी तरह सूख जाए तो इन पत्तियों को 50 ग्राम कोकोनट ऑयल जो कि आपको किसी भी मेडिकल स्टोर से छोटी डिब्बी 40 से ₹50 के आसपास आ जाएगी ,

उसको एक बर्तन में हल्की आंच में गर्म कर ले और इन मुट्ठी भर कनेर की पत्तियों को इस coconut oil  में तब तक गर्म करें जब तक इन पत्तियों का रंग काला ना पड़ जाए। इसके बाद इन पत्तियों को तेल के ठंडे होने के बाद एक छोटी सी सी में भरकर रख लें और अपने बालों की जड़ में रोज  सुबह और शाम लगाएं, हफ्ते भर में ही आप अपने बालों को सफेद रंग से काले रंग में परिवर्तित नजर आने लगेंगे। इस तेल को किसी भी उम्र का कोई भी स्त्री, पुरुष लगा सकता है इसका शरीर या बालों पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं पड़ता है यह एक सदियों से उपयोग में लाई जाने वाली सबसे अच्छी और सरल विधि है जिसका उपयोग करके आप अपने बालों को हमेशा के लिए घने और काले बना सकते हैं।

सावधानी:-

कनेर की पत्तियां विषैली होती हैं, लेकिन इनको तेल में गर्म करने के बाद इनका सारा विष खत्म हो जाता है, लेकिन फिर भी सावधानी के तौर पर आप कोकोनट ऑयल के साथ इनको गर्म करने के बाद इसका एक्सटर्नल यानी बाहरी त्वचा पर ही उपयोग करें इसका उपयोग किसी भी प्रकार के घाव या जली हुई त्वचा या किसी कटे  हुए किसी भी अंग पर ना करें जिससे कि किसी भी प्रकार का कोई भी हानिकारक दुष्प्रभाव  आप पर ना पड़े, इस बात का विशेष ध्यान रखें।

आम की हरी पत्तियों से सफेद बालों को हमेशा के लिए करें डार्क काले रंग में नेचुरली परिवर्तित:-

 

आम की पत्तियां दिखने में साधारण लेकिन काम इसके इतने ज्यादा महत्वपूर्ण और परिणामों में इतने बेहतर है कि इसको आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा, हाल ही में हुए एक वैज्ञानिक अध्ययन में यह पाया गया है कि आम की पत्तियों में फिनोल नाम की एक एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कि हमारे बालों को पकने से बचाने में अपनी बेहद अहम भूमिका निभाता है यह किसी भी उम्र के लोगों के बालों को जड़ से घने काले और मजबूत बनाने में बेहद लाभदायक होता है।

इसके अलावा आम की पत्तियों में कई प्रकार के वन पाए जाते हैं जो कि हमारे बालों के लिए बेहद कीमती और किसी खजाने से कम नहीं है क्योंकि आम की पत्तियों में कई प्रकार की विटामिंस जैसे विटामिन-A ए विटामिन-B बी, विटामिन- C सी, मैग्नीशियम , पोटेशियम और  कॉपर जैसे महत्वपूर्ण तत्व पाए जाते हैं जो कि हमारे बालों को प्राकृतिक तरीके से जड़ से मजबूत करके घने काले रंग में परिवर्तित करने में अपनी बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं।

यूज No 1-

आम की पत्तियों के साथ कुछ आप अमरूद की पत्तियों को ले ले और इन पत्तियों को सबसे पहले साफ पानी से अच्छी तरह धो लें, इसके बाद इन पत्तियों को एक भगोड़े में रखकर लगभग आधे घंटे तक अच्छी तरह से उबालने जब पत्तियों का रस पूरी तरह से जुड़ जाए और पानी हल्के ब्राउन कलर का हो जाए तब आप इस पानी को एक बर्तन या जार में छान ले इसके बाद इस पानी को पूरी तरह से ठंडा होने के बाद रोज प्रतिदिन अपने बालों की जड़ों पर इस पानी को लगाएं, मात्र 1 सप्ताह के अंदर ही आपको अपने सर के सफेद बाल पूरी तरह से काले हो जाएंगे ,और सिर में होने वाली डैंड्रफ (रूसी)  भी पूरी तरह गायब हो जाएगी और आपके बाल घने-काले और चमकीले बन जाएंगे।

यूज No 2-

आम की पुरानी डार्क हरी पत्तियों को तोड़ ले और इनको अच्छी तरह से पानी से साफ कर लें इसके बाद आप इन पत्तियों को अच्छी तरह पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें और इस पेस्ट को अब आप अपने सर के बालों की जड़ों पर अच्छी तरह से लगा ले, इस पेस्ट को लगाने के बाद आप इसको लगभग आधे घंटे तक सर पर लगे रहने दें इसके बाद आप साफ पानी से अच्छी तरह अपने बालों को धो लें इस प्रोसेस को आप रेगुलर दोहराएं यदि आप ऐसा करते हैं तो आप कुछ ही दिनों में पाएंगे कि आपके बाल पहले से ज्यादा मजबूत घने काले और लंबे नजर आएंगे।

डिस्क्लेमर Disclaimer:- यदि आप को दी जा रही जानकारी आपके जीवन में कुछ नया मॉडल आती है तो आप कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर साझा करें यहां पर दी गई जानकारी केवल घरेलू नुक्से और सामान्य जानकारियां पर आधारित है इसे अपनाने से पहले चिकित्सक या अपने एक्सपर्ट डॉक्टर की सलाह जरूर ले ले, यह जानकारी केवल ज्ञान मात्र के लिए है l

Rate this post

Leave a Comment